Tata Curve: टाटा कंपनी की यह कार दे रही है 44 की शानदार माईलेज, जाने क्या हैं प्रीमियम फीचर्स

Tata Curve :- एक समय था कि जब टाटा की कार कोई खरीदना नहीं चाह रहा था लेकिन दोबारा से टाटा ने ऐसा कम बैक किया कि किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। कि भारत की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ देगी यह टाटा कंपनी। अभी हाल फिलहाल में टाटा कंपनी ने अपनी नई नवेली कूपे SUV को लॉन्च करने का फैसला ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो आने वाली 7 अगस्त 2024 को इस नई Tata Curve को टाटा कंपनी सबके सामने ऑफीशियली लॉन्च कर देगी दोस्तों सेगमेंट की यह पहले ऐसी कार होने वाली है जो कम प्राइस में 5 पर्सन सीटिंग कैपेसिटी के साथ कूपे डिजाइन के साथ आएगी तथा टाटा कंपनी यह अनुमान लगा रही है कि यह नई टाटा कर्व कंपनी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी आईए जानते हैं टाटा कर्व के बारे में।

मित्रों इस कार के नाम से ही आपको यह समझ गया होगा की कूपे क्या चीज होती है। यदि आपको नहीं समझ में आया तो आपको हम बता दें की फाइव डोर सीटिंग कैपेसिटी के साथ एसयूवी तथा सेडान का एक मिक्सर होता है कूपे डिजाइन। इसीलिए इस कार को टाटा कंपनी ने कर्व नाम दिया है। आपको बता दें कि यह कर सेगमेंट की पहली कूपे कार होने जा रही है।

बात करें अगर पहले की कूपे स्टाइल कार की तो उसकी कीमत तकरीबन दो से ढाई करोड रुपए के आसपास चली जाती थी परंतु यह Tata Curve कूपे एक आम आदमी की बजट में भी आ सकती है दोस्तों इसका suv का स्टांस तथा स्पोर्टी डिजाइन हर किसी को एक झलक में घायल कर सकता है। इसी के साथ इसके इंटीरियर को भी अल्ट्रा लग्जरी तथा फीचर्स भी अल्ट्रा लग्जरी दिए जाएंगे आईए जानते हैं इस नए टाटा कर्व फीचर्स के बारे में।

Tata Curve
Tata Curve

Tata Curve Features

दोस्तों आप जैसे ही इस टाटा कर्व का फ्रंट डोर ओपन करेंगे आपको एहसास होगा कि इसका डैशबोर्ड टाटा कंपनी की नेक्सॉन से लिया गया है तथा इसका जो स्टेरिंग व्हील है वह टाटा कंपनी की टाटा सफारी जैसा देखने के लिए मिलता है इसी के साथ सभी सीटें हैं वह भी काफी प्रीमियम देखने के लिए मिलती हैं।

तथा 13 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है इस Tata Curve में तकरीबन 12 स्पीकर हरमन कॉर्डन के दिए गए हैं। मित्रों अभी फीचर्स की लिस्ट खत्म नहीं हुई है दोस्तों जैसे ही आप ऊपर की तरफ नजर डालेंगे आपको एक बड़ी लंबी चौड़ी पैनोरमिक सनरूफ देखने के लिए मिलेगा तथा आगे की तरफ़ दोनो वेंटीलेटिड सीट मिलेगी अंदर से कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी दिखाने के लिए स्टीयरिंग व्हील में पैडल शिफ्टर भी दिए गए हैं।

आगे और पीछे चार्जिंग के लिए 45 वाट का यूएसबी सी टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं इसी के साथ फ्रंट की दोनों सीट सिक्स वे एडजेस्टेबल दिया गया हैं। दोस्तों वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी इसमें देखने को मिलता है इसी के साथ इस कार के लिए एक अलग ही ira ऐप को डिजाइन किया गया है। जिससे आप मोबाइल से ही अपनी कार को स्टार्ट तथा ऑफ कर सकते हैं। 360 डिग्री का अल्ट्रा एचडी कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

बात करें अगर अंदर से इसके बूट स्पेस की तो इस नए Tata Curve कूपे में तकरीबन 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है आपको बता दें सेगमेंट की वैसे तो यह पहली कूपे कर होने वाली है। लेकिन जिस प्राइस रेंज में यह कार लांच होगी उनमें से सबसे ज्यादा बूट स्पेस टाटा कर्व में ही दिया गया है।

Tata Curve Engine

दोस्तों इस नई नवेली टाटा कर्व में आपको डीजल तथा पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा बात करें अगर इंजन पावर की तकरीबन 1498 सीसी का इंजन इसमें इस्तेमाल किया जाएगा जो की 114 बीएचपी के साथ 260 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा फाइव सीटिंग कैपेसिटी के साथ यह टाटा कर्व लॉन्च की जाएगी

तथा सिर्फ टू व्हील ड्राइव ऑप्शन में टाटा कर्व देखने के लिए मिलेगा इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि मारुति जैसी कुछ कंपनियां माइलेज बढ़ाने के लिए अपने इंजन की क्षमता को कम करती जा रही है। लेकिन टाटा कर्व में आपको चार सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलेगा।

Tata Curve safety

वैसे तो पिछले कुछ दिनों से टाटा कंपनी जितने भी कार लॉन्च कर रही है उनकी सेफ्टी के क्या ही कहने मतलब कोई भी कार फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग से कम नहीं है। इसी से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली टाटा कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ही आएगी आपको बता दें कि टाटा कर्व के बेस वेरिएंट से ही सिक्स एयर बैग,एबीएस, ईबीडी सब कुछ देखने के लिए मिलेगा।

सुरक्षा के लिहाज से रियर पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, तथा लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी इस नए टाटा कर्व में मिलेंगे इसी के साथ दोनों ओआरवीएम पर कोलाइजन वार्निंग का फीटर्स भी देखने के लिए मिलेगा।

Tata Curve Price

इस नई नवेली टाटा कर्व के एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो तकरीबन 11 लाख 60,000 से शुरू होकर 17 लाख 40,000 रुपए तक इसका एक शोरूम कीमत हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो तकरीबन 13 लाख 30,000 ऑन रोड कीमत से लेकर 19 लाख 90,000 की ऑन रोड कीमत पर भी यह नई टाटा कर्व देखने के लिए मिल सकती है। टाटा कर्व की प्राइसिंग, लूक, डिजाइन पर आपकी क्या राय है यह भी कमेंट में हमें जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment