Bajaj Pulsar 220F :- दोस्तों बजाज कंपनी की तरफ से यह एक ऐसी मोटरसाइकिल बनाई गई थी जो खास तौर पर युवा पीढ़ी की पहली पसंद हुआ करती थी तथा इसमें समय-समय पर कई सारे शानदार और तगड़े फीचर्स भी अपग्रेड किए गए।
इसी के साथ इसके माइलेज पर भी काफी काम किया गया सन 2022 में इस मोटरसाइकिल को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था लेकिन अभी हाल फिलहाल में Bajaj Pulsar 220F को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। तो आईए जानते हैं इस तेज तर्रार मोटरसाइकिल के बारे में।
New Bajaj Pulsar 220F Features
दोस्तों पहले के समय में भारतीय दो पहिया बाजार में बजाज कंपनी का इतना बोलबाला नहीं हुआ करता था फिर कुछ समय बाद बजाज कंपनी ने अपनी स्पोर्टी मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar 220F को लांच किया जिसमें कंपनी ने भर भर के फीचर दिए थे।बात करें इसके सबसे पहले फीचर की तो आज के समय में आने वाली बजाज पल्सर में फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर फुल्ली डिजिटल टेकोमीटर देखने को मिलता है।
इसी के साथ इसकी टेल लाइट पहली ही नजर में किसी को भी अपना दीवाना कर दे फुल एलईडी सेटअप के साथ इसमें टेल लाइट दिया गया है। तथा हेडलाइट में हाइलोजन बल्ब तथा एलइडी का भी इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स भी इस New Bajaj Pulsar 220F में ऐड कर दिया गया है आपको बता दें कि यह सेगमेंट कि पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो कि कम दाम में होने के बावजूद भी तगड़ी स्पोर्टी लुक के साथ शानदार फीचर्स भी इस New Bajaj Pulsar 220F में देखने को मिल जाते हैं
New Bajaj Pulsar 220F Engine
इस धांसू स्पोर्टी मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का 220 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की टू वाल्व पर सिलेंडर पर आती है। दोस्तों कूलिंग के लिए ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है तथा सिर्फ सेल्फ स्टार्ट में आती है New Bajaj Pulsar 220F इसी के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलता है।
इसमें तथा डिजिटल ट्विन स्पार्क टेक्नोलॉजी पर बनी हुई है यह New Bajaj Pulsar 220F।दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस 220 सीसी की मोटरसाइकिल में फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है इसी के साथ bs6 2.2 पर आधारित है यह नई बजाज पल्सर 220F।बात करें अगर इसके पावर की तो 18.55 एनएम की टॉर्क निकलती है यह New Bajaj Pulsar 220F आईए जानते हैं इसके माइलेज के बारे में।
New Bajaj Pulsar 220F Mileage
दोस्तों जहां पर इस मोटरसाइकिल की श्रेणी में आने वाली बाइके महज 30 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलती हैं। वहीं पर यह 220 सीसी पर आधारित यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम माइलेज 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकलने में सक्षम है। दोस्तों इसका डी टी एस आई इंजन इस मोटरसाइकिल को काफी रिफाइन बना देता है जिस वजह से यह 220 सीसी के होने के बावजूद भी 42 से 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम हो पाती है।
New Bajaj Pulsar 220F On Road Price
220 सीसी के भारी भरकम इंजन के साथ यह सबसे कम कीमत में आने वाली सबसे अधिक स्पोर्टी मोटरसाइकिल में से एक है, दोस्तों एक्स शोरूम कीमत की अगर बात करें तो तकरीबन 1,38,560 रूपए इसकी एक्स शोरूम कीमत है तथा 11,664 रूपए आरटीओ चार्जेस के पड़ते हैं बात करें अगर इंश्योरेंस की तो 12,100 रूपए इंश्योरेंस के पड़ते हैं छोटे-मोटे एसेसरीज को अगर जोड़ दें तो वह भी 2,900 रूपए तथा 800 रूपए का हेलमेट जोड़ने के बावजूद यह New Bajaj Pulsar 220F
आपको तकरीबन 1,66,900 रूपए की ऑन रोड कीमत पर देखने को मिलती है आपको बता दें कि आज के समय में 125 सीसी की मोटरसाइकिल भी सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए के आसपास देखने को मिलती है वहीं पर यह 220 सीसी की मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी महज 1,66,900 की कीमत पर देखने को मिल रही है।
Second hand Bajaj Pulsar 220F
दोस्तों यदि आपका बजट कम है तथा आपका भी बटुआ खाली हो रखा है तथा आप किस्त पर इस मोटरसाइकिल को लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप सेकंड हैंड बजाज पल्सर 220f को भी खरीद सकते हैं। दोस्तों यह कम चली मोटरसाइकिल काफी वजीब कीमत में भी देखने को मिल जाती है तथा किस्त की झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है आपको बता दें कि Facebook.com तथा olx.com जैसी वेबसाइट पर आप बजाज पल्सर 220f सर्च कर सकते हैं तथा इसमे अपना एरिया और अपना बजट सेट करें तथा अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल को इन वेबसाइट पर आप काफी कम दाम में ढूंढ सकते हैं।