Bajaj Pulsar 220F :- भारत की दिग्गज दो पहिया कंपनी बजाज ने 16 साल बाद एक बार फिर से अपनी पुरानी बजाज पल्सर 220 एफ को लॉन्च दिया है आपको बता दें। भारतीय बजाज में बजाज पल्सर 220 एफ के लांच होने से युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है
क्योंकि Pulsar 220F एक कम बजट में बहुत ही बेहतरीन तथा धांसू लुक के साथ आया करती थी इसी के साथ इसका तगड़ा पिकअप और गोली की रफ्तार हर किसी को अपना दीवाना करता था |
साल 2022 में बजाज कंपनी ने अपने 2024 Bajaj Pulsar 220F को ऑफीशियली डिस्कंटीन्यू कर दिया था लेकिन अभी हाल में Bajaj Pulsar 220F की मांग को देखते हुए कंपनी ने दोबारा से इसे और भी तगड़े ग्राफिक्स के साथ लांच कर दिया है।पढ़े पूरी खबर।
2024 Bajaj Pulsar 220F
दोस्तों नई Bajaj Pulsar 220F के बारे में जानने से पहले आपको ऊपर ऊपर से भी जो बदलाव किए गए हैं उसके बारे में जान लेना चाहिए नई बजाज पल्सर 220 एफ में नए ग्राफिक का इस्तेमालकिया गया है तथा पहले बजाज पल्सर सिर्फ दो से तीन रंगों में आती थी
लेकिन कंपनी ने साल 2024 Pulsar 220F को पांच रंग के साथ लांच किया है इसी के साथ सुरक्षा के लिए डुएल चैनल एबीएस का भी फीचर से इसमें दिया है
तथा पहले बजाज पल्सर 220 एफ में सेमी डिजिटल मीटर आया करता था वहीं पर अब फुल्ली डिजिटल मीटर भी दे दिया गया है इसी के साथ इसमे कुछ नए राइडिंग मोड भी बढ़ा दिए गए हैं आईए जानते हैं बजाज पल्सर 220 एफ के बारे में।
New बजाज पल्सर 220 एफ Features
दोस्तों जब बजाज कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दोबारा री लॉन्च किया तो इसी के साथ कंपनी ने मार्केट की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसमें कई सारे फीचर भी डाल दिए हैं जैसे की इसमें जो मीटर आया करता था वह अब फूली डिजिटल कर दिया गया है
जिसमें आपको गीयर इंडिकेटर ,फ्यूल गेज ,तथा स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर सब कुछ डिजिटल कर दिया गया है इसी के साथ नई 2024 Bajaj Pulsar 220F में सुरक्षा के लिए डुएल चैनल ABS भी दे दिया गया है
आपको बता दें इसके इंजन में ज्यादा छेड़खानी तो नहीं हुई है लेकिन पहले की अपेक्षा यह नई बजाज पल्सर 220 एफ अब काफी ज्यादा माइलेज दे सकती है। इसी के साथ इसमे यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी इसमें देखने को मिल जाता है|
दोस्तों कुछ मीडिया रिपोर्ट के अगर माने तो नई बजाज पल्सर 220 एफ में टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलता है हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
Bajaj Pulsar 220F Engine
मित्रों नई Bajaj Pulsar 220F में पहले की अपेक्षा अब और भी ज्यादा बेहतरीन इंजन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जो की Bs6 स्टेज 2 इंजन है जो कि भारत सरकार के नियमों पर भी बेहतरीन उतरने वाला इंजन है। आपको बता दें कि यह इंजन भी 220cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन है
जो की फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है दोस्तों इस नए बजाज पल्सर 220 एफ में पिछली बार की तरह 5 स्पीड गियरबॉक्स ही देखने को मिलता है दोस्तों इस इंजन की सबसे अच्छी बात यह है की
यह 4-stroke, 2-Valve, ट्विन स्पार्क BS6 Compliant, DTS-i FI Engine, Oil cooled इंजन है जो की 18.55 Nm टॉर्क 7000 आरपीएम पर निकलता है तथा 8500 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी की ताकत निकलता है
आपको बता दें कि जिस कीमत में यह बजाज पल्सर 220 एफ आती है इस कीमत में मार्केट में सिर्फ डेढ़ सौ सीसी की बाइक ही उपलब्ध हैं।
2024 Bajaj Pulsar 220F Price
दोस्तों आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि New Bajaj Pulsar 220F की कीमत में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है जब पहले यह Bajaj Pulsar 220F आया करती थी तो 1 लाख 36 हजार रुपए की एक शोरूम कीमत पर आती थी
आज के समय में 2024 New Bajaj Pulsar 220F में बहुत सारी चीज अपडेट हुई लेकिन अभी भी इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 1,40,000 रुपए ही रखा गया है |
आपको बता दें कि इस कीमत में डेढ़ सौ सीसी की अच्छी बाइक के भी नहीं मिल पाती बजाज की इकलौती ऐसी यह मोटरसाइकिल है जो 220 सीसी इंजन के बावजूद भी इतने कम बजट में उपलब्ध है
2024 Bajaj Pulsar 220F Mileage
मित्रों साल 2005 में जब पहली बार Bajaj Pulsar को लांच किया गया था तबी से यह लोगों के दिलों के धड़कन बढ़ने के साथ-साथ उनकी जेब पर भी काफी भारी पड़ती थी क्योंकि तब डेढ़ सौ सीसी की Bajaj Pulsar में भी मुश्किल से 30 की माइलेज ही मिल पाती थी
वही Bajaj Pulsar 220F में 25 से 26 की माइलेज बड़ी मुश्किल से ही मिल पाती थी बात करें 2024 Bajaj Pulsar 220F की तो यह बड़ी ही आसानी से 40 से 42 की माइलेज निकाल देती है
Pulsar 220 King Always King