Honda CB 350 :- दोस्तों 350 सीसी के सेगमेंट में काफी दिन से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का ही राज चलता था इसी को देखते हुए होंडा कंपनी ने एक ऐसी बाइक को लांच किया है जो की रॉयल एनफील्ड के छक्के छुड़ा सकती है दोस्तों होंडा कंपनी ने हाल में ही अपने नई Honda cb 350 को लॉन्च कर दिया है आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।
Honda CB 350 की कीमत कितनी है?
दोस्तों इस बेहतरीन बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है दोस्तों पहले जो वेरिएंट है वह आपको मात्र 1,99,000 हजार रुपए की कीमत में देखने को मिल सकता है। दोस्तों आपको यह भी बता दें किया है इसका एक्स शोरूम कीमत है। इसी के साथ होंडा का जो दूसरा वेरिएंट है उसका नाम है Honda cb350 DLX दोस्तों इसकी कीमत 2,17,000 कंपनी ने रखा है
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस बाइक में आपको कंपनी की तरफ से 6 साल का वारंटी पैकेज भी मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी ढीली करनी पड़ेगी। दोस्तों आप यह बाइक अगर लेना चाह रहे हैं तो आपको इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी जान लेना चाहिए। साथियों यह होंडा की इकलौती बाइक होने जा रही है जो की सात कलर ऑप्शन के साथ आएगी तथा इस बाइक को आप नजदीकी Honda बिग विंग्स शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं।
New Honda cb 350 के फीचर्स क्या हैं?
साथियों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस New Honda cb 350 का इकलौता कंपटीशन सिर्फ रॉयल एनफील्ड से ही है। लेकिन जो फीचर इसमें मिलते हैं वह रॉयल एनफील्ड के बाइक में अभी तक कहीं दूर-दूर तक भी नहीं मिलते दोस्तों इसमें राउंड एलईडी हेडलैंप्स मिल जाते हैं
पूरे के पूरे एलईडी टेल लैंप्स मिल जाते हैं डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है इसी के साथ इसमें वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। तथा स्लिपर क्लच भी दिया गया है दोस्तों सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में डुएल चैनल ABS भी दिया गया है इसी के साथ हौंडा कम्पनी ने इसमें 18 इंच का पिछला टायर भी दिया है।
Honda CB 350 इंजन कैसा है?
होंडा कंपनी की यह मोटरसाइकिल वैसे तो सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड के बुलेट को ही टक्कर देने के लिए बनाई गई है। इसीलिए कंपनी ने इसके गियर बॉक्स में पांच गियर का सिस्टम दिया है इसी के साथ इसमें स्लीप एसिस्ट क्लच मिलता है जिससे राइडर को यह बाइक और भी स्मूथ लगती है
आपको यह जान लेना चाहिए की नई New Honda cb 350 में एक 348 सीसी का इंजन दिया गया है जो की 5500 आरपीएम पर 21 बीएचपी की पावर निकलता है इसी के साथ यह बाइक 30 nm का टॉर्क मात्र 3,000 RPM पर जेनरेट करने लगता है।
नई Honda CB 350 शॉकर्स
दोस्तों रॉयल एनफील्ड बाइक जब से लांच हुई है तब से धड़ाधड़ बिक तो रही है लेकिन सभी बाइक ऑनर का कहना है कि इसमें झटका बहुत ज्यादा महसूस होते हैं। इसी के साथ रॉयल एनफील्ड थोड़ी सी चलाने में असहज महसूस होती है। दोस्तों इस चीज को भी कंपनी ने अपनी नई Honda cb350 के शॉकर में बहुत बड़ा बदलाव किया है।
दोस्तों इस नई बाइक में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ दो गैस चार्ज शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं जिससे इस नई होंडा cb350 को चलाने का एक अलग ही आनंद मिलता है।
दोस्तों नई
FAQ. Honda cb350 के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं तथा 2 लाख से लेकर 3 लाख के बजट में आप रॉयल एनफील्ड बुलेट को लेना पसंद करेंगे या फिर नई होंडा cb350 को
Q. Honda CB 350 कैसी बाइक है ?
A. Honda CB 350 एक बहोत बेहतरीन और आरामदायक बाइक है ।
Q. नई Honda CB 350 की कीमत कितनी है ?
A. यह नई Honda CB 350 आपको 1,99,000 लाख की एक्स शोरूम कीमत मे आपको मिल जाती है ।
Q. नई Honda CB 350 की माइलेज कितनी है ?
A. होंडा कंपनी के अनुसार यह 350 सीसी की मोटरसाइकिल आपको 42 की माइलेज देगी ।