Mahindra Thar: ये कम्पनी हुई पागल मात्र 5 लाख में बेचनी पढ़ रही है 20 लाख वाली थार

Mahindra Thar :- दोस्तों महिंद्रा कंपनी अपनी तगड़ी मजबूत तथा लो मेंटिनेस एसयूवी कार के लिए विश्व प्रसिद्ध है। भारत देश की यह कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 70 अलग-अलग देशों में अपनी एसयूवी कार को बेचती है। इन्हीं सबके बीच महिंद्रा की एक ऐसी एसयूवी जिसका नाम है महिंद्रा थार। दोस्तों यह कोई नई कार नहीं है आज से करीब 17

साल पहले से ही महिंद्रा थार भारतीय बाजार में देखने को मिलती थी किंतु समय के साथ-साथ इस नए थार में कई सारे बदलाव कर दिए गए मित्रों अभी हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी ने अपनी फाइव डोर रॉक्स को लॉन्च करने का फैसला लिया है। आने वाली 15 अगस्त 2024 को नई थार

फाइव डोर जो की थार रॉक्स के नाम से जानी जाएगी वह आम जनता के लिए ऑफीशियली लॉन्च कर दी जाएगी इन्हीं बीच पुरानी महिंद्रा थार काफी सस्ती देखने को मिल रही है। दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे पुरानी महिंद्रा थार के बारे में तथा कैसे आप मात्र 5 लाख रुपए में 4/4 महिंद्रा थार को अपना बना सकते हैं।

Mahindra Thar
Mahindra Thar

Mahindra Thar

दोस्तों आज की इस लेख में हम जिस फोर बाई फोर एसयूवी की बात करने जा रहे हैं वह Mahindra Thar है दोस्तों 2014 में यह महिन्द्रा थार 700 को लांच किया गया था तथा जिस समय यह लॉन्च हुई थी इसकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी क्योंकि 2014 के टाइम पर कोई भी सस्ती फोर बाई फोर एसयूवी मौजूद नहीं थी इससे पहले जिप्सी आई थी लेकिन 2014 में जिप्सी लगभग डिस्कंटीन्यू ही हो चुकी थी या फिर उसका मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता था।

Mahindra Thar Engine

दोस्तों आपको बता दें कि जिस समय यह फोर बाई फोर Mahindra Thar आया करती थी उस समय 10 लाख के बजट में कोई अन्य फोर बाई फोर ऑफ रोडिंग व्हीकल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं था। बात करते हैं अगर इस महिन्द्रा थार के इंजन के बारे में तो आपको जान लेना चाहिए की चार सिलेंडर इंजन के साथ 2498 सीसी का इंजन दिया गया था इस

महिन्द्रा थार में जो की सिर्फ डीजल इंजन में ही आता था। इसमें 105 बीएचपी की पावर तथा 247 एन एम का टॉर्क भी प्रोड्यूस करता था यह महिंद्र थार। बात करें अगर गियर बॉक्स की तो फोर व्हील ड्राइव तथा ,ऑल व्हील ड्राइव के साथ मैन्युअल में ही आती थी यह महिन्द्रा थार इसी  के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ bs4 टेक्नोलॉजी पर बनी थी।

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस महिन्द्रा थार में जो CRDe इंजन लगा था वह अपने आप में बहुत ही सक्षम इंजन होता है आज भी कई सारी कंपनियां इस CRDe इंजन के टेक्नोलॉजी पर अपने नए इंजन को बनाती हैं तथा इस इंजन की सबसे खास बात यह थी कि यह ओवरहीट होने के बावजूद भी इंजन को बिना कोई नुकसान पहुंचाए हुए यह 700 से 800 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम था ओवरहीट होने के बावजूद भी आज के समय में जो भी इंजन आते हैं वह 10 किलोमीटर भी नहीं चल पाते ओवरहीट की कंडीशन में।

Mahindra Thar Feature 

मित्रों आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि वैसे तो सारी कंपनियों की कारें अपने फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। परंतु महिंद्रा थार अपने किसी भी फीचर्स ना होने के लिए जानी जाती थीं जी हां आप सही पढ़ रहे हैं दोस्तों ना तो इसमें एयरबैग आता है ना तो रियर बैक कैमरा आता है कोई भी ऐसे फीचर्स इसमें नहीं आते हैं ना तो स्टीयरिंग कंट्रोल ना ही

इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल साइड मिरर जैसे कोई फीचर्स नहीं आते उसे समय जब भी यह थार आई थी तो 9 से 10 लख रुपए के बीच सिर्फ इसका लोहा लोहा ही आता था। लेकिन खुशी की बात यह है कि यह थार लांच होने से पहले ही मार्केट में कुछ ऐसे आफ्टर मार्केट एसेसरीज उपलब्ध थे जिससे इस थर को आप काफी कातिलाना तथा ऑफ रोडिंग वाला लुक बड़ी ही आसानी से प्रदान कर सकते थे वह भी काफी कम बजट में।

Mahindra Thar Price

दोस्तों इस पुरानी वाली Mahindra Thar के बारे में हमने कई सारी जानकारी आप तक पहुंचा दी अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस महिन्द्रा थार की ऑन रोड कीमत तकरीबन 8,30,000 हजार से शुरू होकर 10 लाख 10,000 के आसपास गया था दोस्तों सिर्फ फोर बाई फोर ऑप्शन के साथ यह मिलता था तथा आज के टाइम पर जब से नई वाली थार लॉन्च हुई है इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही हो गया है जिस वजह से यह पुरानी महिन्द्रा थार बड़ी ही आसानी से 5 से 6 लाख रुपए की बजट में मिल जाती है।

How to Buy Second hand Mahindra Thar

क्योंकि सन 2019 में ही पुरानी थार का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था अब मामला यह आता है कि आप इस फोर बाई फोर महिन्द्रा थार को सस्ते रेट में कैसे खरीद सकते हैं दोस्तों आपको बता दें कि olx.com जैसी कुछ वेबसाइट पर यह बड़ी ही आसानी से 5 से 6 लाख रुपए के बजट में देखने को मिल जाता है। तथा दिल्ली जैसे बड़े शहर में कुछ सेकंड हैंड डीलर्स

के पास भी अच्छी कंडीशन की 4/4 थार 5 से 6 लख रुपए में बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। हमारी तरफ से अगर सुझाए गए डीलर्स की बात करें तो यह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में मौजूद हैं डीलरशिप का नाम है श्री श्याम मोटर इनके पास 2017 मॉडल की थार 4/4 अभी बिकने के लिए खड़ी है जो की मात्र 45,000 किलोमीटर विद सर्विस रिकॉर्ड के साथ

चली है इस महिन्द्रा थार को खरीदने के लिए आप दिल्ली जाकर भी खरीद सकते हैं यदि इसकी आपको डिटेल चाहिए तो कांटेक्ट नंबर है आप उस पर भी कांटेक्ट करके अपनी गाड़ी बुक करवा सकते हैं दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी यह भी हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment