Mahindra Thar ROXX :- वैसे तो महिंद्रा कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी के लिए जानी जाती है अभी 3 साल पहले ही महिंद्रा कंपनी ने अपनी थ्री डोर महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था। मार्केट में लॉन्च होते ही इस कार ने अपना भौकाल फिर से कायम कर दिया है।
अभी हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी अपनी फाइव डोर Mahindra Thar को लेकर काफी रोमांचक म मूड में है आपको बता दें यह नई Mahindra Thar ROXX फाइव डोर एक फुल साइज 7 सीटर एसयूवी होने वाली है उसमें 4/4 क्षमता के साथ काफी बेहतरीन ऑफ रोडिंग ताकत भी देखने को मिलेगी।
इसी के साथ इस नई महिंद्रा थार फाइव डोर में कई सारे रोमांचक फीचर भी दिए गए हैं जैसे कि बड़ी पैनोरोमिक सनरूफ, नए एलॉय व्हील और बहुत कुछ तो आईए जानते हैं New Mahindra Thar ROXX के फीचर्स इंजन तथा कीमत के बारे में।
Mahindra Thar ROXX फीचर्स
साल 2020 में जब 3 डोर महिंद्रा थार को लांच किया गया था तो कंपनी ने फीचर्स का कुछ खास ध्यान नहीं रखा था लेकिन महिंद्रा कंपनी वही गलती दोबारा नहीं दोहराएगी। आपको बता दें इस नई महिंद्रा थार फाइव डोर में सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। नई Mahindra Thar ROXX में 20 इंच के नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे इसी के साथ सेवन स्लॉट जीप इंस्पायर्ड ग्रिल को भी नए डिजाइन में दिया गया है।
Mahindra Thar Rox के हेडलाइट और टेल लाइट भी नए डिजाइन में दिए गए हैं। इस बार महिंद्रा कंपनी ने Thar ROXX में बड़ी पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है। इस बार कंपनी ने इंटीरियर पर भी काफी तगड़ा काम किया है। Mahindra Thar ROXX के इंटीरियर में आपको चारों पावर विंडो राइट साइड दरवाजे पर देखने को मिलेंगे इसी के साथ नया स्टेरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तथा 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
Mahindra Thar ROXX Engine
नई महिंद्रा थार में आपको पहले से कहीं ज्यादा दमदार बेजोड़ इंजन देखने को मिलेगा। नई महिंद्रा थार Roxx में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला इंजन 2.2 लीटर का डीजल एम हॉक इंजन होगा तथा दूसरा 2 लीटर का एम स्टेलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।
डीजल इंजन के मुकाबले पेट्रोल इंजन में काफी ज्यादा ताकत देखने को मिलेगी लेकिन पेट्रोल इंजन के मुकाबले डीजल इंजन में माइलेज काफी अच्छी देखने को मिलेगी इसी के साथ नई महिंद्रा थार फाइव डोर में सेवन स्पीड मैनुअल तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
आपको बता दें इस बार महिंद्रा कंपनी ने अपनी फाइव डोर थार यानी कि Mahindra Thar ROXX में कोई कसर नहीं छोड़ी है ऐसे में आपके मन में यह ख्याल अवश्य आया होगा की Mahindra Thar ROXX की कीमत कितनी है। आइए जान लेते हैं महिंद्रा थार Roxx की अनुमानित कीमत कितनी है।
Mahindra Thar ROXX Price
पिछले जनरेशन की थार जब लॉन्च हुई थी उसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14,40,000 हुआ करती थी। इसी के साथ टॉप मॉडल की कीमत तकरीबन 17 लाख 80 हजार रुपए हुआ करती थी। हालांकि कुछ समय बाद महिंद्रा कंपनी ने अपने 3 डोर थार की कीमत में काफी घटोतरी की थी।
बात करें अगर नई Mahindra Thar ROXX के एक्स शोरूम कीमत की तो वह करीब 15 लाख 60,000 रुपए से शुरू होकर 24 लाख 30,000 रूपए तक जा सकती है। वैसे तो भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 20 लाख के अंदर आने वाली कुछ गिने चुने ही फोर बाई फोर एसयूवी बची हैं। इस नई महिंद्रा थार फाइव डोर को लेकर आपकी क्या राय है यह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।