फिर से मचाएगी भौकाल नए अवतार मे दोबारा आ रही है Yamaha Rx 100 225cc देगी 86 की माइलिज

साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Yamaha Rx 100 225cc बाइक के बारे में बताने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस शानदार बाइक के प्राइस और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

पहले वाले Rx 100 का जो डिजाइन था वह लोगों को काफी अट्रैक्टिव करता था जिसमें हमें 98.2 सीसी का डबल स्ट्रोक इंजन मिलता था जो 11.2 एचपी का पावर जेनरेट करता था और 10.45 एमएम का टॉर्क जनरेट करता था जो पुराने समय में काफी ज्यादा पावरफुल मानी जाती थी।

Yamaha Rx 100 की खूबियाँ

पहले के Yamaha Rx100 में हमें फोर स्पीड गियर बॉक्स मिलता था। और इसमें कन्वेंशनल टाइप के फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता था तथा इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही काफी बेहतरीन और उच्च किस्म के ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया जाता था। 

सन 1980 के दशक में भारत में भारी भरकम बाइक्स जैसे बुलेट और राजदूत इन सभी का भारत की सड़कों पर राज था। ऐसे में यामाहा ने अपनी पतली, हल्की और सबसे जबरदस्त स्पीड वाली बाइक Yamaha Rx100 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

यामाहा के इस शानदार बाइक में 98 सीसी का टू स्टॉक एयर कूल्ड इंजन दिया गया था जो महज 7 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की स्पीड को गोली की रफ्तार से पार कर लेता था। पहले लोग इसे पॉकेट रॉकेट के नाम से भी जानते थे।

Yamaha Rx 100 225cc
Yamaha Rx 100 225cc

New Yamaha Rx 100 225CC Features 

यामाहा की इस नई बाइक Yamaha Rx100 225cc को आज के समय में नए मानक बीएस 6 चरण 2 उत्सर्जन के मानकों का पालन करना जरूरी होगा। तभी यह भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकेगा।

नई जनरेशन वाले Yamaha Rx 100 की बात करें तो अब इस बाइक को Rx 125 और Rx 225.9 सीसी के इंजन में लॉन्च किया जायेगा। आपको बता दें कि यामाहा के पास अभी 100 सीसी इंजन में कोई बाइक नहीं है।

यामाहा कंपनी की यह नई बाइक पिछले वाली आर एक्स 100 से काफी ज्यादा मिलता जुलता देखने को मिलेगा। इसमें आपको राउंड शेप वाली एलइडी हेडलाइट मिलेगी, राउंड शेप की एलइडी डिस्पले देखने को मिलेगी, इसमें आपको राउंड शेप में एलईडी लेंस लाइट देखने को मिलेगी और राउंड शेप के ही इंडिकेटर भी देखने को मिलेंगे और इसमें आपको मीटर कंट्रोल्ड भी राउंड शेप में ही देखने को मिलेगा।

अगर New Yamaha Rx100 की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा साथ ही सिंगल चैनल एप्स भी इस बेहतरीन बाइक में आपको देखने को मिलने वाला है। जो आपको एक बेहतरीन और सुरक्षित राइड का आनंद लेने में भरपूर मदद करेगा।

Yamaha Rx 100 225cc
Yamaha Rx 100 225cc

Yamaha Rx 100 225CC Launching Date

साथियों इस बाइक को देखने व सुनने के बाद हर किसी की इच्छा होती है कि इस बाइक को जल्द से जल्द खरीदा जाए। लेकिन आपको बता दें कि अभी यह बाइक भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है। कंपनी इस शानदार बाइक को भारतीय बाजार में इसी साल में 2024 तक लॉन्च करने की तैयारी में है।

Yamaha Rx 100 225CC Price 

दोस्तों यामाहा की इस शानदार बाइक को देखने के बाद आप इसके कीमत के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे तो आपको हम बता दें कि अभी कंपनी ने इसका कोई निश्चित प्राइस नहीं तय किया है कंपनी लॉन्चिंग के समय ही इसका निर्धारित प्राइस तय करेगी। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी अनुमानित एक्स शोरूम की कीमत 1.20 लख रुपए से स्टार्ट हो सकती है।

Yamaha Rx 100 Mileage

दोस्तों वैसे तो पुरानी Yamaha Rx 100 भी माइलिज के माने मे कुछ खास नहीं कर पाई थी क्यू की इसका 2 स्ट्रोक इंजन पावर तो बहोत बेहतरीन निकलता था किन्तु माइलिज के मामले मे कुछ लोगों को दुखी भी कर देती थी क्यू की इसका 2 स्ट्रोक इंजन मात्र 39 की माइलिज ही निकाल पाता था काफी लोगों ने इसके कम माइलिज की शिकायत भी की थी परंतु यामाहा कंपनी कुछ भी सहायता कर पाने मे असफल थी

Yamaha Rx 100 225cc Mileage। नई यामाहा कितनी माइलिज देगी ?

आपको जानके काफी खुसी होगी की नई Yamaha Rx 100 225cc में आपको नए अपडेट के साथ काफी कुछ नया मिलने वाला है जैसे की अगर हम इसके इंजन की बात करे तो वह 2 सिलिन्डर के साथ आपको देखने को मिल सकती है | इसी के साथ इसमे आपको अनुमानन 72 kmpl का माइलिज भी देखने को मिल सकती है

FAQ. नई Yamaha Rx 100 225cc से संबंधित ?

Q. Yamaha Rx 100 225cc कीमत क्या होगी ?

A. नई Yamaha Rx 100 225cc की कीमत अनुमानन 1 लाख 82 हजार हो सकती है |

Q. नई Yamaha Rx 100 225cc की माइलिज क्या होगी ?

A. Yamaha Rx 100 225cc नए इंजन के साथ तकरीबन 72 की माइलिज आपको देखने को मिलेगा

Leave a Comment