Mitsubishi Pajero एक ऐसा हाथी जिसके आगे फॉर्च्यूनर और एंडेवर बच्चे के सामान थे

Mitsubishi Pajero

जैसे-जैसे भारतीय बाजार में कारों का मार्केट बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार से भारतीय बाजार में SUV का चलन भी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है आज हम बात करने जा रहे हैं इस ब्लॉग पोस्ट में एक ऐसे कार में की एक ऐसे एसयूवी की जिसने पूरी दुनिया में एक फुल साइज एसयूवी के होने का मतलब बताया 

जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं Mitsubishi Pajero के पजेरो एक फोर बाई फोर फुल साइज SUV हुआ करती थी 1953 में लांच हुई थी Mitsubishi Pajero पहली बार और जब लॉन्च हुई थी तभी से पजेरो को एक अलग ही तवज्जो मिला करता था

न्यू कहें यूं कहें की टोयोटा की लैंड क्रूजर पजेरो के चार गुना ज्यादा दाम में आती है लेकिन फिर भी पजेरो उससे किफायती और सस्ती होने के बावजूद भी टोयोटा के लैंड क्रूजर से काम नहीं थी |

Pajero Yellow colour

दोस्तों आज के समय में एसयूवी सिर्फ दो रंग में ही अच्छी लगती हैं पहले सफेद रंग दूसरा काला रंग लेकिन यह है Mitsubishi Pajero इतिहास की पहली ऐसी कर थी जो डुएल टोन के साथ आई थी और इसमें कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलते थे जिसमें इसकी येलो एंड वाइट वाली डुएल टोन काफी पसंद की जाती थी पजेरो और कई सारे ऑप्शन में भी आती थी जैसे की 

 Mitsubishi Pajero
Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero Color

1 – रेड एंड व्हाइट कलर 

2 – येलो एंड व्हाइट कलर

3 – ग्रे कलर

4 – ब्लैक कलर

5 – पर्पल कलर

दोस्तों इतना तो आपको भी पता होगा कि शायद ही कोई ऐसी suv आई है जो की फुल साइज suv होने के बावजूद 5 से ज्यादा कलर में अवेलेबल होती है

Mitsubishi Pajero का यही यूनिक कलर ही इसे मार्केट के सभी सव से बिल्कुल अलग बनाता था और यही यूनिक कलर से ही पजेरो की एक अलग पहचान दूर से ही दिखती थी

 Mitsubishi Pajero
Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero Specifications

दोस्तों यूं तो Mitsubishi Pajero जब भारत में आई थी तो वह आम जनता से ज्यादा नेताओं की पहली पसंद बन गई थी

अब नेता लोग क्या है भाई बड़े लोग हैं इनका तो दबदबा ही अलग है इन्हें फीचर से तो ऐसी कोई मतलब होता नहीं था लेकिन आपको बता दें 

4.7 मीटर इसकी लेंथ है 

6 सीटर कैपेसिटी है 

6 सीटर के साथ आती है यह गाड़ी 

1.9 मीटर की इसकी हाइट है ऊंचाई की बात कर रहा हूं मैं बात करें इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की तो 205 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें मिल जाती है एक चीज और बता दूं दोस्तों 

2155 किलोग्राम का यह Mitsubishi Pajero है इतनी भारी भरकम Suv है Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero

साथ में पजेरो में एक ऐसी चीज दी गई थी जो शायद ही उस समय किसी और  Suv car में यह चीज आती थी जी हां हम बात कर रहे हैं इसके वाटर विडिंग कैपेसिटी के बारे में

600 MM तक यह कर पानी में जा सकती थी 

और इस कार का बाल भी बांका नहीं होता था

आपको बता दूं 15 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबलेस रेडियएल टायर के साथ इसमें मिलते थे चारों डिस्क ब्रेक 

ताकि सड़कों पर या फिर ऑफ रोडिंग पर यह कार एक मजबूत पकड़ बनाए रखें

 Mitsubishi Pajero

Pajero Features

दोस्तों फीचर की बात करें तो रियल डिफॉगर ,रेन सेंसिंग वाइपर ,फोर व्हील ड्राइव मोड ,टू व्हील ड्राइव मोड ,4 लो तथा 4 हाई का ऑप्शन भी मिलता था जिससे कीचड़ बर्फ पहाड़ चट्टान इन सब जगह पर पजेरो बहुत ही आसानी से चढ़ती चली जाती थी

Pajero safety

दोस्तों जब से भारतीय बाजार में कारों की सेफ्टी पर सरकार ने ध्यान दिया तब से लोग थोड़े से जागरूक हुए पहले भारतीय कर बाजार में कर खरीदते समय कोई आम ग्राहक सेफ्टी पर जरा भी ध्यान नहीं देता था लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं मित्सुबिसी पजेरो में सेफ्टी का बहुत ही ध्यान रखा जाता था दोस्तों

