New Maruti Suzuki Swift 2024: मिलेंगे लक्जरी फीचर्स और झन्नाटेदार माइलेज, माइलेज का असली बाप

New Maruti Suzuki Swift 2024 :- दोस्तों अभी हाल फिलहाल में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी New Maruti Suzuki Swift को लांच कर दिया है इसी के साथ इस गाड़ी की डिलीवरी भी देना स्टार्ट कर दिया है दोस्तों इसके शुरुआती कीमत की बात करें अगर 6,49,000 है तथा टॉप मॉडल 9,65,000 के आसपास है आईए जानते हैं नई स्विफ्ट के बारे में कुछ बेहतरीन बातें 

New Swift 2024 Safety Features 

दोस्तों आपको बता दें कि Maruti Suzuki कंपनी की तरफ से जो भी कार आई हैंउनमें ज्यादातर जीरो स्टार सैफ्टी रेटिंग या फिर 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ही आती थी | मारुति सुजुकी कंपनी की यह New Maruti Suzuki Swift 2024 पहली ऐसी कार है जो की JNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ काफी मजबूत कार साबित हुई है

इसी के साथ इसमें एबीएस ईबीडी तथा 6 एयर बैग आपको बेस मॉडल से ही देखने को मिलते हैं इसी के साथ इसमें कई सारे सेंसर भी लगाए गए हैं जिससे New Maruti Suzuki Swift 2024 की सेफ्टी में काफी इजाफा हुआ है मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले समय में यह नई New Maruti Suzuki Swift 2024 कंपनी की छवि को और बेहतर बना सकती है।

New Maruti Suzuki Swift 2024 Mileage 

वैसे तो मारुति सुजुकी की सभी करें अपनी बेहतरीन माइलेज और लो मेंटेनेंस के लिए ही जानी जाती हैं मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से जितनी भी कार आती है उन सब में आपको काफी अच्छी माइलेज देखने को मिल जाती है आपको बता दें कि अभी पिछले साल ही पुरानी वाली स्विफ्ट में कंपनी ने सीएनजी का ऑप्शन भी दे दिया था।

जिससे वह कर सीएनजी पर 30 तक कि माइलेज आराम से निकाल देती थी बात करें अगर आज वाली New Maruti Suzuki Swift 2024 की तो यह 1197 सीसी के साथ तीन सिलेंडर इंजन में ही आता है जिससे यह कार पेट्रोल में 27 से लेकर 29 तक की माइलेज भी निकल रही है तथा आने वाले समय में यदि यह कार सीएनजी में आती है तो तकरीबन 34 से 37 का माइलेज भी बड़े आराम से निकल सकती है।

New Swift 2024 Engine 

दोस्तों इस New Maruti Suzuki Swift 2024 में 1197 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसी के साथ 81 बीएचपी की पावर इस कार में मिल जाती है साथ में 111 एनएम का टॉर्क भी देखने को मिलता है यह 1197 सीसी का इंजन मारुति कंपनी का जेड सीरीज इंजन है तथा यह इंजन सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में अभी अवेलेबल है।

इसी के साथ अगर बात करें इसके ट्रांसमिशन की तो यह ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों में उपलब्ध है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह मारुति कंपनी का नया इंजन पिछले जनरेशन के मारुति स्विफ्ट की तुलना में 9 बीएचपी की कम पावर जेनरेट करता है इसी के साथ टॉर्क में भी घटोतरी हुई है कहने का मतलब यह है की New Maruti Suzuki Swift 2024 अब पहले जितनी ताकतवर नहीं रही है। 

New Swift 2024 Varient 

दोस्तों इस New Maruti Suzuki Swift 2024 में आपको कई सारे वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं बात करें इसके बेस Varient की तो वह Lxi नाम से आता है इसी के साथ 

  • Swift Lxi 
  • Swift Vxi 
  • Swift Vxi Optional 
  • Swift Vxi AMT 
  • Swift Vxi 
  • Swift Vxi Optional AMT
  • Swift Zxi
  • Swift Zxi AMT 
  • Swift Zxi AMT Optional 
New Maruti Suzuki Swift 2024
New Maruti Suzuki Swift 2024

दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि New Maruti Suzuki Swift 2024 का सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट इसका बेस वेरिएंट है जिसमें आपको काम के सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे की सेंट्रल लॉकिंग, चारों पावर विंडो,साइड मिरर कंट्रोल, डिफॉगर जैसे कई सारे फीचर आपको बेस वेरिएंट में ही मिल जाते हैं।

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि जो पहले Maruti Swift आती थी उसके बेस वेरिएंट में ना ही तो पावर विंडो मिलता था ना ही डिफॉगर और ना ही सेंटर लॉकिंग मिलता था लेकिन समय के साथ Maruti Suzuki कंपनी में अपनी नई Maruti Suzuki Swift 2024 में कई सारे बदलाव किया हैं जो कि यह लुभावने बदलाव काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। 

New Maruti Suzuki Swift 2024 की कुछ बेहतरीन बातें 

दोस्तों सबसे बड़ी बात तो यह है की New Maruti Suzuki Swift 2024 अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है इसी के साथ इसकी लंबाई में भी 15 मिली मीटर का इजाफा हुआ है | तथा बात करें इसके ऊंचाई की तो उसमें भी 30 मिली मीटर का इजाफा हुआ है | मतलब यह है की New Maruti Suzuki Swift 2024 पहले से ज्यादा लंबी और ऊंची हो गई है इसी के साथ पिछली जनरेशन के Swift में आपके पीछे के डोर हैंडल सी पिलर में मिला करते थे।

जिसे इस बार कंपनी ने हटा दिया है तथा अपनी सभी गाड़ियों की तरह जैसे दरवाजे पर आते थे वैसे ही कर दिया है और इसी के साथ इसका बेस वेरिएंट बहुत ही वैल्यू फॉर मनी होने वाला है New Maruti Suzuki Swift 2024 के बारे में आपकी क्या राय है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं तथा आपकी पहली पसंद क्या है नई Maruti Swift 2024 या फिर टाटा की टियागो यह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment