New Honda CB 350: बुलेट को टक्कर देने के लिए होंडा कम्पनी ने लॉन्च कर दिया दमदार माईलेज वाला बाइक

New Honda CB 350 :- दोस्तों आज से 40 साल पहले जब रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी बुलेट 350 को लांच किया था तब से लेकर आज तक बुलेट मोटरसाइकिल का दबदबा बना हुआ है। किंतु अब समय बदल चुका है अब बुलेट की मार्केट को खत्म करने के लिए होंडा कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल न्यू होंडा cb350 को भारतीय बाजार में उतार दिया है।

आपको यह भी बता दे कि इस मोटरसाइकिल की तुलना रॉयल एनफील्ड के बुलेट से तथा 400 सीसी तक की सेगमेंट में आने वाली सभी मोटरसाइकिल से की जा रही है। तो आईए जानते हैं न्यू होंडा cb350 के फीचर्स, इंजन, माइलेज तथा कीमत के बारे में।

New Honda CB 350
New Honda CB 350

New Honda CB 350 Features

क्योंकि इस मोटरसाइकिल को होंडा कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक के अकल ठिकाने लगाने के लिए लॉन्च किया है। इसलिए इस नई होंडा cb350 में कई सारे हाई टेक और बेजोड़ फीचर्स दिए हैं। दोस्तों इस मोटरसाइकिल में फुल्ली एलईडी हेडलाइट का सेटअप मिलता है।

इसी के साथ हजार्ड लैंप, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्प्लिट सीट, डुएल डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीसी, इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, जैसे तगड़े फीचर्स से नई होंडा cb350 को लैस किया गया है। इस नई होंडा सीबी 350 का जो सबसे आकर्षक तथा चर्चित फीचर है वह है होंडा कनेक्ट।

दोस्तों नई होंडा cb350 में आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं तथा होंडा कंपनी इसमें एक नया एप्लीकेशन भी प्रोवाइड करेगी जिससे आप घर बैठे अपने बाइक की रियल टाइम लोकेशन के साथ रियल टाइम की स्थिति जान सकेंगे तथा फोन से ही आप अपनी बाइक को लॉक अनलॉक भी कर सकते हैं आईए जानते हैं इस नए होंडा cb350 के इंजन के बारे में।

New Honda CB 350 Engine

क्योंकि इस नए होंडा मोटरसाइकिल की जोर-जोर से चर्चा हो रही है तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस नई होंडा cb350 का इंजन कैसा है?आपको बता दें की इस cb 350 में आपको 348.36 सीसी का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जिसकी अधिकतम पावर 20.8 पीएस की 5500 आरपीएम पर है तथा अधिकतम टॉर्क क 30 एमएम का 3,000 आरपीएम पर है।

इसी के इसी के साथ इस New Honda CB 350 में आपको 181 किलो का भारी भरकम वजन देखने को मिलता है तथा 800 एमएम की इसकी सीट हाइट है। 166 Mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें देखने को मिल जाता है तथा ओवरऑल लेंथ कि अगर बात करें तो। तकरीबन 2163 एमएम की लंबाई इस मोटरसाइकिल की देखने को मिल जाती है।

New Honda CB 350 Mileage

दोस्तों हर कोई जानना चाहता है कि इस नए होंडा cb350 की माइलेज कितनी है आपको बता दें कि 348 सीसी के साथ 181 किलोग्राम के भारी भरकम वजनी होंडा cb350 की माइलेज जो की कंपनी क्लेम करती है वह 44 किलोमीटर प्रति लीटर की है। बात करें अगर रियल माइलेज की तो यह नई Cb 350 तकरीबन 38 किलोमीटर प्रतिलीटर की माईलेज बडी ही आसानी से निकाल देती है।

New Honda CB 350 Price

ऊपर के लेख में हमने आपको इस मोटरसाइकिल की माइलेज फीचर तथा इंजन के बारे में बता दिया अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि नई होंडा cb350 की कीमत कितनी है? आपको बता दें यह नई होंडा cb350 मुख्यता तीन वेरिएंट में अवेलेबल है। बात करें इसके सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट की तो वह DLX मॉडल है।

इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 2,09,857 रुपए पड़ता है। तथा आरटीओ इंश्योरेंस और एक्सेसरीज को मिलाकर इस होंडा cb350 की कीमत तकरीबन 2,42,880 रुपए पड़ जाती है। खुशखबरी की बात यहां है कि आप मात्र 70,000 रूपए जमा कर के 6,140 रूपए की किस्त भी बनवा सकते हैं तथा यह मोटरसाइकिल आप अपने घर ला सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment