टाटा ने चोरी छुपे लांच की New Safari 2024

New Safari 2024 :- जी हां दोस्तों बीते कुछ दिनों में यह फोटो बहुत ही टॉप पर चल रही है हर किसी ने इस फोटो के बारे में सोचा तो जरूर होगा कि यह कैसे संभव है सफारी तो मार्केट में पुरानी वाली कब का बंद हो चुकी है लेकिन यह फोटो देखकर ऐसा लगता है कि किसी कलाकार ने इस सफारी में फिर से जान डाल दी है दोस्तों सफारी वह कर है जिसने भारतीय कर बाजार में एक ऐसा

इतिहास बचा था जिसे शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता चाहे बात करी जाए भारतीय सेवा की चाहे बात की जाए भारतीय आम नागरिक की हर किसी की यह पहली पसंद बन गया था टाटा का सफारी दोस्तों वह कहते हैं ना कुछ चीज होती ही बहुत अनमोल है जैसे कि टाटा सफारी सन 1998 में लांच हुई सफारी कभी किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि इस कदर कर आएगी इसकी लाजवाब लुक 

New Safari 2024
New Safari 2024

New Safari 2024

मित्रों आपको जानकर हैरानी होगी कि जब पहले सफारी आया करती थी उसमें सफारी में फोर बाई फोर का ऑप्शन भी हुआ करता था फोर बाई फोर होने की वजह से यह सफारी ऑफ रोडिंग में बहुत ही ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देती थी दोस्तों इसको चलाने वाले पहाड़ दौड़ सड़े रास्ते पर कहीं भी लेकर जा सकते थे लोग इसे ऑफ रोडिंग करना भी बहुत पसंद करते थे लेकिन अब जानकर आपको हैरानी होगी कि टाटा के पास फोर बाई फोर कोई भी प्रोडक्ट नहीं है जी हां दोस्तों पहले टाटा के पास

काफी प्रोडक्ट फोर बाई फोर हुआ करते थे जैसे कि टाटा की योद्धा फोर बाई फोर के साथ आई थी आई थी टाटा की कई सारी करें फोर बाई फोर ऑप्शन के साथ आई थी टाटा की शीला हो गई टाटा की जनों हो गई टाटा की योद्धा हो गई और हमारी लीजेंडरी आईकॉनिक कर टाटा की सफारी हो गई जी हां दोस्तों अब यह फोर बाई फोर कहां ही देखने को मिलता है क्योंकि टाटा ने अपनी सारी फोर बाई फोर वाहनों को बंद कर दिया है

New Safari 2024
New Safari 2024

Safari

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको लेकर चलना चाहूंगा कुछ भूले बिसरे दिन में जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं सन 1998 की जब टाटा ने अपनी सबसे जानदार सव सफारी को लांच किया था दोस्तों उसे समय सफारी में 2.2 का इंजन आता था जी हां यह इंजन कुछ दिन तक टाटा के कुछ ट्रक में भी इस्तेमाल किया गया था जिसे शायद आप लोगों ने टाटा 407 के नाम से सुना होगा दोस्तों आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि टाटा 407 का ही जैसी कुछ दिन तक सफारी में इस्तेमाल किया गया था

लेकिन बदलते वक्त के साथ बदलाव के साथ New Safari 2024 ने चेसी को चेंज कर दिया लेकिन इंजन को वही रखा वहीं टाटा ट्रक का इंजन जो 407 में रखा हुआ था 2.2 इंजन शुरुआती दिन में सफारी थोड़ी सी महंगी हुआ करती थी क्योंकि बात करें अगर सन 1998 में जब यह सफारी लॉन्च हुई थी उसे समय यह 420000 से 25000 के बीच में आया करती थी धीरे-धीरे से समय बढ़ता

गया फिर सफारी का लॉन्च हुआ दूसरा वर्जन जब इसमें जैसी चेंज हो गया था लेकिन इसमें अभी भी सफारी का डकोर इंजन आता था जी हां दोस्तों उसे समय भारतीय बाजार में सबसे अफॉर्डेबल सव सफारी ही हुआ करता था बात करें स्कॉर्पियो की उसे समय स्कॉर्पियो का इतना बोलबाला नहीं था स्कॉर्पियो को कोई तवज्जो नहीं देता था कोई भाव नहीं देता था लेकिन बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ परिवर्तित हो गया

New Safari

दिन था 23 जनवरी 2019 इसी दिन भारतीय इतिहास में या पहले हम भारतीय कर बाजार में एक नए प्रोडक्ट एक नई सफारी का जन्म हुआ जी हां दोस्तों 23 जनवरी 2019 के दिन नई सफारी लॉन्च हुई थी और इसी के साथ लांच हुआ था टाटा का एक और प्रोडक्ट जिसे हम हैरियर के नाम से भी जानते हैं जी हां दोस्तों टाटा हैरियर और टाटा सफारी अब वह New Safari 2024 टाटा

सफारी नहीं रही क्योंकि दोस्तों इस New Safari 2024 में काफी कुछ बदलाव कर दिए गए थे सबसे पहले बदलाव जो इसका सोल होता है सोल को ही चेंज कर दिया गया थादोस्तों जो पहले की सफारी हुआ करती थी वह लेटर ओं फ्रेम वाली हुआ करती थी लेटर ओं फ्रेम का मतलब दोस्तों गाड़ी की जैसी अलग होती थी बॉडी अलग होती थी लेकिन जो सफारी 2019 23 जनवरी को

लांच किया गया था वह बिल्कुल अलग था वह मोनोकॉक चेसी के साथ आया था जो की लिया गया था लैंड रोवर से जी हां दोस्तों आपको पता होगा लैंड रोवर भी टाटा की ही कंपनी है टाटा ग्रुप में ही आता है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि लैंड दो बार और जगुआर यह टाटा ग्रुप के अंदर में ही आते हैं

Safari vs Scorpio

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से एक राय आपसे लेना चाहूंगा यदि कि आपके पास 15 से 20 लख रुपए हो आपको दो गाड़ियां चुन्नी हो पहले है महिंद्रा की हमारी स्कॉर्पियो और दूसरी है New Safari 2024 की लीजेंडरी आइकोनिक सफारी स्टॉर्म या सफारी डेकोर आप कौन सी चुनना चाहेंगे यह भी नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं दोस्तों आपकी राय बहुत ही मायने रखती है क्योंकि आपकी ही एक राय से क्या पता टाटा फिर से टाटा सफारी स्टॉर्म को दोबारा लॉन्च कर दे

Tata safari Render

दोस्तों इस समय जो फोटो आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सफारी एक्चुअल में यहां पर है ही नहीं यहां पर है ही नहीं का मतलब है यह एक वर्चुअल सफारी है जो कि किसी कंप्यूटर द्वारा रेंडर किया गया है रेंडर का मतलब होता है दोस्तों जब भी कोई प्रोडक्ट बनता है तो सबसे पहले कंप्यूटर में उसकी एक कॉपी बनाई जाती है उसकी एक

छवि बनाई जाती है उसी हिसाब से आगे चलकर उसे पर काम किया जाता है और चीजों को इंप्रूव किया जाता है और अच्छी तरीके से बनाया जाता है लेकिन दोस्तों यह जो New Safari 2024 आप देख रहे हैं बहुत ही खूबसूरत है अगर यह टाटा सफारी फिर से कर लॉन्च हो जाए तो शायद टाटा के जो प्रेमी है जिन्होंने सफारी ऑन कर रखा है जिनको सफारी से सच्चा प्यार

है वह बहुत खुश होंगे दोस्तों फोटो को देखकर ही लगता है कि यह कौन सी धाकड़ चीज होने वाली है धाकड़ से मतलब है अगर यह सफारी आ जाए दोस्तों तो हो सकता है स्कॉर्पियो क्लासिक का खेल ही खत्म हो जाए महिंद्रा को इससे बहुत बड़ा झटका मिल सकता है जी हां दोस्तों जिस तरह से महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो को रखते हुए स्कॉर्पियो एंड लॉन्च कर दिया उसे

तरह से अगर New Safari 2024 भी चाहे तो अपनी नई सफारी और नई हैरियर को लगाते हुए टाटा सफारी स्टॉर्म लॉन्च कर सकती है दोस्तों यह डिज़ाइन देखकर ही इतना खूबसूरत सा लगता है कि कोई भी कहीं भी पिघल जाए क्योंकि यह बहुत ही खूबसूरत तरीके से सिलेंडर किया हुआ डिजाइन है आप इसके एलॉय व्हील देख सकते हैं नए तरीके के इसके हेडलैंप देख सकते हैं जो की देखने

में ही बहुत ही शानदार लग रहा है दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा New Safari 2024 के बारे में आपकी क्या राय है आप क्या सोचते हैं टाटा सफारी के बारे में नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं दोस्तों ताकि हम आपके लिए अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहे यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment