New Bolero 2024: महिंद्रा कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिया अपना दमदार इंजन वाला बोलेरो, मिलेगा धांसू लुक

New Bolero 2024 :- महिंद्रा कंपनी अपने तगड़े रिलायबल एसयूवी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। अभी हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी के थार फाइव डोर की चर्चा जोर-शोर से थी कि इसी बीच कंपनी ने नई बोलोरो को लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है

दोस्तों इस नई बोलेरो में हाईटेक फीचर्स के साथ 9 सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलेगी इसी के साथ नई बोलेरो की सीधी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर तथा महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो से की जा रही है। तो आईए जानते हैं इस धाकड़ एसयूवी के बारे में।

New Bolero 2024
New Bolero 2024

New Bolero 2024 Features

दोस्तों इस बार New Bolero 2024 को काफी एडवांस किया जा रहा है जिसकी वजह से नई बोलेरो के बेस वेरिएंट से ही पावर स्टीयरिंग, ऑल फोर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 4 एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, कंपनी फिटेड एलॉय व्हील, एलइडी डीआरएल सेटअप, सनरूफ, ऑटो फोल्डेबल मिरर, ऑटो एडजेस्टेबल सीट्स, ऑटोमेटिक रेन सेंसर वाइपर, तथा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे तगड़े फीचर से लैस मिलेगी यह नई महिन्द्रा बोलेरो

इसी के साथ इस नई बोलेरो में ब्रेक तथा लाइटों को काफी इंप्रूव किया गया। 4 डिस्क ब्रेक तथा फुल्ली एलईडी हेडलाइट के साथ फुल एलइडी टेल लाइट का सेटअप भी देखने को मिलेगा नई बोलेरो 2024 में आईए अब जानते हैं नई 2024 बोलेरो के इंजन के बारे में

New Bolero 2024 Engine 

दोस्तों अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि नई बोलेरो 2024 का इंजन कैसा है। तो आपको बता दें कि इस बार नई बोलेरो 2024 में 1493 सीसी का एम हॉक डीजल इंजन दिया गया है। जो की तीन सिलेंडर Bs6 फेस 2 पर आधारित है आपको यह भी बता दें कि इस नई बोलेरो की अधिकतम शक्ति 75 बीएचपी की है तथा अधिकतम टॉर्क 210 mm का है।

नई बोलेरो को पहले से ऊंचा बनाया जा रहा है ताकि यह खराब तथा पथरीले रास्तों में और भी अच्छा परफॉर्मेंस कर पाए इस बार New Bolero 2024 में 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा इसी के साथ सिर्फ मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगी यह नई बोलेरो 2024 तथा 370 लीटर का बूट स्पेस भी इस नई बोलेरो में आपको देखने के लिए मिलेगा। तो आईए जानते हैं नई बोलेरो 2024 के माइलेज के बारे में।

New Bolero 2024 Mileage 

दोस्तों पहले जो बोलेरो आती थी वह 2,500 सीसी के डीजल टर्बो इंजन के साथ आती थी। जिस वजह से इसकी माइलेज काफी कम होती थी। अब चुकी नए इंजन के साथ यह बोलेरो आ रही है। तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि नई बोलेरो 2024 की माइलेज कितनी है। 

आपको बता दें कि इस नई बोलेरो 2024 को तीन सिलेंडर एम हॉक डीजल इंजन के साथ लांच किया जा रहा है जो कि मात्र 1493 सीसी में है इस वजह से नई बोलेरो तकरीबन 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकलने में सक्षम है। आईए जानते हैं नई बोलेरो 2024 के कीमत के बारे में

New Bolero 2024 Price 

क्योंकि इस नई बोलेरो में काफी फीचर ऐड किए गए हैं तथा इस बार महिंद्रा कंपनी फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी एसयूवी को टक्कर देने के मूड में है इस वजह से नई बोलेरो 2024 की कीमत में भी काफी इजाफा देखने को मिलेगा। जहां पहले पुरानी वाली बोलेरो महज 9 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख के बीच मिल जाती थी।

वही इस बार नई बोलोरो 9 सीटर की कीमत तकरीबन 13 लाख 60 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत होगी। ऑन रोड यह तकरीबन 14 लाख 40,000 रुपए के आसपास पड़ेगी। दोस्तों अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकते हैं इसलिए बुकिंग से पहले एक बार आप अपने नजदीकी महिंद्रा शोरूम में इसकी कीमत के बारे में अवश्य पता करें।

Leave a Comment