New Yamaha MT 15 :- यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली इस मोटरसाइकिल की कीमत में तकरीबन 12,000 रूपए की बढ़ोतरी हुई है कीमत बढ़ाने के साथ-साथ इस नई मोटरसाइकिल में कई सारे तगड़े बदलाव भी किए गए हैं।
जब से यहां मोटरसाइकिल लॉन्च हुई है तब से इसकी बिक्री में कोई कमी नहीं महसूस की गई आपको बता दें यह एक नेकेड स्पोर्ट बाइक है। जिसका सीधा मुकाबला केटीएम तथा Pulsar NS 160 से किया जाता है आईए जानते हैं नई यामाहा एमटी-15 के बारे में।
New Yamaha MT 15 Features
दोस्तों इस नई मोटरसाइकिल में अब भर भर के फीचर देखने के लिए मिलेंगे बात करें सबसे पहले और चर्चित फीचर्स की तो वह यामाहा कनेक्ट मोबाइल ऐप है। जिसके जरिए आप अपने मोबाइल से ही इस बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं तथा एसएमएस, कॉल अलर्ट की सुविधा डिस्पले पर प्राप्त कर सकते हैं।
यामाहा एमटी-15 में अल्युमिनियम स्विंग आर्मी भी ऐड किया गया है तथा इसके डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी ऐड किया गया है इसी के साथ फुली एलइडी हेडलैंप तथा टेल लाइट का सेटअप कर दिया गया है तथा प्रोजेक्टर हेडलैंप भी इस बार इसमें इस्तेमाल किया गया है पहले की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी अभी भी इसमें मिलती रहेगी। आइए जानते हैं New Yamaha MT 15 के इंजन के बारे में।
New Yamaha MT 15 Engine
इस नए यामाहा मोटरसाइकिल में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है जो की लिक्विड कूल्ड के साथ वेरिएबल वाल्व टेक्नोलॉजी पर काम करता है। पावर के मामले में 18.23 Ps की पावर इसमें मिल जाती है तथा 14.1 Nm का टॉर्क भी इसमें देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल काफी अच्छा परफॉर्म करती है।
वैसे आपको बता दें नई यामाहा एमटी-15 में 0.1 बीएचपी पावर कम हुई है। लेकिन 0.2 Nm का टॉर्क ज्यादा कर दिया गया है वहीं अब इस बाइक की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलेगी तथा यह इंजन पहले से ज्यादा रिफाइन कर दिया गया है। आपको बता दें कि 100 की स्पीड पर आपको ना के बराबर वाइब्रेशन देखने के लिए मिलेगा। New Yamaha MT 15 में।
New Yamaha MT 15 Mileage
पुरानी वाली यामाहा एमटी-15 की तुलना में इस नई यामाहा एमटी-15 में माइलेज में इजाफा देखने को मिला है आपको बता दें कि पहले यह मोटरसाइकिल तकरीबन 38 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती थी। वहीं पर अब यह मोटरसाइकिल 44 किलोमीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
New Yamaha MT 15 Price
यामाहा कंपनी की ज्यादातर मोटरसाइकिल काफी रिफाइन होती है इसी के साथ इसके कीमत में भी हर बार आपको इजाफा देखने को मिलता है पहले यहमोटरसाइकिल 1,47,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलती थी वहीं पर अब इसकी कीमत 1,61,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलती है बात करें ऑन रोड कीमत की तो तकरीबन 1,86,000 रूपए ऑन रोड कीमत पर यह मोटरसाइकिल पहुंच जाती है।
दोस्तों आपको यह भी बता दें की बजाज पल्सर ns400 तकरीबन 2 लाख 10,000 रूपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिलती है जो की 400 सीसी की बाइक है तथा Hero Mavrick 440 भी 2,30,000 रुपए के आसपास की कीमत पर मिलती है जो की 440 सीसी की बाइक है उस हिसाब से यामाहा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में काफी बढ़ोतरी कर दी है। दोस्तों नीचे कमेंट में हमें अवश्य बताएं 2 लाख के बजट में आप 150 सीसी की मोटरसाइकिल को खरीदेंगे या फिर 400cc की।