Bajaj CNG Bike :- भारत की मशहूर दो पहिया कंपनी बजाज इन दोनों फिर चर्चा का विषय बनी हुई है चर्चा का विषय बने का कारण है बजाज कंपनी के एम डी राजीव बजाज ने अभी हाल फिलहाल में अपने नई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर स 400 की लॉन्चिंग पर उन्होंने एक और घोषणा कर दी है दोस्तों बजाज कंपनी के एमडी का कहना है की इसी साल यानी की 2024 जून में बजाज
कंपनी की तरफ से एक Bajaj CNG Bike लॉन्च की जाएगी यह बातें कहां तक सच है कहां तक झूठ इसकी पुष्टि तो अभी तक नहीं हो पाई है परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा करते हैं कि आने वाली 19 जून को यह नई Bajaj CNG Bike आम जनता के लिए लॉन्च कर दी जाएगी तथा हर कोई से खरीद सकेगा पढ़े पूरी खबर।
BAJAJ CNG Bike 2024
दोस्तों एक तरफ तो पेट्रोल का रेट आसमान छूने को है दूसरी तरफ पेट्रोल वाली बाइकों से जो पर्यावरण को नुकसान हो रहा है उसका इलाज बजाज ऑटोमोबाइल्स ने ढूंढ लिया है यूं तो कई सारी दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनियां भारत में हैं लेकिन शायद किसी को पर्यावरण के बारे में कोई चिंता ही नहीं है दोस्तों आपको बता दें बजाज मोटरसाइकिल इसी साल 2024 में अपनी नई
Bajaj CNG Bike लॉन्च करने की पूरी फिराक में है आपको बता दें कंपनी के मुताबिक यह नई Bajaj CNG Bike लांच होने के बाद हर महीने तकरीबन 25,000 Bajaj CNG Bike बेचे जाने का टारगेट है रिपोर्ट के मुताबिक बजाज कंपनी अपनी नई सीएनजी बाइक 3 से 4 मॉडलों में ही लॉन्च करेगी इसका पहला मॉडल बजाज कंपनी की खुद की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना तथा बजाज सीटी 100 पर रखा है |
Bajaj CNG Bike Price
दोस्तों यूं तो भारतीय बाजार में आज के समय कोई भी मोटरसाइकिल सस्ती रहे ही नहीं गई है लेकिन ऐसे में फिर भी बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल है कुछ सस्ती जरूर होती हैं जैसे की बात करें अगर प्लैटिना का तो बजाज प्लैटिना 70,000 रुपए के कीमत में आपको देखने को मिल जाती है आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई Bajaj CNG Bike इसी प्लैटिना मॉडल के
ऊपर ही लॉन्च करेगी इस वजह से इस मोटरसाइकिल की कीमत ₹ 50,000 रुपये के आसपास एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने को मिल सकती है दोस्तों इस खबर की भी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन बजाज कंपनी के एम डी राजीव बजाज की तरफ से जो बयान आया था उसके मुताबिक यह नई Bajaj CNG Bike साल 2024 जून के महीने में लॉन्च की जाएगी।
Bajaj CNG Bike Mileage
वैसे तो आप कोई सी भी बाइक ले लें चाहे सस्ती या फिर महंगी माइलेज हर किसी को बाइक में चाहिए होता है शायद इसी को देखते हुए बजाज कंपनी ने अपनी नई Bajaj CNG Bike को लांच किया है आपको बता दें कि दिल्ली जैसे शहरों में 71
रुपए प्रति किलो है सीएनजी का दाम और 1 किलो सीएनजी में यह नई Bajaj CNG Bike तकरीबन 210 किलोमीटर चलने में सक्षम है आपको यह भी बता दें कि इसमें तकरीबन सिर्फ तीन लीटर का सीएनजी ही स्टोर किया जा सकेगा
Bajaj CNG Bike Positive Side
दोस्तों कोई भी गाड़ियां मोटरसाइकिल हो हर हर किसी में कुछ अच्छाइयां तो कुछ बुराइयां भी होती हैं सबसे पहले हम बजाज सीएनजी बाइक की अच्छाइयों की बात कर लेते हैं
1 . मित्रों पहले अच्छा ही तो यही है कि यह बाइक भी एक बजट रेंज में ही आएगी जितने में पेट्रोल की मोटरसाइकिल आती है उतनी ही रेट रखा गया है इस मोटरसाइकिल का।
2 . दूसरी सबसे अच्छी बात है यह तकरीबन 1 किलो सीएनजी में 210 किलोमीटर चल सकता है इस वजह से यह इसकी एक सबसे बड़ी अच्छाई हो जाती है
3 . बात करें इसके लुक की तो दूर से ऐसा नहीं लगेगा कि कोई सस्ती मोटरसाइकिल है | शायद कोई पहचान भी ना पाए यह सीएनजी वाली है या फिर पेट्रोल वाली
Bajaj CNG Bike Negative Side
अभी हमने अच्छाइयां करवा दिए तो इसकी कुछ कमियों के बारे में भी आपको लगे हाथ जान ही लेना चाहिए
1 . दोस्तों सबसे बड़ी जो कमी है वह यह है की सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं कंपनी की तरफ से इस बात की कोई पुष्टी नहीं हुई है तथा आपको पता ही है पेट्रोल की तुलना में सीएनजी वहां ज्यादा खतरनाक होते हैं।
2 . दूसरी सबसे बड़ी कमी है कि जहां पहले मोटरसाइकिल की टंकी में 15 लीटर का पेट्रोल टैंक होता था वही सीएनजी बाइक में सिर्फ 3 किलो सीएनजी ही आ पाएगा दोस्तों सीएनजी गाड़ियों में प्रेशर की बड़ी दिक्कत होती है इस वजह से यह एक कमी हो सकती है।
3 . तीसरी सबसे बड़ी कमी की बात करें अगर तो दिल्ली ,मुंबई ,बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ही सीएनजी उपलब्ध है गांव देहात में सीएनजी की उपलब्धता अभी बहुत कम है जिस वजह से यह चीज कंफर्म नहीं हो पा रहा है की कंपनी अपने Bajaj CNG Bike को गांव देहात के लिए भी लॉन्च करेगी या नहीं।