दोस्तों जब भी किसी मस्कुलर या बाक्सी एसयूवी की बात होती है सबसे पहले अचानक से ही दिमाग में महिंद्रा का नाम आ जाता है महिंद्रा की गाड़ियां कम बजट में एक बहुत ही विश्वासनीए और बहुत ही रिलायबल गाड़ी मानी जाती है |
Mahindra Bolero
दोस्तों पुरानी वाली Mahindra Bolero आज से करीब 22 साल पहले लांच हुई थी| और यह जब से आई तब से ग्रामीण इलाके खराब रास्ते या फिर सरकारी अफसर की पहली पसंद बनी हुई है| दोस्तों इसका मस्कुलर लुक और इसका बाक्सी टाल बॉय डिजाइन हर किसी को अपना कायल बना देता है| एक बात और भी आपको बता देना चाहता हूं बोलेरो जब से लांच हुई थी तब से लेकर आज तक 7 सीटर ऑप्शन के साथ ही आती है इसी के साथ इसमें आपको 16 इंच के स्टीलवहील और टॉप मोडेल मे आलोय का ऑप्शन भी मिल जाता था जिससे खराब सड़कों पर यह चलने में बहुत बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है |
New Bolero 2024
दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि New Bolero 2024 की चर्चा तो जोरो जोरो से है| लेकिन इसके आने से पुरानी वाली बोलेरो बंद नहीं की जाएगी क्योंकि पुरानी वाली Bolero एक बहुत ही यूनिक एसयूवी कार है| जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आता है तथा उसमें बहुत ही अच्छे खासे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं| इस आने वाली New Bolero 2024 का जो अनुमानन
कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है वह 15 लाख से 19 लाख के बीच में भी हो सकता है| हालांकि इसके लॉन्च डेट की कन्फर्मेशन कंपनी की तरफ से नहीं आई है| लेकिन हाल फिलहाल में कुछ फोटोस और कुछ वीडियोज़ सामने आ रही हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाली बोलेरो कुछ अलग ही बेहतरीन रूप में आ सकती है |
New Bolero 2024 Features
New Bolero 2024में आपको कई सारे ऐसे फीचर देखने को मिलेगा जो अभी तक महिंद्रा की स्कॉर्पियो में भी नहीं आई| जी हां दोस्तों क्योंकि नए सुरक्षा नियम के अनुसार बोलेरो को काफी ज्यादा सुरक्षित किया जाएगा दोस्तों इसमें करीब 6 एयरबैग के ऑप्शन आपको मिल सकते हैं इसी के साथ इसमें 12 इंच का एक डिस्प्ले दिया जाएगा इसी के साथ इसमें स्पीडोमीटर भी फुल्ली
डिजीटल दिया जायेगा| इसी के साथ आपको यह भी बता दूं कि इसमें वेनटीलेटेड सीट का ऑप्शन भी आ सकता है| जिससे आपको New Bolero 2024 को चलाने में एक अलग ही आनंद मिलेगा| दोस्तों चूंकि काफी कुछ अपग्रेड हो रहा है तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल ही सकता है|
New Bolero safety
नई Mahindra Bolero में काफी कुछ चेंज के साथ सुरक्षा के लिहाज से भी काफी कुछ इसमें नया चीज ऐड किया जाएगा दोस्तों इसमें आपको एबीएस और EBD भी देखने को मिलेगा| मैंने शायद पहले ही बता दिया कि इसमें 6 एयर बैग आपको देखने के लिए मिलेंगे इसी के साथ इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम भी दिया जाएगा दोस्तों यदि आपकी New Bolero 2024 को को कोई चोरी करना चाहता है तो एक अलार्म बजेगा और इसी के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी पहुंच जाएगा |
New Bolero 2024 Mileage
दोस्तों New Bolero में कुछ मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से यह भी खबर आई थी कि इस बार पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी New Boleroआ सकता है लेकिन आपको बता दें एक अनुमान के हिसाब से यह भी खबर आ रही है कि पेट्रोल इंजन बोलेरो में आना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि New Bolero 2024 एक बहुत ही सफल एसयूवी है| जो कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी
जाती है इस वजह से सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही New Bolero 2024 आएगी दोस्तों आपको बता दें कि New Bolero में बहुत ही अच्छी माइलेज मिलने वाली है क्योंकि यह डीजल इंजन के साथ तो आएगी लेकिन इसके इंजन में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे यह पर्यावरण के हिसाब से कम कार्बन का उत्सर्जन करेगी और इसी के साथ अगर बात करें इसके
माइलेज पर तो यह करीब 17 से 22 की भी माइलेज निकल सकती है | हालांकि अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है यह सिर्फ एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो बातें आई हैं वह हमने आपके सामने रखी हैं|
FAQ.
New Bolero 2024 कब तक इंडिया मे आएगी ?
साल 2024 के तीसरे चरण मे New Bolero आ सकती है
New Bolero 2024 मे क्या माइलिज देखने को मिलेगा ?
इसमे आपको 17 से 22 तक का माइलिज भी देखने को मिल सकता है
New Bolero 2024 की कीमत क्या रहेगी ?
नई बोलेरो 15 लाख से लेके 19 लाख के बीच मे आ सकती है