Yamaha Rx 100 :- यामाहा कंपनी में साल 1983 में एस्कॉर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर पहली बार यामाहा आरएक्स 100 को भारत में लॉन्च किया था। यह मोटरसाइकिल लांच होने के मात्र 1 साल में भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बन गई थी।
साल 1996 में यामाहा आरएक्स 100 को भारतीय नॉर्म्स को पालन न कर पाने की वजह से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। लेकिन इस मोटरसाइकिल की बिक्री इतनी ज्यादा हो गई थी कि आज के समय में भी यह मोटरसाइकिल भारतीए सड़कों पर दिख ही जाती है।
अभी हाल फिलहाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा आया है कि यामाहा आरएक्स 100 दोबारा से लांच होने जा रही है इस बार कंपनी इस मोटरसाइकिल को भरपूर फीचर के साथ लॉन्च करेगी। तथा पुरानी वाली यामाहा आरएक्स 100 की माइलेज काफी कम थी यामाहा कंपनी ने इस बार माइलेज को भी काफी इंप्रूव किया है। आइए जान लेते हैं इस नए यामाहा आरएक्स 100 के फीचर्स इंजन तथा डिजाइन के बारे में।

Yamaha Rx 100 Features
इस बार यामाहा कंपनी अपने ग्राहकों को समझते हुए इस मोटरसाइकिल को लांच किया करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस नई यामाहा आरएक्स 100 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल डिस्पले, एलईडी हेडलाइट, फुली एलइडी टेल लैंप, डुएल चैनल एबीएस तथा ट्रिपल डिस्क ब्रेक के साथ नई यामाहा आरएक्स 100 को लांच किया जाएगा।
फीचर्स का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ। नई यामाहा आरएक्स 100 में वायरलेस चार्जिंग, गोल हेडलाइट, हजार्ड लैंप तथा यामाहा एक्स कनेक्ट एप्लीकेशन का फीचर भी देखने को मिलेगा। इस नई यामाहा आरएक्स 100 के डिस्प्ले पर रियल टाइम माइलेज टर्न बाय टर्न नेवीगेशन तथा क्लॉक का फीचर भी दिया गया है। इसी के साथ इस मोटरसाइकिल को आप मोबाइल से तथा कीरिमोट के माध्यम से भी लॉक अनलॉक कर सकते हैं।
Yamaha Rx 100 Engine
चूंकि यामाहा कंपनी इस मोटरसाइकिल को लेकर काफी आक्रामक मूड में है। इसलिए इंजन में भी काफी अपग्रेड किए गए हैं। आपको बता दें कि इस बार Yamaha Rx 100 में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फोर वाल्व इंजन देखने को मिलेगा। इस नए इंजन की अधिकतम शक्ति क्षमता 19.30Ps की होगी 10,000 आरपीएम पर तथा अधिकतम टॉर्क क्षमता 14.7 Nm की होगी 8,500 आरपीएम पर।
यह नया इंजन लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसी के साथ सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ इस Yamaha Rx 100 को लांच किया जाएगा आपको बता दें इस नए यामाहा आरएक्स 100 में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
Yamaha Rx 100 Mileage
आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की नई यामाहा आरएक्स 100 की माइलेज को काफी इंप्रूव कर दिया गया है। यह मोटरसाइकिल आने वाले समय में सीएनजी वर्जन में भी लॉन्च हो सकती है।
हालांकि मौजूदा साल 2024 में इस मोटरसाइकिल को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जाएगा जिसकी सिटी राइड पर माइलेज 49 किलोमीटर प्रति लीटर की है। यदि हाईवे राइड की बात की जाए तो यह नई यामाहा Rx 100 तकरीबन 54 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी बड़ी आराम से निकल सकती है।
Yamaha Rx 100 Price
भारत में जब सर्वप्रथम Yamaha Rx 100 को लांच किया गया था उसे समय इसकी कीमत मात्र 16,400 रुपये हुआ करती थी लेकिन नई यामाहा आरएक्स 100 की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो यह New Yamaha Rx 100 तकरीबन 1,40,000 रूपए के एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिल सकती है। ऑन रोड कीमत की अगर हम बात करें तो तकरीबन 1,81,000 रूपए की ऑन रोड कीमत पर इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।