दोस्तों कितनी खुशी की बात होगी कि हम आपसे कहें आप मात्र ₹80,000 रूपए खर्च करके एक चमचमाती कार अपने घर ले जा सकते हैं और वह भी सिर्फ बाइक के खर्चे में चलने वाली कार जी हां दोस्तों पूरी जानकारी के लिए हमारा यह पूरा ब्लॉग अवश्य पढ़ें |
दोस्तों आज जिस कार कि हम बात करने जा रहे हैं वह एक साधारण कार नहीं है| ज्यादातर लोग तो उसे Lord Alto के नाम से जानते हैं| जी हां दोस्तों छोटी सी यह कार जो की तगड़ी माइलेज के साथ आती है और साथ में बिल्कुल ही लो मेंटेनेंस होती है| ऑटो की यही सारी खूबियां एक मिडिल क्लास की फैमिली को अपना दीवाना बना देती है।
दोस्तों अगर बात करें इसके प्राइस की तो यह जब लॉन्च हुई थी 2005 में तो इसका दाम 2,40,000 से लेकर 2,90,000 के बीच में आया करता था इस Alto का यह एक्स शोरूम कीमत है | क्योंकि समय बदल गया है और भारत सरकार के नए-नए नियम भी पास हो गए हैं जिसकी वजह से यह Alto कार अब आपको मात्र ₹80,000 में मिलने जा रही है कहां पर मिलेगी यह Alto 800 इससे पहले इस Alto Car के थोड़े से फीचर्स पर हम नजर डालते हैं
Alto 800 Features
दोस्तों यह Alto 800 कार 796cc के तीन सिलेंडर इंजन के साथ आई थी जिसकी वजह से इसका हल्का इंजन इसे और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता था | साथ में इसमें 46bhp की पावर आपको मिल जाती थी 6200rpm पर और 62nmका टॉर्क मिल जाता था आपको 3000rpm पर यह Alto देखने में भले ही छोटी थी लेकिन इसमें पांच लोगों के
बैठने की सीटिंग कैपेसिटी भी आती थी दोस्तों आपको बता दें यह Alto 800 कभी ऑटोमेटिक में नहीं आई सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ ही यह आई थी और इसी के साथ | दोस्तों सिर्फ पेट्रोल में आती थी इसमें आप सीएनजी भी लगवा सकते थे बाहर से कुछ मॉडलमें CNG आई थी जिनमें कंपनी फिटेड सीएनजी का भी ऑप्शन हुवा करता था आपको बता दें
इसके जो पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी है वह 35 लीटर की है दोस्तों एक बहुत अच्छी बात आपको बता दूं कि इसमें 160 म का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता था जिससे यह किसी भी छोटे-मोटे गद्दे या फिर ब्रेकर पर कहीं-कभी भी नहीं रुकती थी दोस्तों इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग भी मिल जाता था एयर कंडीशनर भी मिल जाता था बाकी फीचर ऐसे कुछ खास तो नहीं मिलते
थे लेकिन कुछ मॉडल में इसमें आगे की तरफ पावर विंडो भी मिल जाते थे दोस्तों सुरक्षा के लिए के लिहाज से इसमें एयरबैग तो नहीं मिल पाता था क्योंकि यह बहुत कम रेट की कार थी | इसी के साथ यह Alto 800 फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आया करती थी जिसकी वजह से इसकी माइलेज और इसकी मेंटेनेंस में और भी ज्यादा सुधार देखने को मिला था
Alto 800 Top speed
दोस्तों इस छोटी सी Alto 800 कार के बारे में शायद ही आपको यह चीज पता होगी कि यह महज 17.7 सेकंड में 100 की रफ्तार बड़ी ही आसानी से पकड़ लेती थी और इस Alto 800 को कुछ लोगों ने 137 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भी भगाया है दोस्तों आप सोच कर देखिए एक तीन सिलेंडर इंजन जो की फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आता है वह 137 किलोमीटर बहुत ही आसानी से चला जाता है |
Alto 800 Mileage
दोस्तों यह Alto 800 छोटी जरूर थी लेकिन उसी के साथ यह बहुत ही अच्छी माइलेज देती थी इसमें कुछ मॉडल में कंपनी से सीएनजी का ऑप्शन भी आता था और यदि कंपनी से नहीं भी मिल पाता है तो बाहर 20,000 से 25,000 के बीच में बहुत ही आसानी से इसमें सीएनजी लग जाता था दोस्तों इसमें जो सीएनजी पर माइलेज आती थी कुछ लोगों ने 32 से लेकर 33 किलोमीटर प्रति केजी का क्लेम किया है| बात करें इसके पेट्रोल माइलेज की तो वह भी दोस्तों 19 से लेकर 21 तक की बहुत ही आसानी से पेट्रोल माइलेज निकाल देती थी
Second hand Alto 800
दोस्त चुकी अब Alto 800 मारुति सुजुकी कंपनी ने बंद कर दिया है तो यह आप आज के समय 2024 में खरीदना चाहें तो आपको नई Alto 800 नहीं मिल पाएगी दोस्तों इसलिए आपको पुरानी ही लेनी पड़ेगी | अब बात करते हैं हमें यह Alto पुरानी कितने में मिल जाएगी ? किस कंडीशन के मिल जाएगी।
दोस्तों ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर यह कार आपको 70 से 80 हजार में मिल जाएगी या फिर आप दिल्ली जैसे शहरों में जा सकते हैं जहां पर पुराने कार डीलर आपको यह कार एक अच्छी कंडीशन में 70 से 80 हजार रुपए में आराम से मिल जाएगी जिसमें ऐसी हीटर भी चलेगा पावर विंडो भी मिला रहेगा और अच्छी माइलेज भी देती रहेगी
Conclusion
दोस्तों आज के समय में एक कम बजट में सस्ती और बजट फ्रेंडली कार नहीं मिल पाती इस वजह से आप एक सेकंड हैंड कार मार्केट में भी यह कार ले सकते हैं आपको यह काफी सस्ती पड़ जाती है तथा चलने के लिए एक फाइव सीटर कार मिल जाती है कम बजट में तो यह Alto Car हमें जरूर प्रेफर करना चाहिए।
दोस्तों यह बब्लॉग पोस्ट आपको कैसे लगा नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं। दोस्तों नई आल्टो 800 जब आती थी तो उसकी शुरुआती कीमत 2,54,000 से लेकर 4,10,000 तक गई थी लेकिन पुरानी कार मार्केट में Alto 800 आपको 80,000 से लेकर 1,20,000 तक में बहुत ही अच्छी और मेंटेन कंडीशन की मिल जाती है
FAQ’s Related
Q. क्या हमें 2024 में पुरानी Alto 800 कार खरीदनी चाहिए ?
दोस्तों यदि आपका बजट कम है और यदि आपका रनिंग कम है तो आपको जरूर सेकंड हैंड अल्टो 800 खरीदना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही कम खर्चे में चलती है| और बिल्कुल ही लो मेंटेनेंस कार होती है Alto 800
Q. Alto 800 कितना माइलेज देती है ?
दोस्तों वैसे तो ऑटो 800 के कुछ ही वेरिएंट आए थे जिनमे सीएनजी लग के आते थे लेकिन इसमें आप बाहर से भी यदि सीएनजी लगवा लेते हैं तो यह सीएनजी पर आपको 32 से 33 की माइलेज बहुत ही आराम से दे देगी साथ में यहा Alto पेट्रोल पर भी 19 से 20 का माइलेज बहुत ही आराम से देती है
Q. Alto 800 कितने में मिलेंगी ?
दोस्तों नई आल्टो 800 जब आती थी तो उसकी शुरुआती कीमत 2,54,000 से लेकर 4,10,000 तक गई थी लेकिन पुरानी कार मार्केट में Alto 800 आपको 80,000 से लेकर 1,20,000 तक में बहुत ही अच्छी और मेंटेन कंडीशन की मिल जाती है