बजट है कम तो घर ले जाएं यह झन्नाटेदार चमचमाती हुई Swift Dzire मिलेगी 28 की माइलेज

दोस्तों एक लंबी कार का सपना यदि आप भी रखते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं | यदि आप भी एक लो मेंटेनेंस कार अपने घर लाना चाहते हैं जो कम खर्चे में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस बेहतरीन माइलेज साथ में एसी और हीटर के भी मजे दे तो आप Swift Dzire की तरफ जा सकते हैं 

दोस्तों इस कार में माइलेज बहुत अच्छा मिल जाता है और साथ ही में इस कार के बारे में ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि गांव हो या देहात या फिर हो शहर यह swift Dzire हर जगह आपको चलती हुई दिख जाएगी जिससे आपको इसके किसी भी कलपुर्जे या इसको रिपेयरिंग करने की कोई टेंशन नहीं लेनी पड़ती क्योंकि यह Maruti Swift Dzire बहुत ही कम खर्चे में रिपेयर भी हो जाती है आपको बता दें कि Swift Dzire बहुत ही लो मेंटेनेंस कार मानी जाती है

Swift Dzire 2011 Model

दोस्तों मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली स्विफ्ट डिजायर जब आई थी तब से लेकर आज तक चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन अगर हम बात करें इसके पुराने मॉडल की जो कि आज से करीब 14 साल पुरानी है जी हां 2011 मॉडल Swift Dzire की अगर हम बात करें तो यह सबसे बेहतरीन कार मानी गई थी उसे समय के लिए क्योंकि इसमें सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह बहुत लो मेंटेनेंस कार थी।

साथ में अगर माइलेज की बात करें तो इसमें 27 से 28 तक का माइलेज लोगों ने क्लेम किया है साथ में कुछ लोगों ने इसे टैक्सी में चला कर बहुत ही अच्छा पैसा कमाया है| आपकी जानकारी के लिए बता दूं Swift Dzire आज भी दिल्ली | मुंबई |कोलकाता |बेंगलुरु जैसे शहरों में टैक्सी में बहुत ज्यादा देखने को मिल जाती है क्योंकि इस Dzire की रिलायबिलिटी पर ड्राइवर को बहुत ही भरोसा होता है

Swift Dzire Engine

वैसे तो दोस्तों आज के समय में मारुति सुजुकी की तरफ से कोई भी कार डीजल इंजन के साथ में नहीं आता लेकिन यदि हम बात करें मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की तो 2011 में यह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी आती थी चूंकि डीजल इंजन दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों में सिर्फ 10 साल ही चलाया जा सकता है इसलिए आज हम पेट्रोल इंजन की बात करेंगे | दोस्तों स्विफ्ट डिजायर में 1197 सीसी का 4 वाल्व 4 सिलेंडर इनलाइन  – इंजन दिया जाता था साथ में इसमें एमपी पैट्रोल इनलाइन ओएसडी का भी ऑप्शन आता था

Swift Dzire Engine Power

दोस्तों 2011 में यह Swift Dzire सबसे ज्यादा रिलायबल और रिफाइन कार मानी जाती थी। दोस्तों इसमें 85 बीएचपी की पावर मिलती थी 6000 आरपीएम पर साथ में 113 nm का टॉर्क भी मिल जाता था 4500 आरपीएम पर आपको यह भी बता दें यह उसे समय मैन्युअल में फाइव गियर के साथ आता था और फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ ही यह कार आती थी | इसमें रियर व्हील ड्राइव का कोई ऑप्शन कभी नहीं आया

Swift Dzire

Swift Dzire की लंबाई चौड़ाई और वजन :- दोस्तों चूंकि swift dzire एक सेडान कार है | इसलिए यह कार 4 मीटर से लंबी है जी हां 4160 मीटर इसकी लंबाई है साथ में चौड़ाई की बात करें तो 1690 mm इसकी चौड़ाई है बात करें इसकी ऊंचाई की तो 1530 mm इसकी ऊंचाई मिल जाती है सबसे जरूरी बात अगर इसकी व्हीलबेस की बात करें तो 2390 mm का व्हीलबेस इसमें मिल जाता है | जिससे यह एक लंबी सेडान कार होने के बावजूद भी बहुत ही कम जगह में बहुत ही आसानी से घूम जाती है |

Swift Dzire Capacity

दोस्तों वैसे तो Swift Dzire एक सेडान कार है | लेकिन फिर भी इसमें पांच लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं इसमें टोटल चार दरवाजे आते हैं और साथ में इसका पीछे का डिग्गी (बूट)भी खुल जाता है | अगर बात करें इसके बूट स्पेस की तो वह भी अच्छा खासा मिल जाता है | दोस्तों इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 43 लीटर का है आप इसके पेट्रोल वाले वेरिएंट में बाहर से सीएनजी भी लगवा सकते हैं

Swift Dzire Tyre

दोस्तों अगर बात करें इसके टायर की तो 165 /80 /R14 का टायर साइज इसमें आगे भी मिल जाता है और से यही सेम टायर इसमें पीछे भी मिल जाता है

Swift Dzire Saftey Features

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में बिकने वाली जितनी भी कार होती हैं उनमें एक फीचर जरुर होता है |कि वह कार 80 किलोमीटर की स्पीड पर जब गाड़ी पहुंचेगी तो एक बार बीप की आवाज आएगी और इसके बाद अगर 120 किलोमीटर के रफ्तार से गाड़ी चलेगी तो इसमें लगातार बीप की आवाज आती रहेगी साथ में 2011 में भी इस कर में आपको दो और बैग मिल जाते थे सुरक्षा के लिए

Swift Dzire Price

दोस्तों वैसे 2011 में यह स्विफ्ट डिजायर 4 लाख 10,000 से लेकर 5 लाख 30,000 तक की आती थी लेकिन पुराने या हम कहें की सेकंड हैंड कार मार्केट में यह आपको बहुत ही आसानी से 1 लाख से लेकर 2 लाख तक के बीच में मिल जाती है | यदि हम बात करें दोस्तों अभी हाल फिलहाल में एक Swift Dzire बिकाऊ है जो कि दिल्ली के रोहिनी में एक कार डीलरशिप पे यह कर आपको मिलेगी | दोस्तों आप इनसे कांटेक्ट करके यह कार ले सकते हैं बात करें इस swift dzire के कीमत की तो मात्र 1’65’000 इस कार की कीमत रखी गई है।

जिसमें बाहर से सीएनजी भी लगवाया गया है जिससे इसमें आपको और भी अच्छी माइलेज मिल जाती है। दोस्तों वैसे तो स्विफ्ट डिजायर एक बहुत ही रिलायबल और लो मेंटेनेंस कार है आप एक से दो लाख के बीच में कौन सी कर लेना पसंद करेंगे कमेंट में हमें नीचे जरूर बताएं तथा कोई सलाह या सुझाव हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment