Ford Endeavour :- साल था 2003 का और फोर्ड कंपनी ने पहली बार अपनी किसी इतनी महंगी एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था और इसके करीब 6 साल बाद भारत मे आई थी टोयोटा फॉर्च्यूनर यह एसयूवी भी लोगों के द्वारा बहुत पसंद की गई थी आपको बता दें टोयोटा फॉर्च्यूनर आने के बाद Ford Endeavour की यह कट्टर दुश्मन बनी हुई थी अभी थोड़े दिन से खबर आ रही है| कि Ford Endeavour दोबारा भारत में आ सकती है
New Ford Endeavour in India
यूं तो जब भी एसयूवी की बात होती है| सबसे पहला नाम आता है महिंद्रा का क्योंकि महिंद्रा कंपनी ने भारत देश में सबसे ज्यादा एसयूवी दिया है लेकिन जब थोड़े से महंगी एसयूवी की बात आती है तो फिर सिर्फ दो ही नाम रह जाते हैं पहला नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर और दूसरा नाम Ford Endeavour का दोस्तों दोनों suv एक दूसरे की कड़ी दुश्मन और कड़ी कंपीटीटर हैं और इनका एक अलग अपना ही फैन बेस है |
दोस्तों साल था 2021 का और Ford Endeavour ने भारतीय बाजार को अलविदा कह दिया जब से Ford Endeavour गई है तब से लेकर अब तक इसकी चर्चा बहुत जोरों शोरों से चल रही है कुछ लोगों का कहना है की Fortuner कितनी भी अच्छी क्यों ना हो |लेकिन Ford Endeavour के आगे फीकी पड़ जाती थी| हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो Ford कंपनी
दोबारा से भारतीय बाजार में एंट्री ले सकती है दोस्तों इस चीज की कन्फर्मेशन तो अभी तक Ford की तरफ से बिल्कुल भी नहीं आई है लेकिन आपको बता दें हमारे पड़ोसी देश नेपाल में फोर्ड कंपनी ने अपनी नई Ford Everest लॉन्च कर दी है चुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार भी कार बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर है इस वजह से अंदाजा यह लगाया जा रहा है की
2025 के स्टार्टिंग तक Ford Endeavour दोबारा कम बैक कर सकती है और पूरी अटकलें लगाई जा रही है की Ford जब भी भारत देश में आएगी सबसे पहले अपनी सबसे पसंदीदा suv Ford Endeavour को ही भारत मे लाएगी |
New Ford Endeavour Plant कहाँ पर है ?
दोस्तों साल 2021 में जब फोर्ड कंपनी भारत से जा रही थी तो फोर्ड के चेन्नई स्थित प्लांट पर कई बड़ी-बड़ी कंपनियों की नजर थी जैसे कि MG Hector, Tata Motors,और भी कई कंपनियों के नाम है इसी बीच में एक वियतनामी कंपनी जो की इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए भारत में अपना पैर जमाने की ही सोच रही थी |इसी बीच फोर्ड की यह फैक्ट्री वियतनामी कंपनी VinFast ने
भी इसे खरीदने का ऑफर फोर्ड को दिया था हालांकि इस सौदे की बात काफी दिन से चल रही थी लेकिन जब से फोर्ड ने नेपाल में अपनी Ford Everest को लांच किया है तब से चेन्नई वाला प्लांट बेचने के मूड में Ford कंपनी बिल्कुल भी नहीं है|
एक मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो फोर्ड कंपनी अब यह प्लाट बेचने से मुकर चुकी है| थोड़े दिन पहले यह भी समाचार आया था की jsw Group के साथ फोर्ड का पहला सौदा हुआ था प्लांट को बेचने को लेकर | लेकिन हाल फिलहाल में jsw Group से यह सौदा रद्द कर दिया गया था | दोस्तों इससे यह चीज तो साफ हो जा रही है की फोर्ड कंपनी अपने लिए रास्ता पूरी तरीके से खुला रखना चाह रही है
New Ford Everest In India
दोस्तों चुकी 2021 में फोर्ड कंपनी भारत छोड़कर जा चुकी है लेकिन जब से फोर्ड कंपनी ने अपनी नई Ford Everest को नेपाल में लॉन्च किया है तब से इस एसयूवी की काफी ज्यादा हाइप चल रही है आपको बता दें कि इस बार फोर्ड कंपनी ने इसे Ford Everest नाम से नेपाल में लॉन्च किया है |दोस्तों नेपाल में इसकी कीमत नेपाली करेंसी की में 2 करोड़ 40 लाख के
आसपास है आपको यह भी बता दें की फोर्ड की एवरेस्ट अन्य देशों में काफी दिनों से बेचा जा रहा है| लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें कुछ अपग्रेड करके ही नेपाल जैसे मार्केट में उतारा है| जिससे इसकी आने वाली जनरेशन और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर पाए
Ford Everest Features सबसे धांसू है
दोस्तों क्योंकि मैंने आपको पहले ही बता दिया है की जो फोर्ड एवरेस्ट नेपाल जैसी देश में लांच हुई है वह काफी कुछ अपग्रेड फीचर के साथ आ रही है जैसे की सामने से इसका लुक काफी चेंज रहेगा | दोस्तों इसमें और भी मस्कुलर टाइप के ग्रिल और भी ज्यादा आकर्षक दिखने वाले बंपर दिए जा रहे हैं | इस Ford Endeavour को दिखने में और भी बाक्सी और मस्कुलर
बनाया गया है दोस्तों आपको जान लेना चाहिए कि इसमें 20 इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं जो की कंपनी से ही आते हैं यदि आप चाहे तो इसमें आफ्टर मार्केट भी लगवा सकते हैं| तथा एक इतनी बड़ी एसयूवी के साथ कंपनी कि मजबूरी भी बन जाती है इतने बड़े एलॉय व्हील देना | बात करें Ford Endeavour के साइज की तो लंबाई है 4914 mm चौड़ाई है 2260 mm ऊंचाई है 1842 mm और दोस्तों अगर बिल बेस की बात करें तो 2900 mm का इसमें व्हीलबेस भी मिल जाता है
Ford Everest Interrior कैसा है ?
दोस्तों फोर्ड कंपनी ने इस Ford Endeavour में सिर्फ बाहर बाहर से ही चेंज नहीं किया है बल्कि इसके इंटीरियर में भी बहुत कुछ चेंज कर दिया है सबसे पहले तो इसका पूरा डैशबोर्ड चेंज है इसी के साथ इसमें 10 गियर ऑटोमैटिक के साथ इसे लांच किया गया है इसमें कई सारे ड्राइविंग मोड भी मिल जाते हैं दोस्तों इसमें 12 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है और
इसी के साथ इसमें 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है दोस्तों इसमें और भी बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो इतनी बड़ी एसयूवी में नहीं आते हैं जैसे कि हिल ट्रेक्शन कंट्रोल, लॉन्च एसिस्ट रोल ओवर, और भी बहुत सारे फीचर इसी के साथ दोस्तों इसमें एक बहुत ही बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है |
Ford Everest Price In India मे कितने की मिलेगी ?
दोस्तों जब से फोर्ड कंपनी ने भारत देश से अपना कारोबार समेटा था तब से भारत देश में टोयोटा की अपनी ही मनमानी चलती थी इसी वजह से टोयोटा ने अपने फॉर्च्यूनर के दाम में बहुत ज्यादा वृद्धि करवा दी दोस्तों वैसे तो जब Ford Endeavour आया करती थी तो यह Toyota Fortuner से करीब 7 से 8 लख रुपए सस्ती हुआ करती थी लेकिन चुकी हमारे पड़ोसी मुल्क में
Ford Endeavour लॉन्च हो चुकी है और उसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख नेपाली करन्सी रखी गई है| दोस्तों यदि भारत में यह फोर्ड एवरेस्ट लॉन्च होती है तो इसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जाएगी जो की फोर बाइ फोर ऑप्शन के साथ आएगी
Conclusion :- Ford Endeavour
एक फुल साइज मजबूत और फैमिली एसयूवी है जो की सेवन सीटर ऑप्शन के साथ आती है |बात करेंगे इसके कोमपेटिटर की तो वह सिर्फ Toyota Fortuner ही है जिसमें फीचर के नाम पर कुछ भी नहीं आता दोस्तों Ford Endeavour टोयोटा फॉर्च्यूनर से करीब 7 से 8 लाख रुपए सस्ती भी होती है यदि भारत में फोर्ड एंडेवर की वापसी होती है तो आप फोर्ड एंडेवर की तरफ जा सकते हैं|
FAQ . Ford Endeavour के बारे में
क्या Ford Endeavour खरीदना चाहिए ?
यदि आप एक मजबूत और परफॉरमेंस वाली एसयूवी लेना चाहते है तो Ford Endeavour की तरफ आप जा सकते है
अरुण पँवार ने Ford Endeavour कितने की ली है ?
अरुण पँवार ने 24 लाख की Ford Endeavour ली है