स्पोर्टी लुक और 72 के माइलेज के साथ चमचमाती Honda Sp 125 मिल रही है मात्र 46,000 में

एक दौर था जब भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में लोग सिर्फ 100 सीसी वाली बाइक को तवज्जो देते थे। क्योंकि यह माइलेज बहुत अच्छी निकलती थी इसलिए किसी को परफॉर्मेंस से कोई मतलब नहीं होता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया लोगों ने माइलेज के साथ परफॉर्मेंस और लुक को भी तवज्जो देना शुरू किया। पिछले कुछ साल में भारतीय बाजार में 125 सीसी की मोटरसाइकिलों का मार्केट काफी तेजी से उछाल पर आया है।

क्योंकि 125 सीसी की मोटरसाइकिल में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस शानदार लुक तथा काफी अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है दोस्तों होंडा कंपनी की तरफ से Honda Sp 125 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 125 सीसी की बाइक मानी जा रही है इस मोटरसाइकिल का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अपनी पल्सर और अपाचे की बुकिंग भी कैंसिल कर दे रहे हैं क्योंकि यह Honda Sp 125 बेहतरीन लुक के साथ काफी अच्छी माइलेज भी दे रहा है

Honda Sp 125 माइलेज कितनी है?

दोस्तों अभी तक जितनी भी 125 सीसी की मोटरसाइकिल मार्केट में आई थी वह माइलेज के मामले में टिक नहीं पाती थी क्योंकि इनकी माइलेज काफी कम होती थी इसी समस्या को देखते हुए जानी-मानी कंपनी होंडा ने अपनी होंडा एसपी 125 को लांच किया है दोस्तों इस मोटरसाइकिल में आपको 72 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिल जाती है इसी के साथ इसका पिकअप भी बहुत तगड़ा है

Honda Sp 125
Honda Sp 125

Honda Sp 125 का इंजन कैसा है?

दोस्तों नई Honda Sp 125 में आपको 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो की एयर कूल्ड इंजन है तथा फ्यूल इंजेक्टेड फीचर के साथ आता है इसी के साथ कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ लांच किया है। दोस्तों इस मोटरसाइकिल में आपको 11 बीएचपी की पावर के साथ 11 nm का टॉर्क भी मिल जाता है।

दोस्तों इस बाइक की सबसे बड़ी जो खूबी है वह है इसका साइलेंट स्टार्ट मित्रों आपको बता दूं होंडा कंपनी की इकलौती ऐसी बाइक है जो बिना किसी आवाज के स्टार्ट होती है और इसी के साथ इसके इंजन पर भी कोई लोड नहीं पड़ता है जिससे यह मोटरसाइकिल आपको इतनी अच्छी माइलेज देती है।

Honda Sp 125 Features 

मित्रों सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है Honda Sp 125 Features जिसका पूरा मीटर कंट्रोल डिजिटल आता है आपको बता दें इसका स्पीडोमीटर भी डिजिटल है तथा जो फ्यूल गेज बताता है वह भी डिजिटल है इसी के साथ इसमें एक घड़ी भी दी हुई है जिससे आप बाइक चलाते हुए समय का पूरा ध्यान रख सकते हैं।

दोस्तों इसी के साथ सुरक्षा में भी काफी काम किया गया है नई Honda Sp 125 Break में सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेक सिस्टम भी आता है। इसी के साथ Honda Sp 125 Headlights में पूरी हेडलाइट एलईडी के साथ दी गई है जो कि आपको रात के अंधेरे में एक काफी अच्छी रोशनी प्रदान करती है।

Honda sp 125 Tyre Break & Suspension

दोस्तों नई Honda Sp 125 इसलिए बेहतर कंफर्ट दे पाती है क्योंकि इसमें जो आगे का सस्पेंशन है वह टेलीस्कोपिक है तथा पीछे का जो सस्पेंशन है वह हाइड्रोलिक सस्पेंशन है। बात करें अगर इसके ब्रेक की तो फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है इसी के साथ पीछे आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किया गया है।

अगर टायर साइज की बात करें तो आगे का टायर 80/100-18 का है बाकी पीछे का टायर 100/80-18 का है दोस्तों पीछे का टायर कुछ लोगों को पतला लग सकता है लेकिन इसी टायर की वजह से यह Honda sp 125 काफी अच्छी माइलेज प्रदान करती है आपको यह भी बता दें कि दोनों पहियों में एलॉय व्हील का ऑप्शन भी दिया गया है।

Honda Sp 125 Price कितनी है। 

दोस्तों वैसे तो जब होंडा कंपनी ने यह शानदार मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था तो इसकी कीमत 87,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत थी पर आज के टाइम पे यह Honda Sp 125 second Hand मे आपको www.olx.com जैसे वेबसाईट पर आपको मात्र 46,000 रुपये मे भी को मिल जाएगा दोस्तों यह मोटरसाइकिल मात्र 53 ,000 किलोमीटेर चली हुई है तथा 1st ओनर भी है तो आप इस बाइक की तरफ भी जा सकते है। 

क्यों बेहतर है Honda sp 125 

साथियों यह जो मोटरसाइकिल है वह इतनी स्पोर्टी लुक देती है कि शायद 125 सीसी में इतनी स्पोर्टी तथा धाकड़ लुक किसी भी मोटरसाइकिल की नहीं है। इसी के साथ अपने इस स्पोर्टी लुक को बनाए रखते हुए यह आपको 72 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान कर देती है। जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल आपको खरीदनी चाहिए तथा आपको यह भी बता दें सेगमेंट की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो की साइलेंट स्टार्ट के साथ आती है।

मतलब जब भी यह मोटरसाइकिल को आप स्टार्ट करेंगे आपको कोई भी आवाज सुनने को नहीं मिलेगा सीधे इंजन स्टार्ट हो जाता है इसी के साथ इसमें पूरा का पूरा डिजिटल कंट्रोल दिया गया है जिसमें फ्यूल इंडिकेटर टाइम ट्रिप तथा स्पीड का भी पता चलता रहता है इसी के साथ इसमें गेयर भी बताता रहता है दोस्तों इसके ऊपरी मॉडल में आपको दो कलर देखने को मिल जाते हैं जिनका ग्राफिक्स आपको काफी प्यारा लग सकता है।

Leave a Comment