Hero Xtreme 125R :- दोस्तों हीरो कंपनी किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है इस कंपनी की कई धाकड़ मोटरसाइकिल है आज भी भारतीय बाजार पर एक तरफ राज करती हैं जैसे की स्प्लेंडर ,सुपर स्प्लेंडर, तथा एचएफ डीलक्स इत्यादि दोस्तों हीरो कंपनी ने भारतीय
युवाओं की पसंद को देखते हुए अभी हाल फिलहाल में कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Hero Xtreme 125R को भारतीय बाजार में उतार दिया है दोस्तों यह 125 सीसी की मोटरसाइकिल देखने में किसी सुपर बाइक से कम नहीं लगती तथा
इसका बेजोड़ माइलेज हर किसी को दीवाना बनाता जा रहा है आपको बता दें इस नए Hero Xtreme 125R में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो की 125 सीसी की किसी भी मोटरसाइकिल में नहीं आते हैं |
तथा जिस कीमत पर इस मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा गया है वह भी बहुत ही अद्भुत तथा अविश्वसनीय है |आइए जानते हैं Hero Xtreme 125R के बारे में।
Hero Xtreme 125R Specifications
दोस्तों हीरो कंपनी की यह नई मोटरसाइकिल 124.7cc के इंजन के साथ आती है जो की 11.4 बीएचपी की पावर निकलती है 8250 आरपीएम पर तथा 10.5 एनएम का टॉर्क निकलता है 6000 आरपीएम पर दोस्तों इस सेगमेंट में सबसे तगड़ी टॉर्क निकलने वाली यह इकलौती बाइक है |
इसी के साथ यह फाइव स्पीड मैन्युअल गियर शिफ्ट के साथ इस मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा गया है आपको बता दें इसका एक गेयर नीचे की तरफ लगता है तथा चार गेयर ऊपर की तरफ लगते हैं इसी के साथ और एयर कूलेड टेक्नोलॉजी पर यह
मोटरसाइकिल बनी है |बात करें इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो वह सिर्फ 10 लीटर का दिया गया है कई लोगों का इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी थोड़ा दुखी कर सकता है क्यों की 125cc की नाइक मे काम से काम 14 लीटर का फ्यूल टंक देना चाइए था
इसी के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है इस Hero Xtreme 125R में जो की Bs6 फेस टू इंजन के साथ आता है।
Hero Xtreme 125R Shoker & Tyre
बात करें इसके शौकर और सस्पेंशन के तो आगे की तरफ आपको (DIA) 37 कन्वेंशनल फोर्क सोकर मिलते हैं और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं इसी के साथ आगे की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है |
तथा पीछे IBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है दोस्तों अगर बात करें इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक की तो 240mm का डिस्क दिया गया है 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ |
दोस्तों इसी के साथ जान लेते हैं कौन सा टायर साइज इसमे इस्तेमाल किया गया है बात करें अगर आगे की तरफ तो 90/90 R17 का टायर आगे की तरफ इस्तेमाल किया गया है
तथा पीछे मोटरसाइकिल की लुक को और बढ़ाने के लिए 120/80 R17 का टायर इस्तेमाल किया गया है इसी के साथ दोनों टायर ट्यूबलेस आते हैं जो कीआज के आधुनिक युग मे काफी आवश्यक है |
Hero Xtreme 125R Mileage
दोस्तों हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल अपने अधिकतम माइलेज तथा लो मेंटेनेंस के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं बात करें नए Hero Xtreme 125R के माइलेज के बारे में तो हीरो कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल में 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
क्लेम कर रही है वहीं पर जिन्होंने अभी यह मोटरसाइकिल को खरीदा है उनका कहना है की 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह मोटरसाइकिल बहुत ही आसानी से निकाल रही है दोस्तों 125cc सेगमेंट में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बहुत ही बेहतरीन माइलेज माना जाता है।
Hero Xtreme 125R Price
वैसे तो हीरो कंपनी की बाइक लो मेंटिनेस रिलायबल के साथ-साथ काफी सस्ती भी पड़ती हैं आपको बता दें की नई Hero Xtreme 125R की एक्स शोरूम कीमत 95,100 रुपये पड़ता है वहीं इंश्योरेंस तथा एसेसरीज की बात करें तो 8,000 के आसपास वह भी पड़ता है
बात करें आरटीओ चार्जेस के तो वह तकरीबन 8,100 का पड़ता है आपको यह नई Hero Xtreme 125R तकरीबन 1,10,000 रुपये के आसपास पड़ती है |
आपको बता दें कि 1,10,000 रुपये में हीरो की तरफ से यह सबसे बेहतरीन तथा रिलायबल बाइक मानी जा रही है क्योंकि इसकी लुक तथा इसके फीचर्स बहुत तगड़े और लाजवाब बताए जा रहें हैं।