Bajaj Pulsar Ns400 :-Yamaha और Kawasaki की रुलाएगी खून के आंसू New Bajaj Pulsar Ns400z

Bajaj Pulsar 400 :- भारत की दिग्गज कंपनी बजाज ने मार्केट में अब तक की सबसे तगड़ी तथा फास्टेस्ट बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है आपको बता दें कि अभी तक बजाज कंपनी की तरफ से सबसे महंगी बाइक बजाज की डोमिनार थी लेकिन अभी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने अपनी Bajaj Pulsar Ns400 को भारत में लॉन्च करके कई सारे कंपनियों की खटिया खड़ी कर दी है।

Bajaj Pulsar Ns400

Bajaj Pulsar Ns Price 

दोस्तों नई Bajaj Pulsar Ns400 में कंपनी ने कई सारे फीचर्स भी दिए हैं इसी के साथ यह बाइक काफी अपग्रेड फीचर्स के साथ आती है इसीलिए इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,50,000 रुपए रखी गई है जो कि ऑन रोड आने पर तकरीबन यह मोटरसाइकिल आपको 2,35,000 के आसपास पड़ सकती है दोस्तों इसकी सटीक कीमत की जानकारी के लिए आप अपने

नजदीकी बजाज शोरूम पर एक बार कांटेक्ट जरुर करें। आपको यह भी बता दें जब कोई कंपनी अपना कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो उसका प्राइस कम रहता है इसी तरह से बजाज कंपनी ने भी इसे अपने सबसे ज्यादा लुभाने प्राइस पर लॉन्च किया है आने वाले समय में इस मोटरसाइकिल का दाम तकरीबन ढाई लाख रुपए से लेकर 3 लाख 45 हजार तक भी हो सकता है। 

Bajaj Pulsar Ns400 Features 

सबसे पहले तो इस नई Bajaj Pulsar Ns400 मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन फीचर्स भी दिया गया है। दोस्तों बात करे इस नए Bajaj Pulsar Ns400 की फीचर की तो पहले आपको थोड़ा सा इसके लुक को भी जान लेना चाहिए आपको बता दें कि इसकी लुक वैसे तो Bajaj Pulsar Ns200 से मिलता जुलता बनाया गया है। लेकिन इस मोटरसाइकिल को और

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

भी ज्यादा स्पोर्टी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है आपको बता दें की इस Bajaj Pulsar Ns400 मोटरसाइकिल में आपको एलइडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दिया गया है इसी के साथ इसमें एबीएस भी दिए गए हैं सुरक्षा के लिए इसी के साथ फ्रंट में आपको फोर्क सस्पेंशन तथा इसके फ्यूल टैंक पर कुछ स्टीकरिंग की गई है इसी के साथ इसका रियर व्यू मिरर काफी बेहतरीन देखने में

लगता है। जो की एक अच्छी खासी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। दोस्तों इसी के साथ इसमें एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं आपको बता दें इस एलइडी डिस्प्ले में नेविगेशन भी देखा जा सकता है तथा इसमें लेवल 3 का ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है इसी के साथ यह मोटरसाइकिल चार राइडिंग मोड के साथ आती है दोस्तों इसमें रैन मोड ,मॅड मोड तथा सपोर्ट

मोड इसी के साथ ऑफ रोड मोड भी दिए गए हैं जो कि इस सेगमेंट की तथा इस प्राइस रेंज में किसी भी बाइक में नहीं दिया जाता है और इन्हीं कुछ वजह से Bajaj Pulsar Ns400 बन जाती है अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल।

Pulsar Ns 400 Engine 

दोस्तों इसमें फीचर्स तो बहुत दे दिए गए हैं लेकिन आपको बता दूं कि यह कोई नया इंजन नहीं है बल्कि बजाज कंपनी ने इस इंजन को सबसे पहले अपनी ही Dominor 400 में भी ट्राई और टेस्ट कर चुकी है यह इंजन 35 nm का टॉर्क के साथ 40 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है साथ में इस इंजन के साथ नई Bajaj Pulsar Ns400 167 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं को

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

चीरती हुई अपने सेगमेंट से सबसे आगे निकल जाती है कंपनी ने इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि इस मोटरसाइकिल को और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में काफी मदद करता है इसी के साथ इसमें ओन्ली वन इन सेगमेंट स्लिप एसिस्ट क्लच का फीचर्स भी दिया गया है। 

Bajaj Pulsar Ns 400 Compititor 

दोस्तों आपको बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में नई Bajaj Pulsar Ns400 की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 से है और जावा कंपनी की मोटरसाइकिल से है इसी के साथ रॉयल एनफील्ड के हिमालयन मोटरसाइकिल से भी इसका कंपटीशन देखा जा रहा है।

Bajaj Pulsar Ns400
Bajaj Pulsar Ns400

Bajaj Pulsar 400 Mileage

दोस्तों मोटरसाइकिल कोई भी सस्ती हो या फिर महंगी लेकिन हर कोई माइलिज के बारे मे जरूर सोचता है | ऐसे मे आपको नए Bajaj Pulsar 400 की माइलिज के बारे मे भी आपको जान लेना चाइए | आपको बात दे की इस नई Bajaj Pulsar 400 मे जो इंजन इस्तेमाल किया गया है वो कोई नया इंजन नहीं है | वह इंजन बजाज कंपनी ने पहले ही अपनी बाइक Dominor 400 मे

इस्तेमाल किया था और यही इंजन कंपनी ने अपने इस नए Bajaj Pulsar 400 मे भी लगाया है जो की तकरीबन 31 की माइलिज निकलता है | अगर मोटरसाइकिल को आराम से चलाया जाए तो अगर इस मोटरसाइकिल को तेज स्पीड पे भगाया जाएगा तो यह मात्र 17 का माइलिज ही निकाल पाएगी |

FAQ.

Q. Bajaj Pulsar Ns400 की माइलिज कितनी है ?

A. नए Bajaj Pulsar Ns400 मे आपको 31 की माइलिज देखने को मिलेगी

Q. नए Bajaj Pulsar Ns400 की कीमत कितनी है ?

A. नए Pulsar Ns400 की ऑन रोड कीमत दिल्ली मे 1,95,000 रुपये रखी गई है

1 thought on “Bajaj Pulsar Ns400 :-Yamaha और Kawasaki की रुलाएगी खून के आंसू New Bajaj Pulsar Ns400z”

Leave a Comment