Tvs Raider 125vs Hero Xtreme 125R दो शेरो का महामुकाबला । क्या सोचा और क्या निकली

Tvs Raider vs Hero Xtreme 125R :- दोस्तों भारतीय दो पहिया मार्केट में 125cc सेगमेंट की कई सारी मोटरसाइकिल है मौजूद हैं जैसे की बात करें अगर तो होंडा शाइन ,होंडा एसपी 125 ,बजाज पल्सर 125 ,बजाज पल्सर एनएस 125 ,इत्यादि लेकिन अभी हाल फिलहाल में 125 सीसी सेगमेंट में दो मोटरसाइकिलों की आपस में कांटे की टक्कर चल रही है

दोनों कंपनियां अपने आप में काफी बेहतरीन तथा काफी ज्यादा आकर्षक मोटरसाइकिल ला रही हैं पहली है Raider 125 तथा दूसरी है Hero Xtreme 125R आइए एक एक करके जानते हैं की कौन सी मोटरसाइकिल होगी आपके लिए सबसे बेहतरीन।

Tvs Raider 125

दोस्तों टीवीएस कंपनी ने जब अपनी यह नई मोटरसाइकिल Raider 125 को लांच किया था तो यह मोटरसाइकिल इतनी बिकी की टीवीएस कंपनी की अपाचे मोटरसाइकिल की मांग कम होने लगी इसी वजह से टीवीएस कंपनी अंदर-अंदर से घबराने भी लगी थी लेकिन

समय के साथ-सा Tvs Raider 125 ने इतना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया जिसका अंदाजा टीवीएस कंपनी ने कभी नहीं लगाया था आपको बता दें कि 125 सीसी सेगमेंट में Raider 125 एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो की धांसू लुक के साथ आती है तथा इसका डिजाइन एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल जैसा दिया गया है। 

Tvs Raider 125vs Hero Xtreme 125R
Tvs Raider 125

Hero Xtreme 125R

हीरो कंपनी की तरफ से यह मोटरसाइकिल बिल्कुल ही नया प्रोडक्ट है लेकिन इसका शानदार लुक मानो हीरो कंपनी को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंच के मानेगा बाहर से ही देखने पर यह एक आधुनिक मोटरसाइकिल लगती है देखने पर ऐसा नहीं लगता कि

इस Hero Xtreme 125R की कीमत मात्र 96 हजार रुपए की होगी देखने में यह एक स्पोर्ट बाइक की तरह लगती है तथा इसकी लुक युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। यह एकलौती सेगमेंट की ऐसी पहली मोटरसाइकिल है जो कई सारे हाईटेक फीचर्स के साथ तथा फुल्ली डिजिटल मीटर और फूल एलईडी लाइट सेटअप के साथ आती है। 

Tvs Raider 125 Engine 

दोस्तों Tvs Raider 125 123 किलोग्राम वजन के साथ 10 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है और साथ मे कंपनी क्लेम करती है की 56.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दोस्तों माइलेज के बारे में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नई Tvs Raider 125 60 से 65 तक की माइलेज बहुत ही आसानी से निकाल देता है

आपको बता दें नई टीवीएस राइडर 125 में 124.8 सीसी का इंजन लगा हुआ है बात करें इसके पावर की तो 11.2 बीएचपी की पावर निकलता है 7,500 आरपीएम पर तथा 11.2 एनएम का टॉर्क निकलता है 6,000 आरपीएम पर तथा इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है। दोस्तों यह नया इंजन Bs6 Fas 2 के साथ आता है|

Hero Xtreme 125R Engine 

आपको बता दें नई Hero Xtreme 125R में आपको 136 किलो का भारी भरकम वजन देखने को मिलता है तथा इसमें भी 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी हुई है यह मोटरसाइकिल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है कंपनी क्लेम करती है कि 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह नई Hero Xtreme 125R निकालने में सक्षम है

तथा 124cc का इंजन नई Hero Xtreme 125R में देखने को मिलता है जो की 10.5 एनएम का टॉर्क निकलता है 6,000 आरपीएम पर तथा इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है आपको बता दें एयरकूलेड टेक्नॉलजी के साथ Bs6 फेस 2 पे बनी हुई है नई Hero Xtreme 125R 

Tvs Raider 125vs Hero Xtreme 125R
Tvs Raider 125

Tvs Raider vs Hero Xtreme 125R कौन है ज्यादा बेहतर 

दोस्तों वैसे तो Tvs Raider 125 तथा Hero Xtreme 125R से काफी पहले लांच हुई थी और इसकी बिक्री को देखते हुए ऐसा ही लगता है कि यह एक परफेक्ट मोटरसाइकिल है लेकिन जब से हीरो कंपनी ने अपनी हीरो एक्सट्रीम 125R को लांच किया है तब से टीवीएस राइडर और Xtreme 125R में कौन ज्यादा बेहतर है या कह पाना बड़ा मुश्किल सा हो जाता है क्योंकि दोनों ही मोटरसाइकिल है एक से बढ़कर एक हैं तथा लोगों की अपनी अपनी पसंद भी होती है आपको बता दें हीरो तथा टीवीएस दोनों ही मानी जानी एवं प्रतिष्ठित ब्रांड है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप Xtreme 125R लेंगे या फिर Tvs Raider 125

Tvs Raider Price 

टीवीएस की तरफ से आने वाली इस बेहतरीन मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत मात्र 95,219 रुपए रखी गई है बात करें अगर आरटीओ चार्जेस के तो 8,375 के आसपास पड़ जाती है तथा इंश्योरेंस और फाइल चार्ज मिलाकर 7,800 रुपये यह भी हो जाता है कुल मिलाकर Raider 125 की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1,11,395 रुपये रखा गया है। 

Hero Xtreme 125R Price 

हाल फिलहाल में लांच हुई Hero Xtreme 125R का एक्स शोरूम कीमत 95,100 रुपये है बात करें अगर इंश्योरेंस तथा एसेसरीज की तो 8,324 रुपए के आसपास है तथा आरटीओ चार्जेस की अगर बात करें तो वह तकरीबन 8,132 रुपए रखा गया है कुल मिलाकर नई Hero Xtreme 125R की कीमत दिल्ली में ऑन रोड 1,11,460 रुपये पड़ती है।

Tvs Raider vs Hero Xtreme 125R 

दोस्तों दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत तकरीबन एक जैसी ही है बात करें अगर Tvs Raider की तो इसकी लुक पहले से ही काफी बेहतरीन है तथा इसमें आपको पावर थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिलती है तथा माइलेज थोड़ा सा कम देखने को मिलता है अब यह आप की पसंद पर निर्भर करता है की आपको यह मोटरसाइकिल कैसी लगती है। 

यदि आप माइलेज के शौकीन हैं तथा आप एक बेहतरीन धांसू लुक दिखने वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो आप Xtreme 125R की तरफ जा सकते हैं इसमें आपको 66 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने के लिए मिल जाती है लेकिन आपको यह भी आपको बता दें कि Raider 125 की तुलना में इसमें पावर तथा पिकअप थोड़ा सा कम देखने के लिए मिलता है तथा हीरो एक बहुत ही जाना माना तथा प्रतिष्ठित ब्रांड है तो इनकी मोटरसाइकिलों पर भी आप भरोसा कर सकते हैं।

Leave a Comment