Tata Curve Ev :- वैसे तो टाटा की कारें अपनी मजबूती के लिए फेमस है लेकिन पिछले 10 सालों से टाटा कंपनी की कारें इतनी हाईटेक तथा हाइब्रिड हो चुकी हैं जिसकी कल्पना कभी भारतीय ग्राहकवो ने सपनों में भी नहीं की थी। अभी हाल फिलहाल में टाटा कंपनी ने अपनी नई कार Tata Curve को लांच कर दिया है। यह भारतीय बाजार में यह बिल्कुल ही नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च की गई कार है।
टाटा कंपनी का अनुमान है कि आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कूपे स्टाइल कारों का ही बोलबाला होगा। आपको यह भी बता दें की वैसे तो कूपे स्टाइल की कार विदेशों में काफी फेमस है लेकिन भारतीय कार बाजार में आज तक कोई सस्ती कूपे कार कभी लॉन्च ही नहीं हुई।
इसी को मद्दे नजर रखते हुए टाटा ने इस नई कूपे डिजाइन एसयूवी को लांच किया है। यह नई टाटा कर्व पेट्रोल डीजल तथा इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च हुई है। आज के इस लेख में हम इस Tata Curve इलेक्ट्रिक की बात करने वाले हैं आईए जानते हैं नई Tata Curve Ev के फीचर्स के बारे में।

Tata Curve Ev Features
नई Tata Curve Ev में पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चार एयर बैग, मल्टी फंक्शनल एलईडी स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन तथा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसी के साथ एक 13 इंच का एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले वाला इन्फोटेनमेंट स्क्रीन भी दिया गया है।
इस कार में आपको आठ स्पीकर मिल जाते हैं तथा इनबिल्ट ट्विटर और सबवूफर भी देखने को मिल जाते हैं। जिससे इस नए Tata Curve Ev की साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी होने वाली है। नई टाटा कर्व ईवी में फुल्ली एलईडी हेडलाइट तथा एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी फोग लैंप का सेटअप देखने को मिलेगा इसी के साथ इस नए Tata Curve Ev की टेल लाइट भी एलईडी में ही दी गई है।
Tata Curve Ev Engine Transmission
क्योंकि यह नई टाटा कर्व भी तीन वेरिएंट में आने वाली है जिसमें सबसे पहले इलेक्ट्रिक वाले वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। यह नई टाटा कर्व दो बैट्री पैक के साथ आती है एक है 45 किलोवाट की बैटरी तथा दूसरी है 55 किलो वाट की बैटरी इस कार की अधिकतम पावर क्षमता 165 Bhp की है। जो की एक स्कॉर्पियो से भी ज्यादा शक्तिशाली है तथा 215 Nm का टॉर्क भी इसमें देखने को मिलता है इसी के साथ 186 Nm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी इसमें दिया गया है।
Tata Curve Ev Range
अभी ऊपर के लेख में हमने बताया कि यह Tata Curve Ev दो बैट्री पैक के साथ आती है। पहला है 55 किलोवाट तथा दूसरा है 45 किलोवाट। 45 किलोवाट वाली बैटरी 430 किलोमीटर का रेंज निकालने में सक्षम है। वहीं पर 55 किलो वाट वाली बैटरी 530 किलोमीटर का रेंज निकालने में पूर्ण रूप से सक्षम है। आपको बता दें कि यह नहीं टाटा कर्व Mg Zs ev तथा टाटा नेक्सोन भी ज्यादा रेंज निकाल कर दे रही है।
Tata Curve Ev Price
वैसे तो Tata Curve डीजल या पेट्रोल इंजन के साथ मात्र 13 लाख की एक्स शोरूम के साथ शुरू हो सकती है परंतु आप जानते हैं इलेक्ट्रिक कारें थोड़ी सी महंगी पड़ती हैं। यह नई Tata Curve Ev की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 17,49,000 रूपए है जो की ऑन रोड तकरीबन 23 लाख 40,000 रुपए के आसपास जाती है। आपको बता दें की जो पावर इसमें दी गई है तथा जो रेंज कंपनी क्लेम कर रही है उस हिसाब से 23 लाख रुपए में यह एक वैल्यू फॉर मनी कार आपके लिए साबित हो सकती है।