Yamaha MT 15: केटीएम की गर्मी शांत करने के लिए लॉन्च हुआ यामाहा का नया बाइक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Yamaha MT 15 :- तकरीबन दो दशकों से यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल अपनी स्पोर्टी लुक, रिलायबल इंजन तथा तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। इसी बीच भारतीय दो पहिया बाजार में अपाचे, पल्सर तथा केटीएम की गर्मी शांत करने के लिए यामाहा कंपनी में अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है।

यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली इस नई मोटरसाइकिल में तगड़ी परफॉर्मेंस तो मिलेगी ही मिलेगी इसी के साथ काफी बेहतरीन राइड क्वालिटी भी मिलेगी। इस नई मोटरसाइकिल में काफी रिफाइन इंजन दिया गया है तथा कई तगड़े फीचर्स भी इस नए Yamaha MT 15 में दिए गए हैं। आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के कीमत फीचर्स तथा इंजन के बारे में।

New Yamaha MT 15
New Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Features

यामाहा कंपनी अपनी नई Yamaha MT 15 में धांसू फीचर्स तो दिए ही हैं इसी के साथ इस मोटरसाइकिल के लुक को और जबरदस्त बनाने के लिए तगड़े ग्राफिक्स भी दिए हैं इसी के साथ इस नई मोटरसाइकिल में पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइट नए साइड पैनल भी दिए गए हैं। 

नए यामाहा एमटी-15 में लुक के साथ-साथ फीचर्स का भी काफी ध्यान रखा गया है इस बार कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, डिजिटल डिस्पले तथा फुली डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया है। आपको बता दें इस डिस्प्ले पर डिजिटल क्लॉक, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर सारी चीज की जानकारी इसके डिजीटल डिस्पले पर मिलती रहेंगी।

कस्टमर एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जर भी दिया है इसी के साथ इसके डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी इंक्लूड किया है। इस मोटरसाइकिल को आपके फोन से कनेक्ट करने के लिए कंपनी ने यामाहा एक्स कनेक्ट एप को भी लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से आपको Yamaha MT 15 की सारी जानकारी अपने फोन पर मिलती रहेगी।

Yamaha MT 15 Engine

नई यामाहा एमटी-15 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटरसाइकिल फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी तथा Bs6 फेस 2 के साथ आती है। यह इंजन काफी रिफाइन माना जाता है। राइड क्वालिटी को और बेहतरीन बनाने के लिए इस बार नई यामाहा एमटी-15 को मात्र 141 किलोग्राम में बनाया गया है। 

यह मोटरसाइकिल 18.14Ps की शक्ति निकलती है 10,000 आरपीएम पर तथा 14.01Nm का टॉर्क निकालती है 7,500 आरपीएम पर नई Yamaha MT 15 में में सुरक्षा के लिए डुएल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी देखने को मिल जाता हैं

Yamaha MT 15 Dimensions

नई यामाहा एमटी-15 के लंबाई चौड़ाई तथा ऊंचाई कुछ इस प्रकार है। 

  • लंबाई  2015mm 
  • चौड़ाई 800mm
  • ऊंचाई 1070mm 
  • व्हीलबेस 1325mm 
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm

Yamaha MT 15 Mileage

यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का भारी भरकम मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि नई यामाहा एमटी-15 की एवरेज कितनी है?

इस मोटरसाइकिल की अधिकतम माइलेज जो कंपनी क्लेम करती है वह 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर की है सिटी राइड पर। लेकिन आपको बता दें यह मोटरसाइकिल मात्र 45 से 46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज निकलने में ही सक्षम है।

Yamaha MT 15 On Road Price 

नहीं यामाहा एमटी-15 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

  1. STD 
  2. Deluxe
  3. MotoGP Edition 

बात करें अगर सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट की तो उसकी एक्स शोरूम कीमत 1,68,200 रूपए है। एसेसरीज, आरटीओ चार्जेस तथा इंश्योरेंस मिलकर यह 155 सीसी की Yamaha MT 15 तकरीबन 2 लाख 174 रुपए की ऑन रोड कीमत पर देखने को मिलती है।

आपको यह भी बता दें 2 लाख की कीमत में बजाज कंपनी की बजाज पल्सर एनएस 400 भी देखने को मिल जाती है अब यह फैसला आपका है की आपको बजाज पल्सर एनएस 400 खरीदना है या 155 सीसी की यामाहा एमटी-15।

Leave a Comment