Best Bike Under 2 Lakh :- आज की युवा पीढ़ी सिर्फ ऐसी मोटरसाइकिल की तरफ जाना चाहती है जो पलक झपकते हवाओं को छूने की ताकत रखती हो तथा कम कीमत में एक अच्छी खासी लुक भी प्रदान करे।
हालांकि भारतीय दो पहिया बाजार में कई सारी ऐसी मोटरसाइकिल है जो की मात्र 2 लाख रूपए की कीमत में देखने को मिलती हैं तथा उनकी रफ्तार ऐसी है कि यह बाइक किसी भी 20 लाख वाली मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। तो आईए जानते हैं कुछ ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में।

Yamaha R15 V4 (Best Bike Under 2 Lakh)
यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसने युवाओं के दिलों पर राज किया है Yamaha R15 V4 युवा वर्ग के लिए सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल मानी जाती है जिसमें काफी अच्छी राइड क्वालिटी भी मिल जाती है तथा काफी बेहतरीन लुक भी देखने को मिल जाती है। यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली R15 में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जिसकी अधिकतम क्षमता 18.4 Ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 14.2 न्यूटन मीटर का है
इस मोटरसाइकिल में 11 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। एलईडी हेडलाइट डिजिटल डिस्पले जैसे कई सारे हाईटेक फीचर भी देखने को मिल जाते हैं तथा यह मोटरसाइकिल हाईवे पर 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी आराम से निकाल देती है। Yamaha R15 V4 मात्र 1,82,300 रूपए के एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिल जाती है। इसीलिए हमने बेस्ट बाइक अंडर 2 लाख की श्रेणी में यामाहा R15 को सबसे ऊपर रखा है।
Pulsar Ns 400Z
बजाज कंपनी की पल्सर सीरीज मोटरसाइकिल अपने तगड़े परफॉर्मेंस तथा धांसू लुक के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसी कड़ी को और भी आगे बढ़ते हुए बजाज कंपनी ने अभी हाल फिलहाल में अपने नए Pulsar Ns 400Z को भारतीय दो पहिया बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई बजाज पल्सर एनएस 400 में 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड 373 सीसी का इंजन दिया गया है इस इंजन की अधिकतम शक्ति 40 Ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 35 न्यूटन मीटर का दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से इस मोटरसाइकिल में डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं तथा 12 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ इस मोटरसाइकिल को लांच किया गया है। नई बजाज पल्सर एनएस 400 की एक्स शोरूम कीमत 1,84,998 रुपए रखी गई है यह मोटरसाइकिल तकरीबन 2 लाख 25 हजार रुपए की ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। नई बजाज पल्सर एनएस 400 तकरीबन 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
Hero Karizma XMR
आज के दो दशक पहले हीरो होंडा कंपनी की सबसे मशहूर बाइक करिज्मा हुआ करती थी। इसका भड़कीला फ्रंट प्रोफाइल तथा धांसू लुक पहले ही नजर में किसी को भी अपना दीवाना बना सकता था। लेकिन समय के हिसाब से यह मोटरसाइकिल काफी महंगी हुआ करती थी जहां आम आदमी की पसंद की मोटरसाइकिल है मात्र 50,000 रूपए में देखने को मिल जाती थी वहीं Hero Karizma XMR तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के आसपास की मिलती थी।
सन 2013 के मध्य में हीरो होंडा कंपनी अलग-अलग हो गई जिससे यह मोटरसाइकिल हीरो मोटर कॉर्प के अंडर में आ गई आपको बता दें हीरो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को काफी जांच पड़ताल करने के बाद लांच किया है। यह मोटरसाइकिल तकरीबन 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है।
नए Hero Karizma XMR में 210 सीसी का भारी भरकम इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम शक्ति 25.5 Ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 20.4 न्यूटन मीटर का है। यह मोटरसाइकिल 163 किलोग्राम वजन के साथ लॉन्च की गई है। यदि आप बजट के साथ साथ सस्ती स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं तो आप नई करिज्मा जेडएमआर की तरफ जा सकते हैं।