इसमें

2 एयर बैग ,3 प्वाइंट सीट बेल्ट ,रियर चाइल्ड लॉक ,सेंटर लॉकिंग जैसे और कई सारे सेफ्टी से संबंधित फीचर आते थे

Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero Assamble

दोस्तों पजेरो तो वैसे एक जापान की कंपनी है लेकिन इसका असेंबल कई जगह हुआ करता था जैसे कि 

जापान ,भारत ,वेनेजुएला ,चीन ,फिलिपींस में असेंबल होती थी Mitsubishi Pajero

Mitsubishi Pajero

Pajero interrior

दोस्तों अगर बात करें पजेरो के इंटीरियर की तो हम यह तो नहीं कह सकते की Pajero में बहुत ही लग्जरी इंटीरियर हुआ करता था लेकिन समय के हिसाब से अगर देखा जाए आज से 10 से 15 साल पहले के हिसाब से बहुत ही अच्छा इंटीरियर हुआ

करता था जैसे कि हम बात करें इसके डुएल टोन इंटीरियर के लेदर फिनिश इसमें दिया होता था सॉफ्ट ब्राउन लेदर इस्तमाल किया जाता था रीक्लिनर सीट हुआ करते थे कप होल्डर दिया होता था पीछे की सीट में आर्म्रेस्ट के साथ रियर में ऐसी कंट्रोल

होते थे थर्ड रॉ में भी एसी वेंट हुआ करते थे और पजेरो की जो सबसे खासियत थी सीट के मामले में दोस्तों इसमें पीछे फ्लैट बेड शीट्स होते थे जिसको आप पूरा फ्लैट करके एक बेड बना सकते हैं और आराम से कैंपिंग कर सकते हैं सो सकते हैं

Mitsubishi Pajero Engine

मित्रों मैंने आपको पहले ही बता दिया कि पजेरो एक 1953 में लांच हुई कार थी जिसका समय से समय तक अपडेट आता रहा है बाद में इसके इंजन में कई सारे चेंज हुवे हैं इसमें काफी सारे इंजन ऑप्शन आए थे जैसे की 2400 सीसी इंजन 2500 सीसी इंजन 2600 सीसी इंजन 2800 सीसी इंजन 3000 सीसी इंजन लास्ट जो इसका आया था 3500 सीसी का मैनुअल और ऑटोमेटिक इंजन आता था

Mitsubishi Pajero 2800cc

दोस्तों इसका जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंजन था वह था इसका 2800 सीसी वाला इंजन जो कि असल में 2835 सीसी का इंटर कूलर टर्बो इंजन हुआ करता था दोस्तों यह चार सिलेंडर आठ वाल्व का इंजन हुआ करता था डीजल इंजन का इसमें ऑप्शन आता था 86 एचपी की पावर यह निकलता था 292 mm टॉर्क के साथ

Mitsubishi Pajero

Pajero Milage

न्यू तो पजेरो जब कोई खरीदना है तो उसके माइलेज के बारे में बहुत नहीं सोचता है क्योंकि पजेरो खुद में एक हाथी जैसा कर है एक भारी भरकम सव है लेकिन दोस्तों इस हर किसी के मन में यह सवाल तो जरूर ही आता होगा कि आखिर यह माइलेज कितने का देती है वैसे तो इसके अलग-अलग इंजन अलग-अलग माइलेज देते थे

लेकिन जैसा कि मैं ऊपर अभी बात किया सबसे फेमस इंडियन जो इसका 2800 सीसी का टर्बो चार्जिंग इंजन था दोस्तों यह 12 का माइलेज निकलता था कंपनी भी क्लेम करती थी 13 से 14 कमाई है लेकिन यह असल में 9 से लेकर 12 तक का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देता था

Mitsubishi Pajero SFX price

दोस्तों वैसे तो मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि पजेरो कई सारे वेरिएंट कई सारे ऑप्शंस में आती थी लेकिन इसका जो लास्ट रिकॉर्ड प्राइस था वह 21 लाख 87000 था जी हां दोस्तों

 Mitsubishi Pajero

Pajero uniqe Feature

दोस्तों ऊपर पजेरो के बारे में आपने इतना सब तो पड़ ही लिया अब इसके थोड़े से यूनीक चीज के बारे में बता दें दोस्तों पजेरो में फाइव डोर के साथ एक थ्री डोर ऑप्शन भी आता था जो कि आज की थार से मिलता-जुलता होता था उसका बॉडी गेज और बता दूं दोस्तों पजेरो डकार रैली में सबसे आगे आने वाली सबसे पहली गाड़ी हुई थी

Mitsubishi Pajero

मेरे प्यारे मित्रों पजेरो के बारे में यह सारी जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं आपका एक कमेंट से ही हमारी टीम और अच्छे से रिसर्च करके और नई-नई चीज लाती रहेगी धन्यवाद

1 thought on “Mitsubishi Pajero एक ऐसा हाथी जिसके आगे फॉर्च्यूनर और एंडेवर बच्चे के सामान थे”

Leave a Comment