New Honda Hornet 2024: तगड़े फिचर्स और धांसू माईलेज के साथ में आ गया सभी को टक्कर देने वाला ये बाइक

New Honda Hornet :- दोस्तों समय था सन 2015 का और होंडा कंपनी अपनी तगड़ी परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करना चाहती थी तभी 2015 के मिड में होंडा कंपनी ने अपनी नई परफॉर्मेंस वाली बाइक Honda Hornet को लांच कर दिया था।

इस मोटरसाइकिल में वैसे तो कोई कमी नहीं थी तथा परफॉर्मेंस भी इसका काफी अच्छा हुआ करता था पर शायद कंपनी की मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण यह मोटरसाइकिल कुछ खास अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई। अभी हाल फिलहाल में नई होंडा हॉरनेट के लॉन्च को लेकर चर्चाएं काफी जोर-जोर से चल रही है, तो आइए जान लेते हैं, नई होंडा हॉरनेट के फीचर्स के बारे में

New Honda Hornet
New Honda Hornet

New Honda Hornet Feature 

दोस्तों इस धांसू मोटरसाइकिल में सुरक्षा के लिहाज से डुएल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस देखने को मिल जाता है। इसी के साथ एलइडी टेल लाइट तथा एक्स टाइप एलईडी हेडलाइट, नेविगेशन डिस्प्ले, ब्लूटूथ सेटअप भी इसमें देखने को मिलती है। आपको बता दें की सेगमेंट की यह पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो कम कीमत में होने के बावजूद भी फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर तथा ऑडोमीटर के साथ आती है।

दोस्तों इस धांसू मोटरसाइकिल में स्प्लिट सीट का ऑप्शन दिया गया है सर्विस रिमाइंडर के साथ 24 ऑवर वर्किंग क्लॉक दिया गया है। माइलेज को और भी ज्यादा इंप्रूव करने के लिए इंजन किल स्विच भी दिया गया है तथा इसकी चेसिस स्पोर्ट बाइक पर आधारित है आपको बता दें कि 167 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जाता है इसमें जिससे यह New Honda Hornet खराब रास्तों पे भी अच्छा परफार्मेंस देती है।

इसी के साथ 1355 एमएम का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। तथा आगे और पीछे एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है इसमें। 142 किलोग्राम का वजन है इस नए होंडा होर्नेट का इसी के साथ इस धांसू मोटरसाइकिल में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है आईए जानते हैं नए होंडा हॉरनेट के इंजन के बारे में।

New Honda Hornet Engine 

चुकी अब यह नई होंडा हॉरनेट काफी अपग्रेड हो चुकी है तो जाहिर सी बात है कि इसके इंजन पर भी अच्छा खासा काम हुआ होगा कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि नई होंडा होर्नेट का इंजन कैसा है। दोस्तों पुरानी वाली होंडा हॉरनेट में 160 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया जाता था जो कि लगभग बजाज पल्सर या अपाचे जितनी ही शक्ति प्रदान करती थी।

परन्तु नई होंडा हॉरनेट में 184.40 सीसी का फोर स्ट्रोक SI इंजन इस्तेमाल किया गया है जिसकी अधिकतम शक्ति 17.26 पीएस की है तथा अधिकतम टॉर्क 15.9 एमएम का है इसी के साथ यह मोटरसाइकिल लुक वाइस तो काफी अच्छी है ही है तथा इसके इंजन में अपग्रेड होने की वजह से नई होंडा हॉरनेट का परफॉर्मेंस काफी इंप्रूव हुआ है आईए जानते हैं इस नए होंडा हॉरनेट के माइलेज के बारे में।

New Honda Hornet Mileage 

पहले वाली होंडा हॉरनेट 160 सीसी इंजन के साथ परफॉर्मेंस भी हल्का देता था तथा माइलेज भी मुश्किल से 30 या 32 की निकाल पाती थी। पर New Honda Hornet में 184 सीसी के भारी भरकम इंजन होने के बावजूद भी तकरीबन 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम होगी आईए जानते हैं इस नए होंडा हॉरनेट के कीमत के बारे में।

New Honda Hornet Price ?

ऊपर के लेख में आपने इस नए होंडा हॉरनेट के फीचर, इंजन तथा माइलेज के बारे में आपने जाना। अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की नई होंडा हॉरनेट की कीमत कितनी है ? दोस्तों सन 2015 में जब होंडा हॉरनेट लॉन्च हुई थी तो वह 94,700 की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलती थी। परंतु नई होंडा हॉरनेट की कीमत पहले से कहीं ज्यादा इंप्रूव हो चुकी है।

बात करें अगर नए कीमत की तो 1,49,000 की एक्स शोरूम कीमत पर नई होंडा हॉरनेट आपको देखने के लिए मिलेगी। आरटीओ तथा इंश्योरेंस को मिलाकर ऑन रोड कीमत तकरीबन 1,63,927 रुपए तक पहुंच जाती है। आपको यह भी बता दें कि अभी हमने जो कीमत आपको बताया है वह ऑन रोड कीमत दिल्ली की थी तथा किसी भी दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन की कीमत अलग-अलग शहरों पर थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है संपूर्ण जानकारी के लिए अपने निकटतम होंडा शोरूम पर अवश्य जाएं धन्यवाद।

Leave a Comment