New Bajaj Pulsar Ns 400 :- वैसे तो बजाज कंपनी किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है क्योंकि इस कंपनी की रिलायबल मोटरसाइकिल तथा युवाओं के दिलों पर राज करने वाली पल्सर सीरीज का आज तक किसी कंपनी के पास कोई तोड़ नहीं है।
अभी हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने अपनी नई पल्सर एनएस 400 को लांच कर दिया है जिसमें 400 के दमदार इंजन के साथ काफी धांसू फीचर्स तथा लुक भी मिल जाती है। इसी के साथ इस मोटरसाइकिल को लेकर बजाज कंपनी काफी उत्सुक है। तो आईए जानते हैं नई बजाज पल्सर एनएस 400 के बारे में।
New Bajaj Pulsar Ns 400 Features
दोस्तों 400 सीसी सेगमेंट में आने वाली यह पहली मोटरसाइकिल है जिसमें चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं रेन, रोड मोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट। इसी के साथ डुएल चैनल Abs के साथ डुएल डिस्क ब्रेक भी इस मोटरसाइकिल में ऑफर किया गया है।
इस नए बजाज पल्सर ns 400 में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ ऑफर किया गया है तथा इसका स्पीडोमीटर फुली डिजिटल रखा गया है। नई बजाज पल्सर को बजाज ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है जिसमें वॉइस एसिस्ट का फीचर भी देखने को मिलेगा इसी के साथ टर्न बाय टर्न नेवीगेशन तथा ट्रेक्शन कंट्रोल इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलेगा।
New Bajaj Pulsar Ns 400 Engine
इस धाकड़ मोटरसाइकिल में दमदार इंजन भी दिया गया है जो की 373.27 सीसी का है यह इंजन लिक्विड कूल्ड 4 वाल्व Bs6 फेस टू पर डिजाइन किया गया है तथा यह इंजन हर तरह के मौसम में बिना रुके बेहतरीन परफार्मेंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
आपको यह भी बता दें कि यह 373 सीसी का इंजन 35 nm का टॉर्क निकलता है तथा 40 Ps की पॉवर जेनरेट करता है। दोस्तों 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसमें मिल जाता है तथा सेगमेंट की अब तक की सबसे रिफाइन इंजन मानी जा रही है इस नए बजाज पल्सर 400 की।
New Bajaj Pulsar Ns 400 Mileage
अब चुकी यह इंजन 373 सीसी का है जो की काफी बड़ा है तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि इस नए बजाज पल्सर एनएस 400 की माइलेज कितनी है?
वैसे तो बजाज कंपनी का कहना है कि यह 400 सीसी की मोटरसाइकिल 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन आपको बता दें मीडिया ड्राइव में जिन्होंने इस मोटरसाइकिल को चलाया है उनका कहना है की 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह नई बजाज पल्सर 400 बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
New Bajaj Pulsar Ns 400 Price
वैसे तो बजाज कंपनी की काफी मोटरसाइकिल है सस्ती तथा रिलायबल ही होती हैं लेकिन इस बार इस नए बजाज पल्सर एनएस 400 को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।
Pulsar Ns 400 की एक्स शोरूम कीमत 1,81,400 रूपए है आरटीओ चार्जेस, इंश्योरेंस तथा एसेसरीज को मिलाकर यह मोटरसाइकिल तकरीबन 2,25,000 रूपए के आसपास पड़ती है। दोस्तों यह कीमत दिल्ली एनसीआर की है यदि आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बजाज शोरूम पर एक बार अवश्य संपर्क करें धन्यवाद।