जल्दी से बैंक से पैसे निकाल के रख लो मार्केट मे कब्जा करने आ रही है Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door :- महिंद्रा थार थ्री डोर की शानदार सफलता के बाद पिछले कुछ समय से महिंद्रा थार फाइव डोर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। और अब आप सभी Thar प्रेमिओ का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

खासकर उन सभी के लिए यह बहुत खुशी की बात है जो Mahindra Thar 5 Door का इंतजार कर रहे है। पिछले कुछ समय में Mahindra Thar 5 Door को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान देखा था लेकिन यह पूरी तरह से ढकी हुई हुई थी।

ऑफ रोडिंग के लिए मशहूर महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। थार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का कहना है कि इसे अप्रैल 2024 तक लांच कर दिया जाएगा।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का उद्देश्य उन ग्राहकों को टारगेट करना है जो मजबूत बॉडी और इसके जबरदस्त स्टाइलिश लुक तथा ऑफ रोडिंग के लिए एक अच्छे एक्सयूवी की तलाश कर रहे हो।

Mahindra Thar 5 Door
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door Features 

मार्केट में पहले से मौजूद महिंद्रा थार का ही अपडेटेड वर्जन Mahindra Thar 5 Door होने वाला है जिसका व्हीलबेस 300mm तक लंबा होने वाला है। इसके पीछे की साइड में आपको यात्रियों के लिए जादा स्पेस वाला केबिन दिया गया है।

यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी अपनी इस नई थार में इंडिविजुअल रियर सीट्स देगी या फिर बेंच सीट्स सेटअप देगी। आपको बता दें की यह भी पुरानी थार की तरह जबरदस्त फीचर्स से भरपूर ऑफ रोडर SUV होगी।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी में अपनी पुरानी महिंद्रा थार से इसमें कुछ अलग परिवर्तन किया है जैसे एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, अपडेटेड फोग लैंप, नए डिजाइन के फ्रंट ग्रील, नए एलॉय व्हील और भी बहुत कुछ शामिल हैं। 

कंपनी ने अपनी इस नई थार में  पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों में सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मार्केट में उतारा है इसमें आपको 4×4 या 4X2 ड्राइविंग सिस्टम का भी ऑप्शन दिया गया है। 

इस Mahindra Thar 5 Door में आपको एंड्राइड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टच स्क्रीन सिस्टम और इसके आकर्षण को चार चांद लगाने के लिए इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ, फ्रंट सेंटर एडजस्टमेंट और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। 

इस शानदार SUV गाड़ी में आपको पुरानी Mahindra Thar के मुकाबले कुछ और भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे और भी खास बनाता है जैसे फ्रंट आर्म्रेस्ट एक रियर पार्किंग कैमरा, रूफ माउंटेड स्पीकर इत्यादि।

Mahindra Thar 5 Door
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door Engine Power 

महिंद्रा कंपनी ने अपने इस नई महिंद्रा थार फाइव डोर में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया हुआ है। डीजल इंजन में यह गाड़ी 370Nm टॉर्क साथ 172bhp और 300Nm के साथ 130bhp की पावर को जनरेट करता है। 

जबकि पेट्रोल में Mahindra Thar 5 Door 370Nm से 380Nm के टॉर्क के साथ 200bhp की पावर को जनरेट करता है। अगर इसके साइज की बात करें तो यह गाड़ी 5 डोर के साथ आती है जिसकी लंबाई 3985mm चौड़ाई 1820mm और इसकी ऊंचाई 1844mm की होने वाली है।

इसका मतलब यह है कि यह गाड़ी मारुति सुजुकी की Jimny से बहुत ज्यादा बड़ी होने वाली है जिम्नी की लंबाई 3820mm ऊंचाई 1720mm और चौड़ाई 1645mm ही है। और मारुति की यह गाड़ी 1.5 लीटर नेचरली पेट्रोल इंजन के साथ में ही आती है जो 150bhp की पावर और 134nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

Mahindra Thar 5 Door
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door Price in India 

आपको बता दें कि कीमत के मामले में Mahindra Thar 5 Door का मुकाबला कुछ समय पहले लांच हुई मारुति सुजुकी की जिम्नी से किया जा सकता है। हालांकि महिंद्रा की यह दमदार गाड़ी उससे ज्यादा पावरफुल और बड़े साइज के सेगमेंट में आती है। 

लेकिन आपको बता दें कि इसकी अनुमानित कीमत मारुति सुजुकी की जिम्नी से किया जा सकता है। जिम्नी की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 12.5 लाख रुपए से 15.5 लाख रुपए तक के प्राइस रेंज में एजेंसी पर उपलब्ध है। पर Mahindra Thar 5 Door के कीमत की अगर बात की जाए तो वह करीब 19 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने को मिल सकती है । इसी की साथ इसका टॉप मोडल की कीमत तकरीबन 24 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है ।

Mahindra Thar 5 Door Launching Date 

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी अपने महिंद्रा थार थ्री डोर की शानदार सफलता के बाद अपने Mahindra Thar 5 Door को लॉन्चिंग करने की पूरी तैयारी कर चुका है। 

आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी की तरफ से अभी लॉन्चिंग से संबंधित कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा थार फाइव डोर को जून 2024 तक भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। इसी के साथ आपको यह भी बता दे की महिंद्रा थार 5 डोर की टेस्टिंग करते हुवे काफी बार देखा जा चुका है ।

Leave a Comment