New Bajaj Pulsar 220F :- बजाज कंपनी को दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों की सीढ़ी पर पहुंचने का पूरा श्रेय बजाज कंपनी के पल्सर सीरीज को ही जाता है।
2001 में जब पल्सर डेढ़ सौ सीसी को लांच किया गया था उस समय इस मोटरसाइकिल की कुछ खास बिक्री नहीं हुआ करती थी। फिर 6 साल बाद 2007 में पल्सर में कई सारे बदलाव किए गए और इसी के साथ इसकी बिक्री पर काफी बढ़ोतरी देखने को मिली।
समय था 2007 का और बजाज कंपनी ने पहली बार अपने 220 सीसी के Bajaj Pulsar 220F को भारतीय बाजार में उतारा था। जब इस मोटरसाइकिल को लांच किया गया था उस समय पल्सर को टक्कर देने वाली कोई भी मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में थी ही नहीं।
सन 2021 में दोबारा से Bajaj Pulsar 220F को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया लेकिन अभी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने अपनी नई पल्सर 220f को दोबारा से री लॉन्च कर दिया है इसी के साथ इसमें कई सारे बदलाव भी कम्पनी ने किए हैं। तो आईए जानते हैं New Bajaj Pulsar 220F के बारे में।

Bajaj Pulsar 220F Features
नई बजाज पल्सर 220एफ में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर तथा फुली डिजिटल टेकोमीटर दिया गया है। यह नई Bajaj Pulsar 220F ब्लूटूथ के माध्यम से आपके फोन से कनेक्ट हो सकती है इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में फुली एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेल लाइट का सेटअप दिया गया है।
कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश वाले वाले शौकर का इस्तेमाल किया गया है तथा पीछे की तरफ 5 वे एडजेस्टेबल nitrox शॉक अब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है।
नई बजाज पल्सर 220f के लुक को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस बार कंपनी ने नए और तगड़े ग्राफिक्स दिए हैं इसी के साथ पैसेंजर फुटरेस्ट भी इस मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाता है।
New Bajaj Pulsar 220F Engine
अब क्योंकि यह मोटरसाइकिल अच्छी लुक्स के साथ 220 सीसी इंजन में आती है। इसलिए बजाज कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का फोर स्ट्रोक 2 वाल्व ट्विन स्पार्क Bs6 इंजन दिया है जो की डीटीएस एफ आई टेक्नोलॉजी पर काम करती है।
आपको बता दें इस New Bajaj Pulsar 220F में 20.5 Ps की अधिकतम पावर क्षमता देखने को मिलती है तथा 18.55 एमएम का टॉर्क भी देखने को मिलता है। इसी के साथ इस New Bajaj Pulsar 220F की फ्यूल टैंक क्षमता 15 लीटर की दी गई है तथा डुएल चैनल एबीएस के साथ डुएल डिस्क ब्रेक भी इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है।
New Bajaj Pulsar 220F Mileage
जहां पर आज की जनरेशन में 125cc की मोटरसाइकिल मात्र 50 से 55 किलोमीटर का माइलेज निकलती है। वहीं पर यह New Bajaj Pulsar 220F 220cc का होने के बावजूद भी 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
New Bajaj Pulsar 220F Price
महंगाई जहां पर आसमान छूने को है वहीं पर इस पल्सर 220f की कीमत में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। 2020 में जब यह Bajaj Pulsar 220F आती थी तो वह 1,36000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने के लिए मिलती थी।
वही आज 4 साल बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत में मात्र 6,000 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। यह बजाज पल्सर 220 मात्र 1,41,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलती है। इंश्योरेंस तथा आरटीओ को अगर मिला दें तो इसकी ऑन रोड कीमत 1,63,000 रूपए है।