Mahindra Thar ROXX Features 2024: फीचर्स देख रह जाएंगे दंग, जाने शोरूम कीमत कितना है

Mahindra Thar ROXX :- यूं तो भारतीय कार बाजार में महिंद्रा थार तकरीबन 20 वर्ष पहले से ही बिकती आ रही है। परंतु आज से 4 साल पहले यानी सन 2020 में जब महिंद्रा कंपनी ने अपनी नई थार को लांच किया तो इतनी लोकप्रियता मिली जिसकी उम्मीद महिंद्रा कंपनी ने सपनों में भी नहीं किया था। यह नई महिंद्रा थार स्कॉर्पियो क्लासिक xuv 700 की सेल को इस तरह खा जाएगी

यह यह कल्पना भी कंपनी ने कभी नहीं किया था। यूं तो महिंद्रा थार एक ऑफ रोड व्हीकल है जिसमें सिर्फ तीन दरवाजे ही आते हैं लेकिन इस महिंद्रा थार की लोकप्रियता को देखते हुए, महिंद्रा कंपनी ने अभी हाल फिलहाल में अपनी नई महिंद्रा थार फाइव डोर को लॉन्च कर दिया है जो की थार रॉक्स के नाम से जाना जाएगा आईए जानते हैं नई महिंद्रा थार रॉक्स के दमदार इंजन तथा खूबियों के बारे में।

Mahindra Thar ROXX
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX Features

दोस्तों हमें इस महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स,इंजन की ताकत ,तथा कीमत के बारे में जानने से पहले यह जान लेना चाहिए की यह नई महिंद्रा थार रॉक्स महिंद्रा कंपनी की तरफ से कोई बहुत नया खास प्रोडक्ट नहीं है यह थार 3 डोर का एक्सटेंडेड मतलब फाइव डोर वर्जन ही है जो की महिंद्र थार 3 डोर से काफी ज्यादा है अपग्रेड काफी ज्यादा पावरफुल तथा ज्यादा मस्कुलर देखने को मिलेगा।

Mahindra Thar ROXX Design

मित्रों अगर डिजाइन की बात करें तो नई थार रॉक्स में जो एलॉय व्हील दिए गए हैं वह बिल्कुल ही नए एलॉय व्हील हैं तथा एलॉय व्हील में भी डुएल टोन कलर दिया गया है। इसी के साथ इसके फ्रंट फैंडर पर orvm दिए गए हैं तथा फुली एलईडी हेडलाइट तथा एलइडी टेल लाइट के साथ एलइडी डीआरएल दिए गए हैं।

प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ इसमें सर्कुलर टाइप का फोग लैंप दिया गया है तथा सामने से मल्टी स्लैट डिजाइन में आगे की ग्रिल दी गई है नई थार के टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है तथा यह नई थार रॉक्स डिजाइन के मामले में थोड़ी सी लंबी कर दी गई है जिससे इसके लुक में और भी ज्यादा चार चांद लग गया है।

Mahindra Thar ROXX interrior

दोस्तों इस नई थार फाइव डोर यानी की थार रॉक्स में जो स्टेरिंग व्हील दिया गया है वह स्कॉर्पियो एन का इस्तेमाल किया गया है। तथा पहले की अपेक्षा इंटीरियर को डुएल टोन कलर में कर दिया गया है इसी के साथ बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है तथा 12 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसी के साथ वेंटीलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे कई सारे ढेर सारे फीचर्स से लैस कर दिया गया है।

Mahindra Thar ROXX Engine

दोस्तों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो नए थार ROXX का जो इंजन है। वह पुरानी वाली थार से ही लिया गया है लेकिन इस बात की पूरी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। आपको बता दें की कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए थार रॉक्स में 2.2 लीटर का एम स्टेलियन टर्बोचार्जड पैट्रोल इंजन दिया गया है।

इसी के साथ 2.2 लीटर में एम हॉक डीजल इंजन भी दिया गया है मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ ही दोनों इंजन को दिया गया है तथा दोनों इंजन में सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दोस्तों नई थार का सबसे बड़ा कंपटीशन वैसे तो जीप कंपनी की Rubicon से रहेगा लेकिन अगर प्राइस की बात की जाए तो जीप रूबीकौन से तकरीबन तीन गुना सस्ती देखने को मिलेगी नई थार 5 डोर।

Leave a Comment