Mahindra Thar 5 Door :- दोस्तों साल 2020 में महिंद्रा ने जब अपनी महिंद्रा थार को लांच किया था तब शायद महिंद्रा ने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी यह ऑफ रोडिंग कर कितनी ज्यादा हिट जाने वाली है दोस्तों साल 2020 में नई वाली महिंद्रा थार जब से लांच हुई है धड़ाधड़ बिकते जा रही है हर कोई इसके बेजोड़ लुक का दीवाना हुआ पड़ा है और हो भी क्यों ना क्योंकि इतने कम बजट में फोर बाई
फोर का मजा और इतनी धाकड़ लुक के साथ कोई और कार आती ही नहीं लेकिन कहीं ना कहीं इसके तीन दरवाजे वाले वेरिएंट की वजह से काफी लोग बहुत दुखी हो जाते थे दोस्तों वैसे तो थार एक ऑफ रोडिंग कार है तो फीचर्स के मामले में भी लोग दुखी हो जाते थे लेकिन दोस्तों आपको बता दूं आने वाले समय में जो Mahindra Thar 5 Door आ रही है उसमें कुछ
ऐसे फीचर्स आ रहे हैं कि मर्सिडीज़ तक भी शर्मा जाए क्योंकि इसका कम बजट और इसकी रिलायबिलिटी जिसका कोई तोड़ नहीं है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे महिंद्रा थार के कुछ स्पेशल फीचर्स के जो सिर्फ और सिर्फ महिंद्रा थार में ही मिल सकते हैं
Mahindra Thar 5 Door Features
दोस्तों यूं तो जब महिंद्रा थार फाइव डोर लांच होने वाली थी तब भी किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसे ऐसे फीचर महिंद्रा थार दे पाएगी जो की एक ऑफ रोडिंग कार है सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इसके फीचर्स की उसके बाद हम इसके फीचर की एक-एक करके सारी डिटेल आपको देंगे दोस्तों जो पहला फीचर है इसमें सनरूफ भी आयेगा
Mahindra Thar 5 Door में क्लाइमेट कंट्रोल एसी आएंगा
महिंद्रा थार फाइव डोर में रियर एसी वेंट भी मिलेंगे
नई Mahindra Thar में बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है
नई महिंद्रा थार में पूरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल डिसप्ले होगा
Mahindra Thar 5 Door Sunroof
दोस्तों हर कोई चाहता है कि उसकी कार का ऊपर का रूफ खुल जाए लेकिन कम बजट में और एक ऑफ रोडिंग व्हीकल में यह सब मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है यहां तक की जो पिछली जनरेशन की महिंद्रा थार आई थी उसमें भी यह फीचर्स नहीं मिलता था लेकिन आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि जो नई महिंद्रा थार फाइव डोर आ रही है उसमें सनरूफ मिलेगा जी हां दोस्तों जिसे आप ऊपर का छत खोलकर पूरे दृश्य के नजारे का लुफ्त उठा सकते है
Mahindra Thar 5 door Display
दोस्तों आज अभी तक जो महिंद्रा थार 3 डोर वाला वर्जन आता है उसमें बहुत ही छोटा एक एंड्रॉयड प्लेयर दिया होता है जो की देखने में बहुत ही पुराना सा लगता है और उसकी लुक भी बहुत बेकार सी है और साथ में उसमें आप वीडियो गाने नहीं चला सकते हैं दोस्तों आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि जो नई Mahindra Thar 5 Door
डोर लांच होने जा रही है उसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो की फुल एचडी एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले के साथ आएगा और साथ में ही महिंद्रा थार फाइव डोर का जो स्पीडोमीटर है वह एनालॉग में नहीं आएगा वह भी पूरी तरीके से डिजिटल हो सकता है लेकिन इसके बारे में अभी पूर्ण रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की नई महिंद्रा थार अगर आएगा तो पूरी की पूरी डिजिटल डिसप्ले के साथ ही आएगा
Mahindra Thar 5 Door Safety
वैसे तो थार लेने वाला कोई इंसान शायद ही सेफ्टी के बारे में इतना सोचता होगा लेकिन दोस्तों जैसा कि महिंद्रा एक भारतीय कंपनी है तो महिंद्रा अपने कस्टमर अपने ग्राहक और अपने भारतीय को बहुत ज्यादा प्यार करती है इसीलिए नई महिंद्रा थार में 8 एयरबैग आने की भी संभावना है और एक चीज और आपको बता दो नई महिंद्रा थार 5 डोर में चारों डिस्क ब्रेक आएंगे जिससे इसकी सुरक्षा में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी
Mahindra Thar 5 Door Price
दोस्तों जब 2020 में महिंद्रा थार लॉन्च हुई थी तो इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत साढे 14 लाख से लेकर 19 लख रुपए तक जाती थी लेकिन महिंद्रा ने भारतीय कस्टमर और उनके बजट को देखते हुए बाद में इसके दाम में बहुत ही गिरावट करवाई थी जी हां आपको बता दें आज के टाइम पर महिंद्र थार 12 लाख रुपए ऑन रोड में पेट्रोल
वर्जन मिल जाती है तो अब बात करते हैं हम अगर महिंद्रा थार फाइव डोर की इसमें यह चीज कर पाना शायद संभव नहीं होगा क्योंकि महिंद्रा थार फाइव डोर एक पूरी पांच दरवाजे वाली कार है जिसकी वजह से इसका लेंथ भी 4 मीटर से ज्यादा चला जाता है जिससे इस पर अच्छा खासा टैक्स भी लगता है तो शायद महिंद्रा थार फाइव डोर 24 लाख से लेकर 27 लाख तक के बीच में भी हो सकती है
Mahindra Thar 5 Door Engine
दोस्तों सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला और विवादइस्पाद चीज इसका इंजन ही बना हुआ है क्योंकि इसके इंजन के बारे में कंपनी के तरफ से अभी ऑफिशियल कोई भी जानकारी नहीं आई है कुछ लोगों का कहना है कि इसमें स्कॉर्पियो एन का इंजन मिलेगा कुछ लोगों का कहना है कि नहीं महिंद्रा थार फाइव डोर में पुराने वाले थार का इंजन
ही मिलेगा दोस्तों कौन सी बात सही है कौन सी बात गलत अभी कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है जब तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं आ जाता दोस्तों आपका क्या मानना है महिंद्रा थार में कौन सा इंजन आएगा नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं साथ में आपको महिंद्र थार 3 डोर वाली ज्यादा पसंद थी या महिंद्रा थार फाइव डोर ज्यादा पसंद है यह भी कमेंट करके बताएं
1 thought on “Mahindra Thar 5 Door फीचर्स ऐसे की मर्सिडीज को भी धूल चटा देगी”