Yamaha Rx 100 225cc :- वैसे तो भारतीय दो पहिया बाजार में आज तक यामाहा आरएक्स 100 जैसी कोई बाइक बनी ही नहीं लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यामाहा कंपनी इस बार काफी का रोमांचक मूड में है। इस बार यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यामाहा कंपनी और देरी ना करते हुए नए Yamaha Rx 100 225cc को जल्द ही भारतीय ग्राहकों के सामने पेश कर सकती है।
इस बार कंपनी में इस मोटरसाइकिल में पूरा जोर लगा दिया है ताकि जब भी यह मोटरसाइकिल लॉन्च हो तो सड़कों पर अपना अलग ही दबदबा बना सके। यामाहा कंपनी ने नए यामाहा आरएक्स 100 के इंजन फीचर्स में कई सारे बदलाव किए हैं और इसी बदलाव के साथ इस बार यह मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। आईए जानते हैं नई यामाहा आरएक्स 100 के फीचर्स के बारे में।
Yamaha Rx 100 225cc Features
यामाहा कंपनी इस बार Yamaha Rx 100 को 225 सीसी के साथ लॉन्च करने की फिराक में है इसीलिए इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने भरपूर फीचर्स दिए हैं इस मोटरसाइकिल में डिजिटल डिस्पले, डबल डिस्क ब्रेक, टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई सारे हाईटेक फीचर से Yamaha Rx 100 225cc को लैस किया गया है।
इतने तगड़े फीचर्स देने की वजह साफ है यामाहा कंपनी इस बार नई यामाहा आरएक्स 225सीसी को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती इस वजह से इस मोटरसाइकिल में इतने एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं।
Yamaha Rx 100 225cc Engine
कंपनी ने इस नए Yamaha Rx 100 225cc में सिंगल सिलेंडर का 249cc एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन ठंडी, गर्मी, बरसात सभी सीजन में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा। न्यू यामाहा आरएक्स 225सीसी की अधिकतम शक्ति 20.8Ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 20.1 न्यूटन मीटर का है।
यह नई यामाहा आरएक्स 100 225cc फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च करी जाएगी यह मोटरसाइकिल सिर्फ सेल्फ स्टार्ट में देखने को मिलेगा आपको यह भी जान लेना चाहिए की नए Yamaha Rx 100 225cc में Bs 6 फेज 2 पर आधारित इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Yamaha Rx 100 225cc Mileage
यामाहा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को बनाने में पूरा जोर सिर्फ और सिर्फ इसके परफॉर्मेंस पर दिया है लेकिन फिर भी यह नया शानदार इंजन तकरीबन 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकल सकता है। तथा हाईवे पर 44 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी इस नई Yamaha Rx 100 225cc से निकाला जा सकता है।
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 14 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया है। आपको बता दें कि सेगमेंट में सबसे बड़ा फ्यूल टैंक Yamaha Rx 100 225cc में ही दिया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल का वजन मात्र 154 किलोग्राम है जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज निकालने में सक्षम है
Yamaha Rx 100 225cc Price
वैसे तो साल 1983 में जब Yamaha Rx 100 को लांच किया गया था उसकी कीमत महज 16,400 रूपए रखी गई थी लेकिन समय की तेजी को देखते हुए नई Yamaha Rx 100 225cc की एक्स शोरूम कीमत 1,54,700 के आसपास देखी जा सकती है। बात करें ऑन रोड कीमत की तो 1,83,198 रुपए की ऑन रोड कीमत पर नई Yamaha Rx 100 225cc देखने को मिल सकती है।