Honda CB 350 :- कंपनी ने बहुत रॉयल और क्लासिक लुक दिया है वैसे तो इसकी सीधी टक्कर पे Royal Enfield की बुलेट है लेकिन जब से है Honda Cb 350 लांच हुई है तब से रॉयल एनफील्ड का कॉल नाच रहा है कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अब रॉयल एनफील्ड की एक तरफा मार्केट ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है |
Honda CB 350 के बारे में
देश की मानी जानी होंडाकंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि होंडा कंपनी ने इस बार CB 350 लॉन्च किया है जो कई सारी कंपनियों को हजम नहीं हो रहा है खास बात यह है की वैसे तो होंडा कंपनी भारत में अपने कम बजट और बेहतरीन माइलेज वाली बाइकों के लिए जानी जाती है
लेकिन इस बार होंडा कंपनी ने अपनी नई CB 350 को लांच कर दिया है और इसी के साथ इस बाइक की सीधे टक्कर Royal Enfield से कर दी है| क्योंकि पहले की तरह इस बाइक ने कोई और नाम को अपने पास नहीं रखा है जैसा कि आपको पता होगा Honda ने इससे पहले Highness 350 लांच किया था
लेकिन वह बाइक अच्छे फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ भी भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई लेकिन इस बार होंडा कंपनी ने अपनी गलतियों में सुधार किया है इस बार इसमें कोई अन्य नाम को नहीं जोड़ा गया है कंपनी ने जो चीज लॉन्च किया है उसको सीधा-सीधा दर्शाया है और इसीलिए इसका CB 350 रखा है|
Honda Cb 350 Price
दोस्तों ऐसे तो कंपनी इस बाइक को लेकर काफी कुछ उम्मीद लगाए बैठी है लेकिन इसके जो प्राइस हैं वह भी आपको लुभावना लगा सकते हैं क्योंकि 350cc बाइक के मार्केट में आपको इस समय सीधी टक्कर पर सिर्फ Royal Enfield ही दिखेगी जिसका दाम तकरीबन 3 लाख तक भी पहुंच जाता है दोस्तों इसी बात को मद्देनजर रखते हुए होंडा कंपनी ने अपनी CB 3500 के
डीलक्स मॉडल को एक लाख 99 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च किया है| इसी के साथ इसका जो डीलक्स प्रो मॉडल है उसकी कंपनी ने 2 लाख 17 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है| दोस्तों वैसे तो CB 350 में Royal Enfield से कहीं कुछ बेहतर फीचर देखने को मिल जाते हैं आईए जानते हैं CB 350 के फीचर्स के बारे में|
Honda CB 350 Features क्यों है खास ?
वैसे तो mCB 350 अपनी पुरानी हाईनेस मोटरसाइकिल से ही प्रेषित है तथा इसका पूरा लुक हाईनेस वाला ही दिया गया है लेकिन काफी कुछ बदलाव के साथ दोस्तों सबसे जो इसका आकर्षण चीज सामने से लगता है इसका पूरा जो सिस्टम है वह एलईडी के साथ दिया गया है गोल शेप की एलइडी हेडलैंप इसमे देखने को मिल जाती है एलईडी टेल लैंप भी इसमे देखने को मिल जाती है तथा इसमें डिजिटल के साथ एनालॉग मीटर भी देखने को मिल जाता है| CB 350 को कंपनी ने कुल पांच रंगों में लॉन्च किया है इसी के साथ CB 350 में ब्लूटूथ का सपोर्ट भी में देखने को मिल जाता है तथा वॉइस कमांड का सिस्टम भी देखने को मिलता है सुरक्षा के लिहाज से Honda CB 350 में एबीएस के साथ डुएल डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं |
Honda CB 350 Engine
दोस्तों होंडा कंपनी ने अपनी शानदार बाइक में पांच गियर बॉक्स दिए हैं इसी के साथ स्लीप एसिस्ट क्लच का भी ऑप्शन दिया है आपकोCB 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है बात करें इसके पावर की तो 3,000 आरपीएम पर यह 30 nm का टॉर्क जनरेट करता है| इसी के साथ 5500 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है दोस्तों पहले वाली Honda Highness 350 जो आती थी उसकी साइलेंसर की आवाज भी कुछ खास नहीं थी लेकिन नई Honda CB 350 में कंपनी ने साइलेंसर में भी कई सारे बदलाओ किए है जिससे एक भारीपन का एहसास इस Honda CB 350 को चलाने वाले को मिलता है |
Honda CB 350 Weigh वजन ?
दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाइए की नई CB 350 का वजन भी Royal Enfield के वजन से काम नहीं है जहा पे Royal Enfield का वजन 196 किलोग्राम है वही पे नई CB 350 का वजन 181 किलोग्राम है जिससे यह नई CB 350 चलने मे और नहीं शानदार मज़ा देती है
Honda CB 350 या Royal Enfield Bullet
दोस्तों वैसे तो Royal Enfield की बुलेट और होंडा की नई Honda CB 350 बहुत ही कड़े की टक्कर है लेकिन चुकी Royal Enfield की बुलेट पहले से ही मार्केट मे अपना दबदबा बनाए हुवे है और Royel Enfield का प्रोडक्ट है तो इस पर आप पूरा का पूरा भरोसा कर सकते हैं| क्योंकि होंडा ने अपनी नई CB 350 को मार्केट में अभी-अभी लॉन्च किया है तो यदि आप थोड़ा सा रुक के इसकी तरफ जाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा वैसे अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं
FAQ. Honda CB 350 से संबंधित |
Honda CB 350 की प्राइस क्या है ?
दोस्तों नई Honda CB 350 आपको 2 लाख 17 हजार एक्स शोरूम कीमत में मिल जाएगी |
Honda CB 350 का वजन कितना है ?
नई Honda CB 350 का वजन 181 किलोग्राम है |
Honda CB 350 का फ्यूल टैंक कितने लीटर का है ?
CB 350 मे 15 लीटर का फ्यूल टैंक आपको मिलेगा |
Honda CB 350 Mileage क्या है ?
कंपनी के अनुसार Honda CB 350 मे 42 का माइलिज मिलता है |