New Swift 2024: मारूति ने लॉन्च किया तगड़ी माईलेज वाली कार, मिलेंगे धांसू फीचर्स

New Swift 2024 :- दोस्तों भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सर्वप्रथम सन 2005 में लॉन्च किया गया था। दोस्तों इससे पहले भारतीय कार बाजार में मारुति कंपनी की तरफ से आने वाली कार मारुति अल्टो तथा वैगनआर जैसी कारों का अलग ही बोलबाला हुआ करता था।

2005 में जब स्विफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था तो उस वक्त दो इंजन ऑप्शन के साथ लांच किया गया था। जो कि 1.3 लीटर का डीजल इंजन तथा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन। जब से यह कर लॉन्च हुई है तबसे लेकर आज तक स्विफ्ट का अलग ही बोलबाला भारतीए बाजार में है। अभी हाल फिलहाल में न्यू स्विफ्ट 2024 को भारतीय जनता के लिए लांच कर दिया गया है तो आईए जानते हैं नई स्विफ्ट 2024 के बारे में।

New Swift 2024
New Swift 2024

New Swift 2024

दोस्तों जो पहले Maruti Swift आया करती थी उसका लुक काफी शानदार हुआ करता था लेकिन हाल फिलहाल में लॉन्च हुई शिफ्ट के लुक को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों का कहना है की न्यू स्विफ्ट 2024 पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी लुकके साथ देखने में काफी तगड़ी लगती है।

तथा कुछ लोग इसके लुक से ना खुश हैं। आपको बता दें की नई शिफ्ट का इंजन भी पहले की अपेक्षा हल्का कर दिया गया है माइलेज बढ़ाने के चक्कर में अब वाली 4th जेनरेशन स्विफ्ट 2024 में मात्र तीन सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। तो आईए जानते हैं नई फोर्थ जनरेशन शिफ्ट के फिचर्स के बारे में। 

New Swift 2024

New Swift 2024 Features 

वैसे तो नई स्विफ्ट माइलेज तथा फीचर्स को लेकर काफी चर्चा में है दोस्तों आपको बता दें कि इसके बेस वेरिएंट में ही सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं इसी के साथ पावर स्टीयरिंग, एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑल फोर ऑटो पावर विंडो जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट में ही मौजूद है।

इसी के साथ रियर वाइपर रियर डिफॉगर ऑटो फोल्डेबल मिरर जैसे बेहतरीन फीचर्स भी नई स्विफ्ट 2024 को और भी बेहतर बना देते हैं। दोस्तों इस छोटी सी कार में आपको 265 लीटर का बूट स्पेस तथा 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है आईए जानते हैं नई स्विफ्ट 2024 के इंजन के बारे में।

New Swift 2024 Engine 

दोस्तों पहले जो स्विफ्ट आया करती थी उसमें चार सिलेंडर इंजन आता था, जिसकी वजह से पहले वाली स्विफ्ट काफी रिफाइंड मानी जाती थी परंतु इसकी माइलेज 18 से लेकर 20 तक की ही होता था। अभी हाल फिलहाल में लांच हुई नई स्विफ्ट 2024 के माइलेज में भी बढ़ोतरी हुई है माइलेज के बारे में जानने से पहले आपको इस नई स्विफ्ट 2024 के इंजन के बारे में अवश्य जान देना चाहिए दोस्तों आपको बता दूं 1197 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन इस नई स्विफ्ट 2024 में इस्तेमाल किया गया है।

जिसकी मैक्स पावर क्षमता है 80 बीएचपी 5,700 आरपीएम पर है तथा मैक्स टॉर्क है 111 एनएम 4,300 आरपीएम पर है इसी के साथ ऑटोमेटिक तथा फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है नई स्विफ्ट 2024 दोस्तों 163 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने के लिए मिल जाता है।

इसमें जिसकी वजह से आप ऊबर खाबड़ रास्ते पर भी नई स्विफ्ट को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं इसी के साथ bs6 फेस टू पर आधारित है नई स्विफ्ट 2024 अब इंजन के बारे में तो आपने जान लिया है। आइए नई स्विफ्ट 2024 के माइलेज के बारे में भी हम जान लेते हैं।

New Swift 2024 Mileage 

सन 2005 में जब स्विफ्ट डीजल इंजन के साथ लांच हुई थी तो इसका 1.3 लीटर का डीजल इंजन तकरीबन 25 की माइलेज देने में सक्षम था वही सन 2011 की शिफ्ट जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आई थी वह 28 से 32 तक की माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती थी उसके बाद शिफ्ट में कई सारे बदलाव किए गए तथा शिफ्ट सीएनजी भी लॉन्च की गई 

जिसकी माइलेज 1 किलो सीएनजी गैस में तकरीबन 34 किलोमीटर ही निकल पा रही थी अब माइलेज को मद्दे नजर रखते हुए कंपनी ने नई स्विफ्ट 2024 में मात्र 3 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से इसकी माइलेज तकरीबन 26.7 की बड़े ही आसानी से निकल जाती है। आईए जान लेते हैं नई स्विफ्ट 2024 की प्राइसिंग के बारे में।

New Swift 2024 Price 

कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की स्विफ्ट 2024 का सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट कौन सा है? आपको बता दें की नई स्विफ्ट 2024 के Lxi वेरिएंट में ही 6 एयरबैग तथा जरूरत के सारे फीचर्स मिल जाते हैं इसलिए आज हम इस लेख में आपको स्विफ्ट एलएक्सआई मतलब इसके बेस वेरिएंट के प्राइस के बारे में बताएंगे।

दोस्तों अगर एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 6,49,000 की एक्स शोरूम कीमत पर यह नई स्विफ्ट आपको देखने के लिए मिल जाती है। आरटीओ, इंश्योरेंस, एसेसरीज तथा अन्य खर्चो की अगर हम बात करें तो 7,28,000 की ऑन रोड कीमत पर नई स्विफ्ट आपको देखने के लिए मिल जाएगी।

New Swift 2024

Leave a Comment