Royal Enfield Hunter 350 :- दोस्तों भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में कई दशकों से Royal Enfield की मोटरसाइकिल का क्रेज होता था और यही क्रेज आज भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को लेकर युवाओं में देखने को मिलता है। हालांकि कंपनी की यह बाइक तकरीबन 195 किलो के वजन के साथ आती है इसी वजह से कुछ लोग इस बाइक को खरीदने से डरते हैं। दोस्तों इसी समस्या को देखते हुए कंपनी ने अपनी नई बाइक को लांच किया था।
जिसका नाम है Royal Enfield Hunter 350 दोस्तों यह बाइक वजन में कुछ हल्की है तथा इसका क्लासी लुक हर किसी को एक नजर में दीवाना बना देता है। दोस्तों यह मोटरसाइकिल वजन में थोड़ी हल्की तो है ही। लेकिन इसकी हवाओं से बात करती हुई रफ्तार हर किसी को अपनी कायल बना देती है। आईए जानते हैं रॉयल एनफील्ड हंटर के बारे में और इसके फीचर के बारे में
Hunter 350 Engine
साथियों यह मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 की तुलना में 15 किलो हल्की है दोस्तों इस मोटरसाइकिल को आप हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से लीन करते हुए चला सकते हैं। तथा यदि आप हाईवे पर 90 से 100 की स्पीड पर ओवरटेक करना चाहे तो भी यह मोटरसाइकिल आपकी पूरी सहायता करती है। बात करें इसके इंजन की तो सिंगल सिलेंडर के साथ फोर स्ट्रोक इंजन इस बाइक में दिया गया है जो की 349.34 सीसी के साथ आती है।
दोस्तों इसमें 21 BHP की पावर 6100 आरपीएम पर देखने को मिल जाती है इसी के साथ 27 nm का टॉर्क मात्र 4,000 आरपीएम पर ही देखने को मिल जाता है जिससे यह Royal Enfield Hunter 350 को चलाने मे काफी रोमांच मिलता है। साथियों इसमे पेट्रोल टैंक 13 लीटर का है। दोस्तों सुरक्षा के लिहाज से इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं साथ मे अच्छी ब्रेकिंग के लिए ABS भी दिया गए है।
Hunter 350 Features
दोस्तों जो पहले की Royal Enfield Classic 350 आई थी उसमें तो कुछ भी फीचर नहीं मिलता था क्योंकि समय बदल गया है हर किसी को अपनी बाइक में फीचर चाहिए ही चाहिए इसी समस्या को देखते हुए Royal Enfield कंपनी ने अपनी इस नई बाइक हंटर 350 में काफी कुछ बदलाव किए हैं दोस्तों आपको बता दें इसका जो स्पीड मीटर है वह तो ऐनलॉग है लेकिन उसी के साथ आपको डिजिटल भी देखने को मिलता है।
दोस्तों इसमें टेकोमीटर भी डिजिटल ही दिया गया है। तथा फ्यूल गेज भी डिजिटल दिया गया है। इसी के साथ इसमें एलइडी टेल लाइट दी गई है और एलईडी हेडलाइट भी दी गई है दोस्तों इसमें नेविगेशन एसिस्ट भी दिया गया है इसी के साथ इसमें बैटरी अलर्ट भी दिया गया है। इसी के साथ नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत कितनी है ?
दोस्तों यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट के साथ आती है आपको तीनों के रेट एक साथ ही बता देता हूं दोस्तों इसका जो Retro Factory वाला मॉडल है उसकी एक शोरूम कीमत ₹1,59,000 रुपये दिल्ली में है। इंश्योरेंस की चार्ज की बात कर ले तो तकरीबन 11,000 रुपए। आरटीओ चार्जेस की बात कर ले तो करीब ₹12,000 कुल मिलाकर Retro Factory वाला एडिशन आपको 1,73,000 रुपये की कीमत मे आपको मिल सकता है।
Hunter 350 Metro Dapper Price
दोस्तों Royal Enfield Hunter 350 का यह वेरिएंट आपको दिल्ली जैसे शहर में एक 1,69,656 एक्स शोरूम कीमत पर पड़ता है तथा इंश्योरेंस की बात करी जाए तो इसकी भी इंश्योरेंस तकरीबन 11,000 रुपए की होती है आरटीओ चार्ज की बात की जाए दिल्ली जैसे महानगरों में तो 14,102 रुपए के आसपास आरटीओ चार्जेस भी हैं दोस्तों ऑन रोड या बाइक आपको तकरीबन 1,94,626 सुबह का पड़ता है दोस्तों प्राइस में थोड़ा बहुत कम या ज्यादा हो सकता है।
Hunter 350 Metro Rebel
साथियों रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का यह सबसे महंगा मॉडल है इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है 1,74,655 रुपए तथा इंश्योरेंस की बात की जाए तो 10,919 रुपए का इंश्योरेंस इसमें पड़ता है। आरटीओ चार्ज की बात की जाए अगर दिल्ली जैसे शहर में तो 14,502 रुपए आरटीओ चार्जेस पढ़ते है। ऑन रोड आते-आते यह बाइक तकरीबन 2,00,070 रुपए के आसपास पड़ जाती है।
Second hand Royal Enfield Hunter 350
दोस्तों जहां पर इस 350 सीसी की मोटरसाइकिल के दाम आसमान को छू रहे हैं वहीं पे मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप यह बाइक मात्र 95 हजार रुपए में खरीद सकते हैं जी हां दोस्तों www.olx.com जैसी वेबसाइटों पर अथवा फेसबुक जैसी वेबसाइटों पर यह मोटरसाइकिल सेकंड हैंड आपको ₹1,00,000 लाख रुपये से भी कम में बहुत ही आसानी से मिल सकती है दोस्तों यह गाड़ियां ज्यादातर फर्स्ट ओनर ही होती हैं तथा काफी कम चली होती हैं आप इन गाड़ियों को खरीद कर अच्छे खाते पैसे अपने बचा सकते हैं।
Hunter 350 Mileage कितनी है?
दोस्तों जहां पर इस मोटरसाइकिल की सबसे कड़ी दुश्मन उनकी खुद की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक लीटर पेट्रोल मे 30 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है वहीं पर Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज।तकरीबन 37 किलोमीटर प्रति लीटर है दोस्तों दोस्तों Hunter 350 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है।
FAQ. Royal Enfield Hunter 350 से संबंधित ।
Q. Royal Enfield Hunter 350 माइलिज कितनी है ?
A. कंपनी इसमे 48 की माइलिज का दावा करती लेकिन आपको इसमे वस्तिक मे 37 तक की माइलिज मिल जाती है।
Q. Royal Enfield Hunter 350 की टॉप स्पीड कितनी है ?
A. Royal Enfield Hunter 350 की वास्तविक टॉप स्पीड 115 किलोमीटर घंटा है ।
Q. Royal Enfield Hunter 350 का वजन कितना है ?
A. रॉयल एनफील्ड हंटर का वजन 181 किलो का है