खुल्ले पैसे में घर ले जाओ Yamaha MT 15 धांसू फिचर्स के साथ मिलेगी तगड़ी माईलेज 

Yamaha MT 15 – भारतीय दो पहिया बाजार में हर महीने एक नई मोटरसाइकिल अपने नए अवतार के साथ लॉन्च होती रहती है लेकिन आपको बता दें यदि आपका बजट डेढ़ से लाख से लेकर 2 तक का है तो आप है यामाहा कंपनी की Yamaha MT 15 की तरफ जा

सकते हैं यह मोटरसाइकिल कम कीमत में रोमांचक रफ्तार तथा अपने बेहतरीन मस्कुलर डिजाइन से पहली नजर में ही किसी को अपना दीवाना बना सकती है आईए जानते हैं नए यामाहा एमटी-15 के बारे में। 

Yamaha MT 15 Price 

दोस्तों आपको बता दें कि जिस प्राइस रेंज में यामाहा की नई यामाहा एम टी 15 को लांच किया गया है उस श्रेणी में शायद ही कोई ऐसी मोटरसाइकिल है जो कि इतनी स्पोर्टी लुक देती है तथा इतना ताकतवर इंजन होता हो आपको बता दें कि Yamaha MT 15 की

एक्स शोरूम कीमत 1,68,900 रुपये है बात करें आरटीओ चार्जेस की तो 16,700 रुपये के आसपास हैं इंश्योरेंस तथा एसेसरीज की अगर हम बात करें तो उसकी कीमत भी तकरीबन 11,500 रुपये के आसपास पड़ती है कुल मिलाकर यह नई Yamaha MT 15

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

आपको तकरीबन 1,96,000 रुपये की ऑन रोड प्राइस पर देखने को मिलती है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि नई Yamaha MT 15 पर यामाहा कंपनी ने कई शानदार ऑफर भी रखे हुए हैं जैसे की यदि आपके पास एक लाख 96 हजार रुपए का बजट नहीं है तो आप आसान किस्तों पर भी यह यामाहा एमटी-15 को अपना बना सकते हैं। 

Yamaha MT 15 EMI Amount 

मित्रों आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि मात्र 40,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर भी यह नई Yamaha MT 15 को आप अपनी बना सकते हैं आपको बता दें कि MT 15 का ऑन रोड प्राइस 1,66,000 रुपये है यदि आप 40,000 की डाउन पेमेंट करते हैं

तथा 60 महीने की किस्त बनवाते हैं तो तकरीबन 9.7 परसेंट के इंटरेस्ट पर 3,298 रुपए हर महीने की किस्त पर यह नई यामाहा एमटी-15 आप बेहद ही आसानी से अपनी बना सकते हैं इसी के साथ आईए जानते हैं नए MT 15 के इंजन के बारे में। 

Yamaha MT 15 Engine 

वैसे तो यामाहा कंपनी की सभी मोटरसाइकिल है अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं लेकिन यामाहा कंपनी की नई Yamaha MT 15 अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी धाकड़ लुक के लिए भी जानी जा रही है आपको बता दें की 155 सीसी इंजन के साथ 18.4 Ps की पावर जेनरेट करता है 10,000 आरपीएम पर

तथा हाई टॉर्क की अगर हम बात करें तो 14.1 एन एम की टॉर्क जनरेट करती है 7,500 आरपीएम पर इसी के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक के ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे तथा नए Yamaha MT 15 में स्पोर्ट बाइक की चेसिस से प्रेरित होकर इसका डिजाइन किया गया है

कंपनी नई Yamaha MT 15 में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देती है बात करें अगर इसके इंजन की तो 155cc के साथ Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन के साथ नई यामाहा एमटी-15 को लॉन्च किया गए है

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Features 

मित्रों आपको बता दें कि इस नई MT 15 मोटरसाइकिल की लुक ही नहीं बल्कि फीचर्स भी ऐसे हैं जो कि हर किसी को पहली नजर में अपना दीवाना बना सकती हैं आपको बता दूं कि फुल्ली एलइडी हेडलैंप का सेटअप तथा एलईडी टेल लैंप के साथ

एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं इसी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी आती है जिसमें आपको कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट भी देखने को मिलेंगे बात करें इसके स्पीडोमीटर की तो वह फुली डिजिटल है तथा स्प्लिट सीट ऑप्शन के साथ नई Yamaha MT 15

को लांच किया गया है आपको बता दें कि आप इस के डिजिटल डिसप्ले में मोटरसाइकिल की सारी जानकारी भी देख सकते हैं जैसे की फोन की बैट्री लेवल ,गीयर इंडिकेटर नोटिफिकेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन, इत्यादि।

Yamaha MT 15
Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 Tyre & Suspension 

दोस्तों इस दमदार मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक अप साइड डाउन फ्रंट फोर्क 37mm का शोकर दिया गया है तथा पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है आगे तथा पीछे डुएल डिस्क देखने को मिल जाता है सिंगल चैनल एबीएस के साथ अगर बात करें इसके टायर की तो आगे की तरफ 100/80-R17 का टायर दिया गया है

तथा इस मोटरसाइकिल की लुक को और भी बढ़ाने के लिए पीछे की तरफ चौड़ा टायर दिया गया है जिसकी साइज 140/70-R17 की है बात करेंगे इसके फ्रेम की तो डेल्टा बॉक्स फ्रेम के साथ यह नई Yamaha MT 15 मोटरसाइकिल बनाई गई है तथा आगे और पीछे दोनों तरफ ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

Leave a Comment