रॉयल एनफील्ड क्लासिक को बर्बाद करने के लिए बजाज कंपनी ने लॉन्च की नई Bajaj Pulsar Ns 400 तगड़ी लुक के साथ देगी झन्नाटेदार माइलेज 

Bajaj Pulsar Ns 400 :- विश्व की मानी जानी कंपनी बजाज ने अभी हाल फिलहाल में अपनी नई Bajaj Pulsar Ns 4000 को लॉन्च कर दिया है इस नई मोटरसाइकिल के लांच होने से रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 ,मीटीओर 350 ,हिमालयन 650 तथा टीवीएस कंपनी की अपाचे

आरआर 310 के लिए खतरे की घड़ी आ गई है क्योंकि जिस प्राइस सेगमेंट में यह शानदार Bajaj Pulsar Ns 400 को लांच किया गया है आज तक इस कीमत में सिर्फ 150 से 200 सीसी की बाइक है बाजार में मिलती थी लेकिन बजाज कंपनी ने काफी काम दाम मे यह कर दिखाया है | पढे पूरी खबर

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

Bajaj Pulsar Ns 400 Price 

रेसिंग के दीवानों के लिए अब तक बजाज कंपनी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक को लगातार लॉन्च किया हैं बजाज कंपनी की पल्सर सेगमेंट बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई हैं क्योंकि इनका धांसू लुक तथा लो बजट हर किसी को अपनी तरफ

आकर्षित कर देता है आपको बता दें की नई Bajaj Pulsar Ns 400 की एक्स शोरूम कीमत 1,83,540 रुपये रखी गई है। यहीं पर दिल्ली जैसे शहर में यह बजाज पल्सर एनएस 400 ऑन रोड 2,10,000 के आसपास पड़ता है। जहां पर आज के समय में

यामाहा की R15 बाइक 2,25,000 तथा रॉयल एनफील्ड की बुलेट तकरीबन 3 लाख तक की पहुंच जा रही है जो कि महज 350 सीसी है वहीं पर बजाज कंपनी ने 400 सीसी सेगमेंट में अपनी इस शानदार बाइक को लॉन्च करके मानो इतिहास ही रच दिया है। 

Bajaj Pulsar Ns 400 Engine 

नई Bajaj Pulsar Ns 400 में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो की सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है आपको बता दें 8800 आरपीएम पर 40 एचपी की पावर यह मोटरसाइकिल जनरेट करती है तथा मात्र 6500 आरपीएम पर 35 एनएम की तगड़ी टॉर्क भी जनरेट करती है

दोस्तों यह नई Bajaj Pulsar Ns 400 6 गियर के साथ आती है जो की अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन है इसी के साथ यह नया इंजन bs6 पर आधारित है तथा फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है इसी के साथ इसमें स्लिपर क्लच भी दिया हुआ है जिससे यह बजाज पल्सर 400 की राइड क्वालिटी और भी तगड़ी हो जाती है।

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

Bajaj Pulsar Ns400 Features 

दोस्तों इस Bajaj Pulsar Ns400 में आपको फर्स्ट इन सेगमेंट फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर ,ऑडोमीटर सब कुछ आपको फुली डिजिटल देखने को मिलता है इसी के साथ इसमें एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं तथा एलइडी हेडलैंप के साथ एलईडी

टेल लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है दोस्तों इसके डिस्प्ले पर बहुत सारी जानकारी आप देख सकते हैं जैसे की डिस्टेंस टू एम्टी तथा कौन सी गेयर मे गाड़ी चल रही है एबीएस की लाइट क्लॉक बहुत कुछ दिया गया है दोस्तों।

Bajaj Pulsar Ns400 Shocker & Suspension 

दोस्तों अब चुकी कंपनी ने 400 सीसी की यह भारी भरकम बाइक बनाई है तो आपको इसके शौकर सस्पेंशन तथा फ्रेम के बारे में भी जान लेना चाहिए जिस पर यह नई Bajaj Pulsar Ns 400 बेस्ड है आपको बता दें कि आगे की तरफ USD फोर्क

सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है तथा पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है बात करें इसके चेसिस की मतलब (फ्रेम) की तो पेरिमीटर टाइप के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इस नए Bajaj Pulsar Ns 400 मे |

Bajaj Pulsar Ns400 Colour 

दोस्तों यह नई Bajaj Pulsar Ns 400 का सबसे आकर्षक कलर है वह पीला रंग है दोस्तों यह पीला और सफेद के कांबिनेशन में आता है तथा लाल सफेद के कांबिनेशन में आता है इसी के साथ कंपनी ने नीले रंग और सफेद रंग के कांबिनेशन को भी दिया है तथा दबंग लोगों के लिए ऑल ब्लैक मतलब पूरा काला रंग भी दिया गया है। 

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

Bajaj Pulsar Ns400 Tyre & Break 

दोस्तों इस भारी भरकम Bajaj Pulsar Ns 400 में डुएल चैनल ABS का इस्तेमाल किया गया है जो की डुएल डिस्क ब्रेक के साथ आता है जिससे इसकी सुरक्षा में चारचाँद लग जाते हैं बात करें अगर आगे वाली डिस्क ब्रेक की तो वह 320mm का है

तथा पीछे 230mm का डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है अब इसी के साथ आपको टायर के बारे में भी जान लेना चाहिए दोस्तों इस नए Bajaj Pulsar Ns 400 में 17 इंच के टायर आगे तथा पीछे इस्तेमाल किए गए हैं एलॉय व्हील के साथ

अगर टायर साइज की बात की जाए तो 110/70 R17 की टायर साइज आगे की तरफ मिलती है तथा 150/60 R17 की टायर साइज पीछे की तरफ मिलती है जो कि इसके लुक को और एनहांस कर देती है।

Leave a Comment