मस्कुलर लुक के साथ फुल भौकाल जमाने आ रही New Mahindra Thar 5 Door धांसू फिचर्स के साथ देगी तगड़ी टक्कर

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा कंपनी का हमेशा से ही एक अलग बोलबाला रहा है। इसी के साथ महिंद्रा कंपनी ने जब से अपनी कंपैक्ट एसयूवी महिंद्रा थार को लांच किया था तब से मानो महिंद्रा एक अलग ही भौकाल में है इसी भौकाल को बरकरार रखते हुए अभी हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी ने अपनी New Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च करने की तारीख भी लोगों के सामने रख दी है आइए लॉन्चिंग तारीख से पहले जान लेते हैं New Mahindra Thar 5 Door के कुछ तगड़े फीचर्स।

New Mahindra Thar 5 Door
New Mahindra Thar 5 Door

New Mahindra Thar 5 Door 

आपको बता दें की महिंद्र थार की तागड़ी फैन फॉलोइंग तथा इसकी बिक्री को देखते हुए महिंद्रा कंपनी के हेड आनंद महिंद्रा ने New Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च करने का फैसला करीब आज से 1 साल पहले ही ले लिया था लेकिन इस महिंद्रा थार फाइव डोर को लॉन्च करने में जो सबसे बड़ी समस्या आ रही थी वह यह थी कि यदि

इस New Mahindra Thar 5 Door को लांच किया जाए तो महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो क्लासिक, तथा स्कॉर्पियो एन जैसी भोकली एसयूवी के लिए खतरा भी साबित हो सकता है लेकिन अभी हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी की तरफ से खबर आई है कि आने वाली स्वतंत्रा दिवस यानि की 15 अगस्त को इस

New Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च कर दिया जाएगा आपको बता दें की New Mahindra Thar 5 Door कोई खास नया प्रोडक्ट नहीं है। यह महिंद्र थार 3 डोर का एक्सटेंड वजन है जिसमें 7 सीटर कैपेसिटी दी जाएगी आइए जान लेते हैं New Mahindra Thar 5 Door के फीचर्स के बारे में। 

New Mahindra Thar 5 Door
New Mahindra Thar 5 Door

New Mahindra Thar 5 Door फीचर्स 

दोस्तों इस नई महिंद्रा थार में पहले से भी बड़ी टच स्क्रीन दी गई है इस 7 सीटर भौकाली एसयूवी में एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा गया है कंपनी ने Mahindra Thar 5 Door में सुरक्षा को देखते हुए 4 डिस्क ब्रेक भी दिया है इसी के साथ एबीएस, हिल एसिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर डिफॉगर ,हाई माउंट स्टॉप लैंप, जैसे फीचर से लैस होगी Mahindra Thar 5 Door कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो इस नई महिंद्रा थार फाइव डोर का नाम भी बदला हुआ देखने को मिल मिल सकता है जैसे कि महिंद्रा अरमादा, महिंद्रा थार सुपर डीलक्स, जैसे कई सारे नाम सामने आ रहे हैं। 

New Mahindra Thar 5 Door Price 

दोस्तों अभी हाल फिलहाल 2020 में जब Mahindra Thar को लांच किया गया था तो इसकी एक शोरूम कीमत 13 लाख 80 हजार से लेकर 16,90,000 रुपये के आसपास रखी गई थी इसके कुछ दिन बाद महिंद्रा कंपनी ने अपनी Mahindra Thar 4/2 को लांच किया जिसकी कीमत 9,99,999 एक्स शोरूम कीमत रखी गई थी तथा टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख

20,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत रखी गई थी अभी मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो नई महिंद्रा थार फाइव डोर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 14 लाख 70,000 रुपये से लेकर 23 लाख 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है बात करेंगे ऑन रोड कीमत की तो 16 लाख से लेकर 26 लाख रुपए ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल सकती है New Mahindra Thar 5 Door

New Mahindra Thar 5 Door
New Mahindra Thar 5 Door

New Mahindra Thar 5 Door Engine 

इस धांसू एसयूवी के इंजन की बात करें तो New Mahindra Thar 5 Door डीजल तथा पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आ सकती है पेट्रोल इंजन में 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन भी दिया सकता है तथा बात करेंगे डीजल इंजन की है तो 2.4 लीटर का है डीजल इंजन विदाउट टर्बो के दिया जा सकता है मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च

किया जाएगा New Mahindra Thar 5 Door तथा आपने पहले देखा होगा कि पहले वाली महिंद्रा थार में फोर बाई फोर के साथ 4/2 का ऑप्शन भी दिया गया था लेकिन नहीं महिंद्रा थार फाइव डोर में सिर्फ 4/4 का ऑप्शन ही दिया जाएगा हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि महिंद्रा की तरफ से नहीं हुई है| यह आंकड़े हाल ही में आए कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है।

क्या होगा स्कॉर्पियो तथा XUV 700 जैसी भौकाली कार का

दोस्तों आपको बात दे की महिंद्रा कंपनी के पास पहले से ही कुछ ऐसी कार है जो की ताकत तथा फीचर्स मे किसी भी 50 लाख की कार को टक्कर दे सकती है तथा भारतीय ऑटमोबील मे इन एसयूवी का पहले से ही बहुत अच्छा मार्केट बना है लेकिन आने वाली New Mahindra Thar 5 Door की लॉन्च से स्कॉर्पियो xuv 700 जैसी कारों पे खतरा बनते देखा जा सकता है |

New Mahindra Thar 5 Door Sunroof & Stearing Wheel

इस नए New Mahindra Thar 5 Door मे बेस मोडेल से ही सनरूफ़ तथा नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का स्तेयरिंग व्हील भी दिया जाएगा | क्यू की पहले वाली थार मे सनरूफ़ न मिलने से काफी लोग इसे बाहर से लगवा लेते थे जिससे कार की वरएंटी खतम हो जाती थी तथा पहले जो स्टेअरिंग व्हील इस थार मे आता था वह महिंद्रा की बोलेरो मे भी आया करता था जिसके वजह से थार की लुक और क्रैज़ कही न कही काम होती जा रही थी |

Leave a Comment