फिर से मार्किट में आ रही है New Yamaha Rx 100 कई बाइक्स की होने वाली है खटिया खड़ी

पहली बार 1985 में यामाहा की तरफ से भारतीय बाजार में लाया गया था लेकिन सबसे दुखद पल वह था | जब इस लीजेंड बाइक को 1996 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था दोस्तों उस समय काफी लोगों का बहुत दिल टूटा था लेकिन भारत सरकार के कुछ कड़े नियम की वजह से YamahaRx100 को बंद करना पड़ा था अभी 28 साल बाद फिर से यह बाइक बहुत ही चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी चर्चा अलग ही तूल पकड़ रही है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में

Yamaha Rx100 225cc

Yamaha Rx100 History

आज से करीब 25 साल पहले या यूं कहें की 90 के दशक में यामाहा आरएक्स 100 नाम से ही बहुत मशहूर हुआ करती थी फिल्मों में एक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला स्टंटमैन के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे अधिक लोकप्रिय मोटरसाइकल थी दोस्तों Yamaha Rx 100 अपने जबरदस्त पिकअप और अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए

जानी जाती थी इसी के चलते आम लोगों के बीच में Yamaha Rx 100 बहुत ही फेमस हुई थी और इस बाइक को बहुत ही लोकप्रियता मिली थी इस बाइक के चाहने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ ही रही थी लेकिन फिर आया साल 1996 इस बाइक को कंपनी ने बंद कर दिया इस बाइक को बंद करने की वजह थी भारत सरकार मोटर व्हीकल एक्ट पर कुछ ऐसे कड़े नियम लागू हो गए थे जिसपे Yamaha Rx 100 खरी नहीं उतर पा रही थी

बरहाल थोड़े-थोड़े दिनों में Yamaha Rx 100 की चर्चा अखबारों में न्यूज़पेपर में देखने को मिलती रहती है लेकिन आपको बता दें कि अभी हाल फिलहाल में यामाहा कंपनी ने इस बाइक के बारे में कुछ बातें आम लोगों के सामने लाई हैंदोस्तों आपको बता दूं कि यामाहा इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने यामाहा आरएक्स 100 के बारे में कुछ बातें की हैं उन्होंने कहा कि

भारतीयों के लिए यह बाइक कुछ खास ही थी इसका हल्का वजन इसकी स्टाइलिंग और इसके जो साउंड थे उसकी लोकप्रियता को कभी बुलाया नहीं जा सकता | सन 1985 में जब पहली बार Yamaha Rx 100 लांच हुई थी तो इसमें टू स्ट्रोक का इंजन आता था | क्योंकि नए मॉडल की चर्चा तो जोरो शोरो से है लेकिन भारत सरकार के कुछ नियमों की वजह से आपकी

पुरानी Yamaha Rx100 उसे तरीके से किसी भी कीमत पर नहीं आ सकती दोस्तों 2 स्ट्रोक इंजन अब भारत में नहीं बनते हैं और सरकार द्वारा भी अलाउड नहीं किए जाते हैं इसलिए इस बाइक को कम से कम 200cc इंजन के साथ ही तैयार किया जाएगा दोस्तों 200 सीसी इंजन के साथ साथ में फोर स्ट्रोक इंजन के साथ इस बाइक को तैयार किया जाएगा दुखद बात यह है कि शायद ही पहले जैसी तड़ तड़ की आवाज इस बाइक से अब हमे शायद ही सुनने को मिलेंगी|

Yamaha rx 100

दोस्तों ईशिन चिहना ने यह भी कहा कि हम Yamaha Rx 100 के क्लासिक लुक को खराब नहीं करना चाहते इसके लिए हम पूरा काम करने की कोशिश में है लेकिन जब तक हम खुद कन्फर्म नहीं हो जाते की एक बेहतर इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पुरानी यामाहा आरएक्स100 का उत्पादन कैसे किया जाए तब तक हम इसे लॉन्च नहीं कर सकते हैं वैसे तो आपको

बता दूं कि कंपनी की तरफ से या किसी प्रकार का नकारात्मक विचार करना तो नहीं कहा जा सकता लेकिन आने वाले समय में इस बाइक को लॉन्च करने का एक आसार जरुर दिखाता हुआ लग रहा है |दोस्तों आप भी आने वाले समय में इस बाइक के हल्के वजन का मजा बिल्कुल लेना चाहेंगे लेकिन आप कहीं ना कहीं दुखी भी हो रहे होंगे कि क्या वही पुरानी

परफॉर्मेंस बाइक से मिल पाएगी या नहीं दोस्तों आपको बता दूं की पूरी उम्मीद है कि फोर स्ट्रोक इंजन में भी बाइक को उसी रुतबे के साथ लाया जाएगा जो की 200 सीसी इंजन होने के बावजूद भी वही आवाज वही परफॉर्मेंस दे पाए

Yamaha Rx100 की वो खास बातें

दोस्तों आपको Yamaha Rx 100 के बारे में यह भी जान लेना चाहिए कि यामाहा आरएक्स100 भारत में एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में लाया गया था | जी हां भारत में एस्कॉर्ट इंडिया लिमिटेड जो की ट्रैक्टर मैन्युफैक्चर करता था उसी के साथ मिलकर यह बाइक लाया गया था बाजार में आते ही यह बाइक ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली थी राजदूत जैसे बाइकों को तो कोई पूछता ही नहीं था इसका हल्का वजन हर किसी को अपना दीवाना बनाता था |


दोस्तों Yamaha Rx 100 वह बाइक थी जिसे बॉलीवुड सितारों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था हर कोई बॉलीवुड सितारा चाहे वह अमिताभ बच्चन हो या अजय देवगन या फिर खेल जगत के एस धोनी एमएस धोनी हो हर किसी को अपनी पहली ही लुक में यह बाइक घायल कर देती थी दोस्तों इसका 103 किलोग्राम का हल्का वजन साथ में उसे समय 100

किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह बाइक बहुत ही आसानी से दौड़ सकती थी उस समय इस बाइक में 11 bhp की पावर आती थी जो की 10.39 एमएम का टॉर्क जनरेट करता था दोस्तों आपको बता दें 1985 में ही यह बाइक आई थी और स्टंटमैनों की सबसे पहली पसंदीदा बाइक Yamaha Rx 100 हुआ करती थी

दोस्तों Yamaha Rx 100 की खबरों के बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं तथा आपका कोई सलाह या सुझाव हो यामाहा आरएक्स 100 से संबंधित तो वह भी हमें जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment