दोस्तों Mitsubishi Pajero का शुरुआत आज से करीब 107 साल पहले हुआ था जब मित्सुबिशी ने अपने नए मॉडल ए को लेकर भारत की तरफ रुख किया था दोस्तों वैसे आपको बता दूं Mitsubisi एक जापान कि कंपनी है| जो की 1998 की में भारत में पहली बार अपनी Mitsubishi Pajero और Lancer को लांच किया था और इस कंपनी ने एक अलग ही नाम कमा लिया था आई बात करते हैं पूरी मित्सुबिसी पजेरो के बारे में
Mitsubishi Pajero In India
दोस्तों आज से करीब 25 साल पहले Mitsubishi ने भारत में कदम रखा था और यदि आप 90 के दशक के हैं तो आपको Mitsubishi Pajero और इसकी लांसर याद तो होगी ही दोस्तों Mitsubishi एक बार दोबारा भारत में अपने कदम जमाने की सोच रही है आपको बता दें भारतीय बाजार में मित्सुबिसी पजेरो दोबारा आने के लिए तैयार है और इसी के लिए Mitsubishi ने भारत में करीब 33 मिलियन डॉलर का निवेश किया है जो कि यह निवेश अनुमानन 33 से 66 मिलियन डॉलर के बीच में है जिसे एक मंजूरी के तहत रोका गया है इसका सौदा पक्का हो जाने के बाद Mitsubishi भारत में दोबारा से अपने नेटवर्क को स्ट्रांग करने की योजना में है
Mitsubishi Deals in TVS :- दोस्तों चुकी Mitsubishi भारत से पूरी तरह से चला गया है इस वजह से इसे अपना नेटवर्क बिल्ड करने में टाइम लगेगा चूँकि इसी समस्या को देखते हुए Mitsubishi & Tvs मोबिलिटी के साथ काम करने की प्लानिंग में है आपको बता दें Mitsubishi के पास टीवीएस मोबिलिटी के 32 प्रतिशत शेयर हैं जिस वजह से मित्सुबिशी टीवीएस मोबिलिटी के साथ काम करेगा आपको एक चीज और भी जान लेना चाहिए टीवीएस मोटर पहले से ही होंडा कंपनी के कई डीलरशिप को संभालता है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के बिक्री के मामले में दुनिया का तीसरा स्थान भारत के पास है इसके बावजूद भी भारत में जापान की कुछ ही कंपनियां कार बेच पा रही हैं और कुछ में सबसे ज्यादा कर सिर्फ सुजुकी ही बेच पा रही है बाकी कंपनियों के जो रिकॉर्ड हैं वह बहुत सीमित हैं दोस्तों Mitsubishi Pajero के लांच के बाद सायद इस गैप को ख़तम करके Mitsubishi भी भारत में अपना नया स्थान बना ले |
Upcoming Pajero In India :- दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं यह आपको बता दूं Mitsubishi Pajero भारत में जब आई थी उसे समय सबसे तगड़े ऑफ रोडिंग फीचर के साथआती थी | उस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर का कही से लेके कही तक कोई नाम निशाँ नहीं था तब भी मित्सुबिसी पजेरो अपनी शानदार ऑफ्लोडिंग कैपेबिलिटी और अपनी शानदार ड्राइव और बहेतरीन फीचर्स की वजह से जानी जाती थी | आपको यह जानकर भी बड़ी हैरानी होगी कि आम जनता से ज्यादा भारत के जो दिग्गज लोग थे जैसे कि नेता अभिनेता उनकी भी यह पहली पसंद बनी हुई थी।
Mitsubishi Pajero इसी के साथ में मित्सुबिसी की दो ही करें भारत में ज्यादा बिकती थी पहले थी उनकी खुद की Pajero और दूसरी थी उनकी Mitsubishi Cedia दोस्तों यह दोनों कारें बहुत ही तगड़ा मार्केट इन्होंने कैप्चर किया था दोस्तों Cedia एक सेडान कार थी उसके बावजूद भी इसका प्राइस इस समय के हिसाब से थोड़ा सा महंगा था और साथ में इसका माइलेज भी कम था इस वजह से Cedia को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया लेकिन फिर भी अगर Mitsubishi Pajero दोबारा लौटी तो पूरी उम्मीद की जा रही है कि वह अपने पोर्टफोलियो में कुछ और भी सेडान, हैचबैक, साथ में suv के मार्किट को भी बढ़ाएंगी
New Mitsubishi Pajero In India :- दोस्तों अभी इसी वक्त 2024 में ही Ford Endeavour भी भारत में अपनी लांचिंग की खबरें आए दिन लीक करती रहती थी लेकिन आपको बता दें जब से Mitsubishi Pajero के लांचिंग की खबर इंडिया में आई है तब से Ford Endeavour की तरफ भी लोगों का कोई खास तवज्जो नहीं रहा है क्योंकि सभी को पता है Mitsubishi Pajero क्या चीज थी।
आप शायद फोटो में आप देख पा रहे हैं इसका मस्कुलर लोग किसी को भी अपना कायल कर सकता है आपको बता दें इससे पहले मित्सुबिशी की तरफ से कोई खासा बयान नहीं जारी किया गया था और आज भी ऐसा कोई बयान मित्सुबिशी की तरफ से जारी नहीं किया गया है लेकिन इसकी जब से फोटो लीक हुई है
लोगों का अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत ही जल्द Mitsubishi Pajero इंडिया में वापस आ सकती है आपको बता दें कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अप्रैल 2024 तक मित्सुबिशी अपने डीलरशिप को जल्द से जल्द स्ट्रांग करेगी |उसके बाद करीब मई महीने के लास्ट में Mitsubishi Pajero इंडिया में दोबारा बिकने लगेगी हालांकि दोस्तों इस बात की अभी कोई खास पुष्टि नहीं हो पाई है।
फिलहाल एक ब्रांड जो कि शुरू से एस्टेब्लिश करना है उसे इतनी जल्दी यह सब कुछ हो पाना बहुत ही मुश्किल है अब देखते हैं Mitsubishi Pajero इंडिया में दोबारा आती है या नहीं दोस्तों इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं तथा मिलते हैं किसी और अन्य ब्लॉग पोस्ट के साथ।