Yamaha Rx 100 :- दोस्तों यूं तो yamaha rx100 के बारे में कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब से yamaha rx100 आई थी तो उसने Royal Enfield के Bullet की और राजदूत दोनों की मार्केट एक साथ ही खाली थी क्योंकि इस बाइक का जो एक क्लासी लुक था वह बहुत ही अट्रैक्टिव लगता था अभी थोड़े दिन से यह चर्चा में चल रहा है की Yamaha rx 100 दोबारा लॉन्च हो सकती
Yamaha Rx 100 Engine
दोस्तों पहले वाली RX100 की बात करें तो उसे टाइम के हिसाब से Yamaha rx 100 की जो लुक्स और डिजाइन था वह काफी अट्रैक्टिव था और इसमें 98.2 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन मिलता था जिसमें 11.2 एचपी की पावर मिलती थी और 10.45 nm का टॉर्क मिलता था।
जो कि उसे टाइम के हिसाब से काफी अच्छी पावर मानी जाती थी साथ में ही 4 स्पीड गियर बॉक्स बाइक में मिलता था और इसके फ्रंट में कन्वेंशनल टाइप के फ्रंट फोर्क साथ में पीछे की तरफ़ ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलते थे और सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही काफी बेस्ट क्वालिटी के ड्रम ब्रेक्स मिलते थे
Yamaha Rx 100 Electric
वैसे तो दोस्तों जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है कई सारी कार कंपनियों तथा कई सारी बाइक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में लगी हुई है यहां तक की कुछ कार कंपनियों ने तो अपनी अच्छी खासी इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट भी बना ली है लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में अगर बात करें तो अभी तक ऐसी
कोई कंपनी खुलकर सामने नहीं आई है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सामने रखती होदोस्तों अभी तक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में अगर हम बात करें तो सिर्फ हमारे पास सिर्फ़ इलेक्ट्रिक स्कूटी ही अवेलेबल है दोस्तों कुछ खबरें आ रही थी यामाहा आरएक्स 100 को लेकर की New Yamaha Rx 100 इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आ सकता है लेकिन इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है अगर कोई नया अपडेट इसके बारे में है आता है तो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे
New yamaha rx100 Features
दोस्तों हमारी टीम के रिसर्च के अनुसार अभी तक जो खबर आ रही है उसमें यह पाया गया है की जो नई वाली Yamaha Rx 100 लांच होगी उसमें भी पुरानी वाली Yamaha rx 100 का ही शेप दिया जाएगा लेकिन कुछ नए अपडेट के साथ जैसे कि इसमें राउंड शेप की एलइडी हैडलाइट मिलेगी राउंड शेप की एलईडी डीआरएल मिलेगी
राउंड शेप की एलइडी टेल लाइट मिलेगी और राउंड शेप के ही इंडिकेटर भी मिलेंगे साथ ही दोस्तों जो New Yamaha Rx 100 का मीटर कंसोल है यह भी राउंड शेप में ही मिलेगा और बात करें सेफ्टी की तो न्यू यामाहा Rx 100 में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा साथ ही सिंगल चैनल एबीएस भी इस बाइक में मिलने वाला है
Yamaha Rx 100 launch
तो दोस्तों इस बाइक की लुक्स और डिजाइन की बात हो गई है अब बात कर लेते इसके लॉन्च डेट की तो अभी तक कोई भी कंफर्म लॉन्च डेट इसके बारे में नहीं आया है लेकिन हो सकता है 2024 के फर्स्ट क्वार्टर में मतलब मार्च महीने यह बाइक इंडिया में लॉन्च हो सकती है
Yamaha Rx 100 Price
दोस्तों एक समय था जब यह बाइक मात्र 47,000 से लेकर 54,000 के बीच में आया करती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया उसी प्रकार से सारी चीजों की रेट बहुत ही महंगी होती चली गई फिलहाल Yamaha rx100 के दीवानों के लिए जो नई कीमत है उससे भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है बात करें नई कीमत की तो इसका
एक्स शोरूम प्राइस 1,20,000 रुपए से स्टार्ट हो सकता है साथ में इसका 155 सीसी वाला वेरिएंट 1,57,000 एक्स शोरूम कीमत में हो सकता है ऑन रोड आते आते Yamaha rx 100 करीब 1,42,000 की पड़ेगी और 155 सीसी वाली Yamaha Rx करीब 1,87,000 की पड़ेगी तो यह थी सारी डिटेल्स यामाहा आरएक्स 100 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के बारे मे
Yamaha Rx 100 Milage
दोस्तों वैसे तो जब से Yamaha Rx 100 आयी थी तभी से इसमें माइलेज की शिकायत होती थी पर शायद Yamaha कंपनी ने सबकी पुकार सुन ली है इस बार अगर नया अपडेट आया तो 72 की माइलेज इसमें मिल सकती है
Yamaha rx 100 About
दोस्तों यह थी कुछ जानकारी Yamaha rx 100 के बारे में दोस्तों पोस्ट आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बता दें तथा yamaha rs 100 के बारे में आपकी क्या राय है इसके बारे में भी हमें जरूर बता दें