New Yamaha Rx 100 225cc ले भईए ओम फूं धांसू लुक और तगड़े फीचर्स के साथ दोबारा जमाएगी रोला

दोपहिया मोटरसाइकिल की दुनिया में यामाहा कंपनी एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई तेज तर्रार तथा रिलायबल मोटरसाइकिल बनाने के लिए जाना जाता है। अभी हाल फिलहाल में यामाहा कंपनी की तरफ से New Yamaha Rx 100 225cc लांच होने की घोषणा हो गई है। तो आईए जानते हैं नई नवेली इस यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी के बारे में।

New Yamaha Rx 100 225cc

आज सन 2024 से करीब 35 साल पहले 1985 में लांच हुई Yamaha Rx 100 युवाओं बुजुर्गों बच्चों की इतनी पसंदीदा मोटरसाइकिल बन जाएगी इसकी कल्पना यामाहा कंपनी ने कभी नहीं की थी यह मोटरसाइकिल 1985 में जब आया करती थी तो इतने ताकतवर इंजन के साथ आई थी किसके कंपटीशन में आने वाली राजदूत को कोई खरीदना ही नहीं चाह रहा था। 

अभी हाल फिलहाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की फोटोस तथा वीडियो लीक हुई है जिसे यह साफ पता चल रहा है कि नई New Yamaha Rx 100 225cc अब 100 सीसी में नहीं बल्कि 225 सीसी में आएगी तथा पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर लुक तगड़े फीचर तथा एलइडी हेडलैंप सेटअप के साथ ही आएगी हाल फिलहाल में जो फोटोस लीक हुई हैं उनके मुताबिक आइए जान लेते हैं इस मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशन के बारे में।

New Yamaha Rx 100 225cc
New Yamaha Rx 100 225cc

New Yamaha Rx 100 225cc Price

पहली बार जब यामाहा आरएक्स 100 को कंपनी ने लांच किया था तो इसकी कीमत महज 17,400 थी चुकी समय बहुत आगे बढ़ गया है तथा नई New Yamaha Rx 100 225cc में कई सारे अपग्रेड फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी की 

अनुमानित एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 1,40,000 रुपए से शुरू होकर 1,61,000 तक हो सकती है। तथा अगर बात करें ऑन रोड कीमत की तो वह तकरीबन 1,64,000 से लेकर 1,76,000 रूपए के आसपास हो सकती है। दोस्तों इस कीमत की अभी तक आधिकारिक रूप से यामाहा कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है मोटरसाइकिल के लुक तथा दो पहिया बाजार के कंपटीशन को देखते हुए इस कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है। 

New Yamaha Rx 100 225cc Engine 

दोस्तों इस धांसू मोटरसाइकिल में कंपनी सिंगल सिलेंडर का 4 स्टोर्क का 225 सीसी इंजन दे सकती है जो की 10,000 आरपीएम पर तकरीबन 34.4 बीएचपी की पावर निकल सकता है इसी के साथ 8,500 आरपीएम पर 20.5 एन एम का टॉर्क भी निकलने में सक्षम होगा सुरक्षा के लिहाज से आगे तथा पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा तथा इस New Yamaha Rx 100 225cc में 14 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक देखने के लिए मिल सकता है 

डुएल चैनल एबीएस के साथ यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी दोस्तों इसमें सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन होगा किक स्टार्ट का कोई ऑप्शन नहीं होगा New Yamaha Rx 100 225cc में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है तथा लिक्विड कूलिंग भी दी जाएगी इसी के साथ 7 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इस मोटरसाइकिल को लांच किया जाएगा इसी के साथ स्लीपर एसिस्ट क्लच भी दिया जाएगा। 

New Yamaha Rx 100 225cc
New Yamaha Rx 100 225cc

New Yamaha Rx 100 225cc Features 

इस कड़क मोटरसाइकिल की अगर फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए इस New Yamaha Rx 100 225cc में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने वाला है जिसमें डिजिटल ट्रिप मीटर ,फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर गियर इंडिकेटर सब कुछ डिजिटल होगा। इसी के साथ इस 

New Yamaha Rx 100 225cc में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,नेविगेशन ,कॉल अलर्ट ,एसएमएस अलर्ट का फीचर्स भी दिया जाएगा तथा जो सबसे ज्यादा तगड़ा फीचर्स इस मोटरसाइकिल में मिलने वाला है वह है रियल टाइम माइलेज दोस्तों इसी के साथ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो सुरक्षा के लिए नए यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी में एयरबैग भी देखने को मिल सकता है। 

New Yamaha Rx 100 225cc Mileage

इस नए यामाहा मोटरसाइकिल की जो सबसे ज्यादा लुभावनी बात है वह यही है की 225 सीसी मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी नई यामाहा आरएक्स 100 में तकरीबन 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है दोस्तों आपको बता देंकि आज के समय में

जहां पर टीवीएस अपाचे ,बजाज पल्सर, होंडा एसपी 125, जैसी मोटरसाइकिल 125 सीसी के साथ 60 का माइलेज भी नहीं निकाल पाती वहीं पर नई यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी भारी भरकम इंजन के साथ 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बहुत ही आसानी से निकलेगी। 

New Yamaha Rx 100 225cc Top Speed 

दोस्तों आपको जानकर बड़ा अचंभित होगा कि जब पुरानी यामाहा आरएक्स 100 आया करती थी तो वह 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 14 सेकंड में पकड़ लेती थी अब चुकी समय बदल गया है और New Yamaha Rx 100 225cc अब 100cc नहीं बल्कि 225 सीसी के साथ लांच होने जा रही है वहीं पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है।

New Yamaha Rx 100 225cc
New Yamaha Rx 100 225cc

क्यों है ख़ास ?New Yamaha Rx 100 225cc

दोस्तों इस बाइक के पीछे इतनी उत्सुकता इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि जब साल 1983 में इस बाइक को लांच किया गया था तो उसे समय राजदूत ,जावा ,रॉयल एनफील्ड की बुलेट जैसी मोटरसाइकिलों का एक तरफा राज हुआ करता था लेकिन महज 2 साल के अंदर यामाहा आरएक्स 100 ने सारी मोटरसाइकिलों को पीछे करते हुए एक नया इतिहास रचा इसका हल्का वजन तथा हवाओं को चीरती हुई गोली की रफ्तार हर किसी को अपना दीवाना बना रही थी तथा इसकी प्यारी आवाज जो की 2 किलोमीटर दूर से ही पता चल रही थी की हां यामाहा आरएक्स 100 आ रही है इसी के साथ समय के हिसाब से यह काफी लो मेंटेनेंस तथा रिलायबल भी थी।

क्यों बैन करना पड़ा था ?Yamaha Rx 100 को 

वैसे तो यामाहा कंपनी की भारत सरकार से कोई दुश्मनी नहीं थी आपको बता दें कि भारत में यामाहा मोटरसाइकिल एस्कॉर्ट ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर के साथ लांच किया गया था परंतु Yamaha Rx 100 उस समय काफी ज्यादा प्रदूषण करता था इसका 2 स्ट्रोक इंजन इतना ताकतवर था कि पलक झपकते ही यह गायब होने में सक्षम था तथा यामाहा आरएक्स 100 का इस्तेमाल गैर कानूनी कामों में

हद से ज्यादा हो रहा था इन्हीं सब वजहों को देखते हुए भारत सरकार ने इस यामाहा आरएक्स 100 को बैन कर दिया था मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो उस समय New Yamaha Rx 100 भारत सरकार के उत्सर्जन नियमों का पालन करने में सक्षम नहीं थी जिस वजह से सरकार ने इस पर बैन लगाया था Yamaha Rx 100 बैन पर आपकी क्या राय है यह भी हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment