Honda Sp 160: 60 किलोमीटर माइलेज के साथ आ गया होंडा का बोल्ड डिजाइन वाला शानदार बाइक

Honda Sp 160 : वैसे तो भारतीय दो पहिया बाजार में 160 सीसी सेगमेंट की काफी कम मोटरसाइकिल ही मौजूद हैं जिनमे सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल टीवीएस तथा बजाज कंपनी की है। लेकिन अभी हाल फिलहाल में होंडा कंपनी ने अपनी नई नवेली धांसू मोटरसाइकिल होंडा एसपी 160 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। 

यह मोटरसाइकिल स्पोर्टी लुक के साथ 160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है तथा काफी तगड़ी माइलेज भी देने में सक्षम है नई Honda Sp 160 तो आईए जानते हैं इसके खासियत तथा कीमत के बारे में।

Honda Sp 160
Honda Sp 160

Honda Sp 160 Features 

इस नए होंडा एसपी में जो सबसे एडवांस फीचर दिया गया है वह है इसका साइलेंट स्टार्ट। दोस्तों यह मोटरसाइकिल बिना किसी आवाज के स्टार्ट होती है इसी के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स भी मिल जाते हैं। जैसे की फुली डिजिटल डिस्पले जिसमें गैर इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, तथा क्लॉक जैसे फीचर्स आपको हमेशा दिखते रहते हैं

इसी के साथ सुरक्षा के लिहाज से इस Honda Sp 160 में डबल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस का फीचर्स भी दिया गया है जिससे बारिश तथा कीचड़ वाले रस्ते पर यह मोटरसाइकिल काफी अच्छा परफॉर्म करने में सक्षम है आईए जानते हैं नए होंडा एसपी 160 के इंजन के बारे में।

Honda Sp 160 Engine 

नई होंडा एसपी 160 में 162.71cc का फोर स्ट्रोक एयरकूल्ड Si इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम शक्ति 13.46 पीएस की है तथा अधिकतम टॉर्क 14.58 nm का है इस मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर की दी गई है तथा यह नया इंजन Bs6 फेस टू पर आधारित है।

Honda Sp 160 Mileage 

नई Honda Sp 160 को लॉन्च करने से पहले होंडा कंपनी ने इसी इंजन के साथ एसपी 125 को लांच किया था जो की 125 सीसी की मोटरसाइकिल थी जिसकी माइलेज तकरीबन 84 किलोमीटर प्रति लीटर की हुआ करती है। 

आपको बता दें यह इंजन होंडा एसपी 125 वाला ही है जिसको ट्यून करके 160 सीसी का बनाया गया है। आपको बता दें कि 160 सीसी में काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देती है यह इंजन तथा तगड़े परफॉर्मेंस के साथ-साथ 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से यह नई होंडा एसपी 160 निकाल देती है।

Honda Sp 160 Price 

ऊपर के लेख में हमने इस नए होंडा एसपी 160 के फीचर्स इंजन तथा माइलेज के बारे में सब कुछ आपको बता दिया है अब आपको यह भी बता दें की नई होंडा एसपी 160 की कीमत कितनी है। दिल्ली जैसे शहर में सिंगल डिस्क ब्रेक वाले होंडा एसपी 160 की एक्स शोरूम कीमत 1,17,950 है तथा आरटीओ, इंश्योरेंस और एक्सेसरीज को मिलाकर इसकी ऑन रोड कीमत 1,41,900 रूपए पड़ती है। 

आपको बता दें की श्रेणी में 160 सीसी इंजन के साथ सबसे अधिक माइलेज तथा सबसे कम कीमत में आने वाली यह एकमात्र इकलौती मोटरसाइकिल है। आपको बता दें कि भारतीय दो पहिया बाजार में आज के समय पर 100 सीसी की मोटरसाइकिल तकरीबन 80,000 रूपए के आंकड़े को छू जाती हैं तथा 125 सीसी की मोटरसाइकिल सवा लाख रुपए के आंकड़े को पार कर जाती हैं।

तथा पर डेढ़ सौ सीसी की मोटरसाइकिल डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर जाती हैं वहीं पर यह 160 सीसी मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी मात्र 1,41,800 रूपए की ऑन रोड कीमत पर यह Honda Sp 160 मिल जाती है। इतना ही नहीं आप मात्र 40,000 की डाउन पेमेंट देकर इस नए होंडा एसपी 160 पर आसानी से लोन भी करवा सकते हैं जिसकी किस्त मात्र 4,500 के आसपास महीने की पड़ेगी। दोस्तों लोन की सटीक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम होंडा शोरूम पर अवश्य कॉन्टैक्ट करें धन्यवाद

Leave a Comment