Mahindra Thar :- दोस्तों समय के साथ महिंद्रा कंपनी ने एक से बढ़कर एक एसयूवी को लगातार भारतीय मार्केट में उतारा है| लेकिन आज के समय में जो महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी है| वह है Mahindra Thar दोस्तों महिंद्रा थार को आप सिर्फ 2 लाख रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं |
Mahindra Thar Features
दोस्तों वैसे तो महिंद्रा की थार एक ऑफ रोडिंग एसयूवी है जिससे आप पहाड़ों में खराब रास्तों पर अथवा कीचड़ में ऑफ रोडिंग का मजा भी ले सकते हैं साथ ही इसके बेहतरीन परफॉर्मेंस का लुफ्त भी उठा सकते हैं बात करें इनके फीचर की तो एक ऑफ रोडिंग एसयूवी में जितने सारे फीचर होने चाहिए
वह सारे Mahindra Thar में मौजूद हैं जैसे कि ट्रेक्शन कंट्रोल, मड कंट्रोल, फ्रंट डिस्क ब्रेक और भी कई सारे फीचर इस Thar में मिल जाते हैं दोस्तों महिंद्रा थार वैसे तो कई वेरिएंट में आती है लेकिन यह सिर्फ दो मॉडल में आती है जैसे की एक हार्ड टॉप एक सॉफ्ट टॉप
Mahindra Thar Hard Top
दोस्तों हार्ड टाइप का मतलब यह होता है कि आप इसकी छत नहीं खोल सकते हैं तथा यदि आप बर्फ में या फिर पहाड़ पर जाना चाहते हैं तो भी आप इसके छत से निकलकर मौसम और व्यू का मजा नहीं उठा सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से बंद होती है |
Thar Soft Top
दोस्तों सुरक्षा के लिहाज से सॉफ्ट टॉप Thar बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होती है क्योंकि यह एक चैन के माध्यम से बंधी होती है लेकिन यदि हम बात करें खुलेपन के मजे की तो वह आप इसमें बिल्कुल उठा सकते है लेकिन इसका जो छत होता है वह खुल जाता है क्योंकि वह एक मजबूत कपड़े का बना होता है इसे आप बड़ी ही आसानी से लगा भी सकते हैं और उतार भी सकते हैं|
Thar Diesel
आपको बता दें कि यह मस्कुलर और धाकड़ एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है जो इसका सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला किए जाने वाला इंजन है वह इसका डीजल इंजन है क्योंकि डीजल में आपको अच्छी खासी माइलेज और अच्छी खासी ताकत भी मिल जाती है क्योंकि महिंद्रा थार एक फोर बाई फोर suv है तो इसमें ताकत की काफी आवश्यकता होती है
दोस्तों यह महिंद्रा थार अपने डीजल इंजन के साथ बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है तथा चढ़ाई गड्ढे पहाड़ी रास्ते पर यह एक बेहतरीन पकड़ बनाती है जिससे इस Thar को चलाने वाले को एक बहुत ही अच्छा खासा मजा मिल पाता है |
Mahindra Thar Petrol
दोस्तों वैसे तो जब Mahindra Thar लॉन्च हुई थी उसे समय कंपनी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं था कि यह कितने इंजन ऑप्शन के साथ आएगी लेकिन कुछ लोगों की चाहत थी कि वह महिंद्रा थार को दिल्ली जैसे शहरों में 15 साल तक रखना चाहते हैं इस वजह से Mahindra Thar ने अपने पेट्रोल इंजन को भी लॉन्च कर दिया था
दोस्तों पेट्रोल इंजन के कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं लेकिन आपको यह जान लेना चाहिए की दिल्ली जैसे शहर में डीजल इंजन सिर्फ 10 साल तक ही वैध है और वहीं पर पेट्रोल इंजन की वैधता है आपको 15 साल तक की मिल जाती है इसी के साथ डीजल थार के मुकाबले पेट्रोल Thar 1 लाख सस्ती होती है|
Diseal Thar Advantage
दोस्तों डीजल थार लेने के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं सबसे पहले हम फायदे की बात कर लेते हैं दोस्तों आप में इसमें एक बहुत ही बेहतरीन रिफाईनमेंट इंजन मिल जाता है तथा डीजल तार 15 से 17 की माइलेज भी निकाल देता है इसी के साथ डीजल थार की रीसेल वैल्यू भी बहुत अच्छी खासी होती है
Disel Thar Disadvantages
यदि आप महिंद्रा थार के फैन हैं तो इसके डीजल वाले वेरिएंट के फायदे जानने के बाद आपको डीजल वाले थार के नुकसान भी जान लेना चाहिए पहले नुकसान तो यह है कि यह पेट्रोल Thar से तकरीबन एक लाख रुपये महंगी आती है | नुकसान यह है की दिल्ली जैसे शहर में आप चाह कर भी इस महिंद्रा थार को सिर्फ 10 साल ही रख सकते हैं उसके बाद आपको यह महिंद्रा थार या तो किसी दूसरे स्टेट में बेचनी पड़ेगी या फिर दिल्ली सरकार के अनुसार इसे कटवानी पड़ेगी |
Mahindra Thar Price
चुकी महिंद्रा थार एक ऑफ रोडिंग व्हीकल है इस वजह से इसका दाम थोड़ा सा ज्यादा आपको लग सकता है लेकिन यदि आप इसके फीचर को देखेंगे तो यह Mahindra Thar आपको सस्ती लगने लगेगी जैसे कि इसमें फोर बाई फोर ऑप्शन आते हैं जिससे आप बहुत ही अच्छी Offroding कर सकते हैं बात करें इसके प्राइस की तो 15,50,000 से लेकर 18 लाख 30,000 तक जाती है ऑन रोड |
Chepest Mahindra Thar
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की Mahindra Thar जैसी मस्कुलर एसयूवी को आप कम पैसे में भी खरीद सकते हैं कुछ सेकंड हैंड डीलर होते हैं जो इसे थोड़ी सी चली हुई Thar को काफी कम पैसे में आप तक पहुंचा देते हैं
Second hand Mahindra Thar
चुकी कंपनी से यह Mahindra Thar 15,50,000 से लेकर 18 लाख 30,000 के आसपास जाती है लेकिन यदि आप सेकंड हैंड कर मार्केट में जाएंगे तो दिल्ली जैसे शहरों में यह महिंद्रा थार आपको बिल्कुल चमचमाती हुई 10 से 11 लाख में भी मिल जाएगी जिसे आप मात्र ₹2,00,000 की डाउन पेमेंट देकर इस महिंद्रा थार को अपनी बना सकते हैं इसी के साथ इसकी किस्त जो आएंगे वह लगभग 13,000 से लेकर 17,000 के बीच में आप बनवा सकते हैं जिससे यह Mahindra Thar आपको काफी किफायती और काफी सस्ती पड़ जाती है|
दोस्तों Mahindra Thar को लेकर आपकी क्या राय है क्या आप नहीं महिंद्रा थार की तरफ जाना पसंद करेंगे या पुरानी Mahindra Thar की जाना पसंद करेंगे नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं तथा कोई सलाह या सुझाव हो तो वह भी हमें जरूर बताएं।
FAQ. Mahindra Thar से संबंधित
Q . Mahindra Thar कितने मे मिलेगी ?
A . नई Mahindra Thar आपको 15,10,000 एक्स शोरूम की कीमत पे मिल सकती है
Q . Mahindra Thar कितने का माइलिज देती है ?
A . पेट्रोल मे Mahindra Thar लगभग 9 से 10 का अथवा डीजल मे 13 से 15 का माइलिज भी निकाल देती है आराम से चालने पे