नई Tata Altroz Racer टनाटन लुक के साथ झन्नाटेदार परफॉरमेंस Baleno को कच्चा चबा जायेगी

Tata Altroz Racer :- अभी हाल फिलहाल में टाटा मोटर्स ने हैचबैक सेगमेंट की अपनी सबसे तगड़ी परफॉर्मेंस कार Tata Altroz Racer का टीजर लॉन्च कर दिया है। जिससे यह साफ हो गया है कि नई Tata Altroz काफी परफॉर्मेस ओरिएंटेड तथा धांसू लुक के

साथ लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें नई Altroz Racer में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो की 120 बीएचपी की पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क निकाल कर देगा पढ़े पूरी खबर ।

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer Edition 

दोस्तों कुछ समय से टाटा कंपनी अपनी कारों में नए-नए चेंज तथा सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान देती आ रही है बीते दिनों में टाटा कंपनी ने अपनी नई Racer Edition को लॉन्च कर दिया है आपको बता दें कि यह नई Tata Altroz

बाहर से ही देखने पर काफी धांसू लुक देती है । तथा इस नई रेसर एडिशन में डुएल टोन कलर के साथ इसके छत और बोनट पर दो रेसिंग पट्टी दी हुई है इसी के साथ इस कार के अगले फेंडर पर भी रेसर लिखा हुआ दिखने को मिलेगा जो की टाटा

अल्ट्रोज के लुक्स में चार चांद लगाने का काम करती है आपको यह भी बता दें की नई Altroz Racer में एलॉय व्हील के साथ लेदर की सीट दी गई है जो की चटक रंग में दिया गया है तथा डैशबोर्ड पर भी रंगों से अच्छा खेला गया है इसी के साथ नई Tata Altroz Racer एडिशन में आगे की तरफ नई ग्रिल भी दी गई है। 

Tata Altroz Racer Features 

दोस्तों इस नए एडिशन में सिर्फ रंगों से ही नहीं बल्की काफी कुछ अपग्रेड भी किया गया है जैसे की हर किसी की पसंदीदा सनरूफ भी इस नए एडिशन में आपको देखने के लिए मिलेगा इसी के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी तथा

सुरक्षा के लिए एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,एबीएस ,ईबीडी ,के साथ 3 पॉइंट सीट बेल्ट, तथा 6 एयर बैग के साथ यह नया Racer एडिशन लॉन्च किया जाएगा इसी के साथ इसके सस्पेंशन में भी काफी कुछ अपग्रेड हुआ है तथा आपको आगे की तरफ

वेंटीलेटर सीट भी देखने को मिलेगी इसी के साथ नए Altroz Racer में 10.5 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है इसी के साथ 360 डिग्री का कैमरा ,हेडअप डिस्प्ले ,वॉइस असिस्टेंट सनरूफ के साथ यह नई Altroz Racer Edition आती है। 

Tata Altroz Racer Engine 

दोस्तों इस नए अल्ट्रोज में जो इंजन दिया गया है वह टाटा nexon से लिया जा सकता है |टाटा नेक्सन पेट्रोल में भी आती है इसी की साथ 7 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन कंपनी आपको प्रदान करेगी

Tata Altroz Racer Price 

दोस्तों टाटा कंपनी की तरफ से अभी के समय में जो Tata Altroz आती है वह 6 लाख 50,000 की एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती है लेकिन नई Tata Altroz Racer एडिशन में आपको अपनी जेब और भी ढीली करनी पड़ सकती है क्योंकि इस नए रेसर एडिशन में काफी कुछ चेंज किया गया है टाटा कंपनी की तरफ से अभी इसके कीमत की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन ऐसा

अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा कंपनी की नई Tata Altroz Racer आपको 10 लाख 50,000 से लेकर 14 लाख रुपए तक के एक्स शोरूम कीमत में देखने को मिल सकती है| तथा यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि शुरुआती दिनों में यह कार और भी आकर्षक कीमत में लॉन्च की जाएगी। 

किससे होगा Tata Altroz Racer का मुकाबला 

वैसे तो कंपनी ने जो नई Tata Altroz Racer को लांच किया है देखा जाए तो इसका कोई कंपीटीटर हो ही नहीं सकता क्योंकि इसका तगड़ा इंजन अच्छे अच्छे को पानी पिला देने में सक्षम है लेकिन फिर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो हुंडई i20 N Line ,फॉक्सवैगन पोलो, तथा बलेनो आरएस से इस नए Tata Altroz Racer का मुकाबला हो सकत है |

Leave a Comment