Mahindra Scorpio Classic :- दोस्तों भारतीय कार बाजार में जब से Mahindra ने अपनी Thar को लांच किया था तब से एसयूवी का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया हालांकि Mahindra Thar के लॉन्च से पहले भी Mahindra Scorpio का जबरदस्त दबदवा मार्केट में था लेकिन जब से Thar का दाम मात्र 12 लाख रुपए हो गया है तब से Scorpio की बिक्री पर थोड़ा बहुत असर पड़ गया|
Mahindra Scorpio Classic s11
दोस्तों वैसे तो Mahindra Scorpio के बारे में आप सभी को पता ही होगा यह एसयूवी सन 2002 में लांच हुई थी| और जब से लांच हुई है तब से बिकते ही जा रही है कुछ लोगों को इसका ब्लैक कलर इतना ज्यादा पसंद आता है कि उसके लिए लोग दो-दो लाख रुपए ज्यादा दे जाते हैं अपने नजदीकी शोरूम पर ताकि उन्हें यह एसयूवी जल्दी मिल पाए| हालांकि Mahindra Scorpio कई सारे वेरिएंट में आती थी लेकिन जब से Mahindra ScorpioN लॉन्च हुई तब से यह नई Scorpio सिर्फ दो वेरिएंट में आती है पहली है Scorpio Classic s और दूसरा है Scorpio Classic s11 हालांकि दोस्तों दोनों स्कॉर्पियो एक जैसी ही है बस इनमें कुछ फीचर्स का ही फर्क है|
आइए जानते हैं Scorpio Classic s के फीचर्स के बारे में
दोस्तों इस Mahindra Scorpio Classic s में आपको पावर विंडो बीच में दिया गया है तथा इसमें मीटर हरे रंग वाला दिया गया है इसी के साथ इसमें सेंटर लॉकिंग का फीचर भी नहीं मिलता है और साथ में इसके साइड मिरर पर इंडिकेटर भी देखने को नहीं मिलता है तथा बाहर से देखने पर ही यह Scorpio Classic काफी बेसिक सी लगती है
क्योंकि यदि आप इसका सफेद रंग का मॉडल लेते हैं तो उसमें बाहर से ही इसके स्लाइडिंग काले रंग के आते हैं जो की देखने में बेहद ही बेकार से लगते हैं तथा इसमें एलॉय व्हील का भी ऑप्शन भी नहीं मिलता यदि आप इसमें एलॉय व्हील लगवाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब और भी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी इसी के साथ आप मात्र 16 लाख 10,000 के ऑन रोड प्राइस पर अपनी बना सकते हैं|
Scorpio Classic s11
दोस्तों इस Mahindra Scorpio Classic में आपको बेस मॉडल वाला ही बॉडी देखने को मिलता है लेकिन काफी कुछ चेंज के साथ बात करें अगर बाहर बाहर से तो इसके डोर हैंडल और साइड क्लाइडिंग बॉडी कलर्ड में आपको मिलते हैं इसी के साथ इसमें आपको महिंद्रा कंपनी की तरफ से एलॉय व्हील भी देखने को मिलते हैं जो की Mahindra Scorpio Classic s11 में एक अलग ही जान डाल देते हैं बात करें अगर इंटेरीर से तो दोस्तों इसका मीटर अंदर से बिल्कुल ही अलग होता है वैसे तो इसका जो मीटर है वह सेमी डिजिटल है।
लेकिन इसके नीले रंग का मीटर हर किसी को अपना कायल बना देता है| इसी के साथ इसमें क्लाइमेट कंट्रोल ऐसी भी देखने को मिलता है तथा इसमें क्रोम एसी वेंट्स भी देखने को मिलते हैं इस में आपको चारों पावर विंडो के बटन दरवाजे पर देखने को मिलेंगे साथ में सुरक्षा के लिहाज से इसमें सेंट्रल लॉकिंग का भी ऑप्शन दिया गया है इसी के साथ इसमें आपको एक बढ़िया सी महिंद्रा कंपनी की तरफ से फ्लिप की देखने को मिलती है|
Scorpio Classic s11 Engine
दोस्तों इस नई Mahindra Scorpio Classic में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है जो की 131 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है इसी के साथ इसमें 300nm का टॉर्क भी मिलता है दोस्तों पहले वाली स्कॉर्पियो ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी आती थी लेकिन अभी फिलहाल में Scorpio Classic11 में ऑटोमेटिक का कोई ऑप्शन अवेलेबल नहीं है यह आपको फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ही लेनी पड़ेगी।
Scorpio Classic s11 के तगड़े कंपीटीटर
वैसे तो भारतीय कार बाजार में कई सारी कारें आई और चली गई लेकिन Scorpio का कोई बाल भी बांका नहीं कर पाया लेकिन कुछ ऐसी भी कार हैं जो कि अपने आप कोScorpio s11 का कंपीटीटर मानती हैं| जैसे की हुंडई क्रेटा अपने आप को सबसे बड़ी कंपीटीटर मानती है
तथा Kia Seltos को भी Scorpio का कंपीटीटर माना जाता है इसी के साथ स्कोडा की कुशक को भी इसका कंपीटीटर माना जाता है लेकिन आपको बता दें Scorpio एक काफी प्रैक्टिकल और बेहतरीन कार मानी जाती है |
Scorpio Classic s11 सुरक्षा और सेफ्टी
दोस्तों इस Mahindra Scorpio Classic11 में आपको सुरक्षा के लिए एबीएस तथा दो एयरबैग भी मिल जाते हैं| इसी के साथ इसमें सेंटर लॉकिंग भी देखने को मिल जाता है जिससे आप रिमोट से ही इस Mahindra Scorpio Classic को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं
Scorpio Classic S11 Price कितने में मिलेगी?
वैसे तो जब सन 2002 में Scorpio को भारतीय बाजार में उतारा गया था तो यह मात्र 4 लाख 10,000 के ऑन रोड कीमत पर मिल जाती थी लेकिन समय बदल गया हर चीजों के दाम आसमान को छूने को हो चले हैं आज के समय में Mahindra Scorpio Classic का बेस मॉडल 16 लाख 10,000 हजार ऑन रोड पड़ता है
तथा Scorpio Classic का टॉप मॉडल जो कि s11 नाम से जाना जाता है वह तकरीबन 18 लाख 60,000 हजार के आसपास पड़ता है। दोस्तों 15 से 20 लाख के बीच में आपकी फेवरेट कार कौन सी होगी Mahindra Scorpio Classic s11 या फिर कोई और नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं|
FAQ. Mahindra Scorpio Classic से संबंधित |
Mahindra Scorpio Classic (स्कॉर्पियो) कितने की मिलेगी?
Mahindra Scorpio Classic 16 लाख 10 हजार एक्स शोरूम कीमत पे मिलेगी |
Mahindra Scorpio Classic की माइलिज कितनी है ?
शहर मे 13 तथा हाइवे पर Mahindra Scorpio Classic 16 तक की माइलिज भी दे देती है
Mahindra Scorpio Classic मे कितना डीजल आता है?
60 लीटर डीजल टैंक के साथ आती है Mahindra Scorpio Classic|