मारुति हुंडई को जड़ से उखाड़ फेकने के आ रही धांसू लुक वाली Tata Altroz Racer मिलेंगे 40 लाख वाले फीचर्स  

Tata Altroz Racer :- टाटा कंपनी अपनी मजबूती तथा सुरक्षित कारों के लिए जानी जाती है लेकिन अभी हाल फिलहाल में कंपनी ने अपनी नई Tata Altroz Racer को लॉन्च कर दिया है इस कार को प्रीमियम कस्टमर को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा गया है

आपको बता दें बजट हैचबैक श्रेणी में अब तक की सबसे ज्यादा प्रीमियम लुक वाली कार है Tata Altroz Racer कंपनी ने इसी साल 7 जून को नई Tata Altroz Racer की बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है पढ़े पूरी खबर। 

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer Booking

आपको जानकर बड़ी खुशी होगी टाटा कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कर की बुकिंग अमाउंट मात्र ₹21,000 रुपये रखा है आने वाली 7 जून को इस नई Tata Altroz Racer को लांच किया जाना है लॉन्च के दिन ही इस नए टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग कंपनी की तरफ से स्वीकार की जाएगी

आपको बता दें यह नई Tata Altroz Racer अपनी धांसू लुक तथा फीचर लोडेड डिजाइन के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है यदि आप टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग करना चाह रहे हैं या करने की सोच भी रहे हैं तो यह खबर आपको पूरी पढ़ लेनी चाहिए। 

Tata Altroz Racer Varient 

वैसे तो जब टाटा कंपनी की कोई भी कार लंच होती है तो कंपनी इतने सारे वेरिएंट में लॉन्च कर देती है की कुछ ग्राहक परेशान से हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा वेरिएंट सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है लेकिन इस नए Tata Altroz Racer में आपको ऐसा देखने के लिए नहीं मिलेगा क्योंकि यह नया Racer Edition सिर्फ तीन वेरिएंट तथा तीन कलर ऑप्शन के साथ ही लॉन्च की जाएगी वेरिएंट के नाम भी आपको बता दूं R1 , R2 तथा R3 नाम से इसके तीनों वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे 

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer Features 

आपको बता दें की नई और टाटा अल्ट्रोज में फीचर्स की भरमार रहने वाली है जैसे की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा ,हेडसअप डिस्प्ले ,क्रूज कंट्रोल ,डिजिटल सनरूफ ,ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग ,इन्फोटेन्मेंट सिस्टम तथा 10.25 इंच का टच स्क्रीन भी दिया जाएगा

इसी के साथ सभी वेरिएंट में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे इसके सभी वेरिएंट में कार की रूफ (कार का ऊपरी हिस्सा जैसे की छत) ब्लैक होने की संभावना है दोस्तों नए टाटा अल्ट्रोज का आकर्षक ग्राफिक्स हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

तथा इसके एग्रेसिव डिजाइन के साथ नए Altroz Racer में कई जगह रेसर का क्रोम लोगों भी दिया गया है जिससे यह साफ पता चल सके कि यह कोई नार्मल Altroz नहीं है आपको बता दें कि बेस वेरिएंट से ही Tata Altroz Racer में वेनटीलेटेड सीट भी देखने को मिलेंगे। 

Tata Altroz Racer Price 

वैसे तो टाटा कंपनी की सभी करें अपनी मजबूती के लिए ही जानी जाती हैं तथा आम कारों की तुलना में इनके कीमत में हमेशा बढ़ोतरी देखने को ही मिलती है फिर भी आपको बता दें कि नई टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत तकरीबन 9,60,000 से शुरू होकर 13 लाख 40,000 की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल सकती है। 

Tata Altroz Racer Downpayment

आपको जानकार बहोत खुसी होगी की मात्र 3 लाख 45 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पे भी यह कार आप अपनी बना सकते है इसी के साथ 18,000 की 48 किस्त बनवा सकते है यानि की 4 साल की किस्त पे भी आप नई Altroz Racer को अपना बना सकते है |

Tata Altroz Racer Engine & Transmission 

आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि नई टाटा अल्ट्रोज रेसर में कोई नया इंजन नहीं डाला जा रहा है बल्कि टाटा कंपनी की ही Nexon में 1.2 लीटर का जो इंजन आता था वही इंजन टाटा अल्ट्रोज रेसर में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इस नए इंजन को भी थोड़ा सा Tune करके इस्तेमाल किया जाएगा

आपको बता दें 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर का तगड़ा टॉर्क जनरेट करेगी यह नई टाटा अल्ट्रोज रेसर 1.2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन के साथ यह इंजन दिया गया है जो की मैन्युअल ट्रांसमिशन तथा ऑटोमेटिक में भी दिया जाएगा मैन्युअल में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह नई Tata Altroz Racer आपको प्रदान की जाएगी 

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

क्यों है खास नई Tata Altroz Racer Edition 

वैसे तो नई टाटा अल्ट्रोज रेसर की जितनी जोर शोर से लांचिंग की जा रही है ऐसा लगता है कि कुछ बड़ा होने वाला है |आपको बता दें Altroz Racer की मुख्य रूप से नहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टोयोटा ग्लैंजा ,मारुति सुजुकी बलेनो ,तथा हुंडई i20 N Line से इसका सीधे टक्कर होने वाला है अब देखना यह है की

कि ग्राहकों को हुंडई i20 ,मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टोयोटा ग्लैंजा ज्यादा पसंद आती है या फिर नई नवेली Altroz Racer इसी के साथ आपको बता दें 7 जून 2024 को इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी तथा इसी दिन इसकी लांचिंग भी की जा रही है टाटा कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए 25 जून तक डिलीवरी भी दे सकती है 

दोस्तों 8 लाख से लेकर 14 लाख के बीच में आप एक भारी भरकम एसयूवी गाड़ी लेना पसंद करेंगे या फिर हाईटेक फीचर्स वाली नई Altroz Racer Edition यह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment