भारत की मशहूर दो पहिया कंपनी बजाज ऑटोमोबाइल एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है अभी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने अपनी पुरानी बजाज पल्सर 220f को लॉन्च कर दिया है जिसमें कई सारे बदलाव तथा धांसू ग्राफिक के साथ तगड़ी माइलेज भी मिलने वाली है नई Pulsar 220F में
आपको बता दें कि बजाज कंपनी ने अपनी पल्सर 220f को साल 2021 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था क्योंकि इस मोटरसाइकिल की सेल काफी कम हो गई थी लेकिन अभी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने ग्राहकों की मांग पर अपनी पुरानी मोटरसाइकिल को दोबारा से लांच कर दिया है आईए जानते हैं नई बजाज पल्सर 220f के बारे में।
Bajaj Pulsar 220F Price
आपको बता दें कि 220 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में Bajaj Pulsar 220F इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है जो की फूल फेयरिंग बाइक होने के बावजूद महज 1,38,000 रुपये के एक्स शोरूम कीमत में आपको देखने के लिए मिल जाती है बात करें आरटीओ चार्जेस के तो 11,550 रुपये के आसपास पड़ता है
तथा इंश्योरेंस 11,800 रुपये के आसपास पड़ता है तथा कुछ छोटी-मोटी एसेसरीज की भी अगर हम बात करें तो वह भी 3,500 के आसपास पड़ता है ऑन रोड दिल्ली की अगर हम बात करें तो नई Pulsar 220F मात्र 1,61,000 के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है।
Bajaj Pulsar 220F Mileage कितनी है?
दोस्तों आपको बता दूं कि जहां पर यामाहा, टीवीएस, हीरो जैसी मोटरसाइकिल कंपनियां अपने डेढ़ सौ सीसी मोटरसाइकिल में भी 40 का माइलेज नहीं दे पाती वहीं पर बजाज कंपनी की बजाज Bajaj Pulsar 220F 200 सीसी की भारी भरकम मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ 41 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है
कई लोगों का मानना है यदि इस मोटरसाइकिल को 60 से 65 की रफ्तार से चलाया जाए तो यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का भी माइलिज निका सकती है। आपने अब तक Pulsar 220F से कितनी माइलेज निकली है यह अभी हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं आईए जानते हैं
इसकी इंजन के बारे में। मित्रों इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि यदि आप बजाज पल्सर 220f खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार अपने नजदीकी बजाज शोरूम पर इसकी कीमत जरूर जांच लें क्योंकि यहां पर बताई गई कीमत अनुमानित कीमत है।
Bajaj Pulsar 220F Engine
दोस्तों आपको बता दें कि 220 सीसी वाली इस Bajaj Pulsar 220F के नाम से ही पता चलता है कि इसका इंजन 220 सीसी का है बात करें अगर पावर की तो 20.11 बीएचपी की पावर यह मोटरसाइकिल निकलती है 8,500 Rpm पर तथा 18.55 एन एम का टॉर्क 7,000 आरपीएम पर यह मोटरसाइकिल निकालने में सक्षम है आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी की सेगमेंट की यह पहली मोटरसाइकिल है
जो 600 किलोमीटर नॉन स्टॉप रीडिंग रेंज के साथ आती है 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह मोटरसाइकिल आती है टोटल पांच गियर के साथ नई Bajaj Pulsar 220F को लांच किया गया है ऑयल कूलेड टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है नई Bajaj Pulsar 220F में तथा Bs6 फेस टू इंजन के साथ बनाया गया है नई Bajaj Pulsar 220F को।
Bajaj Pulsar 220F Top Speed
दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि Bajaj Pulsar 220F की टॉप स्पीड कंपनी क्लेम करती है 136 किलोमीटर प्रति घंटे की लेकिन कुछ लोग का मानना है की यह नई Bajaj Pulsar 220F 156 किलोमीटर की टॉप स्पीड बड़ी ही आसानी से पार कर देती है इसके बारे में आपकी क्या राय है यह भी नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Bajaj Pulsar 220F Features & Specification
दोस्तों इस नए बजाज पल्सर में आपको फूली डिजिटल स्पीडोमीटर देखने के लिए मिलता है जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी गेयर इंडिकेटर, नेवीगेशन ,कॉल और एसएमएस तथा रियल टाइम माइलेज के साथ-साथ फ्यूल गेज भी देखने को मिलता है इसी के साथ नई Bajaj Pulsar 220F में फुली एलइडी हेडलैंप तथा
एलईडी टेल लैंप का सेटअप भी दिया हुआ है आपको बता दें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ यह Bajaj Pulsar 220F लांच की गई है बात करें अगर इसके वजन की तो 161 किलोग्राम का भारी भरकम वजन इस Bajaj Pulsar 220F में दिया गया है।
New Bajaj Pulsar 220F Wheel & Suspension
दोस्तों इस बजाज पल्सर में आगे की तरफ टेलिस्कोप पिक एंटी फ्रिक्शन बुश शौकर लगे हुए हैं तथा पीछे की तरफ 5 वे एडजेस्टेबल नाइट्रॉक्स शौकर लगे हुए हैं दोस्तों सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर में आपको डुएल डिस्क देखने को मिल जाती है तथा ग्राउंड क्लीयरेंस कि अगर बात करें
तो 165 एम एम का ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें देखने के लिए मिलता है इसी के साथ सीट हाइट 795 एमएम की दी गई है तथा गाड़ी की अगर लंबाई की बात करें तो 2035 एमएम की गाड़ी की लंबाई दी गई है 1350 एम एम का व्हील बेस भी इस बजाज पल्सर में दिया गया है कंपनी की तरफ से Bajaj Pulsar 220F में 5 साल की वारंटी दी जाती है।
Bajaj Pulsar 220F Service & Maintenance
आपको बता दें कि यदि आप नई Bajaj Pulsar 220F खरीदते हैं तो पहली सर्विस 500 से 700 किलोमीटर के बीच में होती है जिसमें सिर्फ गाड़ी का इंजन ऑयल चेंज होता है तथा दूसरी सर्विस 4,500 किलोमीटर से लेकर 5,000 किलोमीटर के बीच में होती है तथा तीसरी सर्विस 10,000 किलोमीटर से लेकर 11,000 किलोमीटर के बीच में होती है बात करें अगर सर्विस चार्ज की तो तीनों सर्विस मे`
सिर्फ इंजन ऑयल का पैसा देना पड़ता है तथा लेबर चार्ज फ्री होती है इसी के साथ जब भी चौथी या पांचवी सर्विस करते हैं तो यह बजाज पल्सर 220f की सर्विस में आपको तकरीबन 1,400 से 1,500 रुपये के बीच में देना पड़ता है क्योंकि इसमें इंजन ऑयल के साथ-साथ ऑयल फिल्टर तथा एयर फिल्टर भी चेंज किया जाता है।