Tata Punch EV बिना पेट्रोल डीजल के Tata की ये कार चलती है 421 किलोमीटर

Tata Punch EV :- दोस्तों आज के समय में हर कोई एक कार रखना चाहता है लेकिन कार रखने से सबसे बड़ी  चिंता होती है कार को मेंटेन रखना मेंटेन रखने का मतलब है उसका रखरखाव उसका खर्चा यदि वह डीजल कार है तो उसके डीजल का खर्चा और यदि वह पेट्रोल कार है तो उसके पेट्रोल का खर्चा साथ ही सर्विसिंग इंश्योरेंस और बहुत सारे खर्चे लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा तकलीफ देती है 

 वह खर्चा है इसके डीजल और पेट्रोल का जी हां दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी कर की जो बिना डीजल बिना पेट्रोल के चलती है ना ही इसमें डीजल डालेगा ना ही पेट्रोल डालेगा ना ही सीएनजी डालेगा तो दोस्तों शुरू करते हैं अब इस पोस्ट को

Tata Punch ev
Tata Punch EV

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं टाटा के नए प्रोडक्ट जिसका नाम है टाटा पांच अब आप सभी के मन में तो तो यह बात आ ही रहा होगा कि टाटा पांच तो पेट्रोल और सीएनजी के Yamaha Rx 100 में आता था तो हम इसको बिना पेट्रोल डीजल या सीएनजी के कैसे चलाएंगे जी हां दोस्तों अब आप इसे बिना पेट्रोल डीजल और सीएनजी के चला सकते हैं क्योंकि अभी रिसेंटली लांच हुई है Tata Punch Ev 

Tata Punch ev
Tata Punch EV

जी हां दोस्तों Tata Punch Ev एक ऐसी व्हीकल है जो की बैटरी से चलती है मतलब बैटरी ऑपरेटेड होती है इसमें इंजन नहीं होता दोस्तों इसमें गियर बॉक्स तो होता है लेकिन इसका कोई इंजन नहीं होता यह एक मोटर पर चलने वाली कार होती है जो की काफी ज्यादा अफॉर्डेबल हो जाती है जी हां दोस्तों पहली बात तो इसका शुरुआती जो कीमत है वह भी काफी सस्ता रखा गया है

जी हां अगर बात करें हम इसके शुरुआती कीमत की तो यह 10 लाख 99 हजार की एक्स शोरूम कीमत में देखने को मिल जाता हैदोस्तों ऑन रोड यह थोड़ा सा महंगा जा सकता है लेकिन थोड़ा सा ही महंगा जैसे अलग-अलग शहरों का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन चार्ज होता है और दोस्तों बात करें इसके के टॉप मॉडल की तो यह 1549000 में तो इसका टॉप मॉडल आ जाता है दोस्तों इसमें फीचर बहुत सारे आ जाते हैं जैसे कि एसी हीटेड सीट 

Tata Punch ev
Tata Punch EV

और सबसे बड़ी जो फीचर है दोस्तों इसकी सेफ्टी जी हां दोस्तों टाटा पांच जब लॉन्च हुई थी तो वह फाइव स्टार सेफ्टी के साथ लांच हुई थी और यह कार भी आपको इसी प्लेटफार्म पर मिलने वाली है यूं कहें हमे सेम वही कार मिलती है

 बस इसमें इंजन की जगह मोटर का इस्तेमाल किया गया हैTata Punch ev कितना देती है :- दोस्तों सबसे पहले आपको मैं यह बता दूं कि Tata Punch Ev में कई सारे ऑप्शन मिलते हैं कई सारे ऑप्शन का मतलब कई सारे वेरिएंट मिलते हैं लेकिन 

खाली दो वेरिएंट मिलते हैं जिसकी हम बात करें तो इसमें सिर्फ और सिर्फ दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है यदि आपकी कम दूरी की आना-जाना है तो आप छोटी बैटरी पैक ले सकते हैं जो की 25 किलोवाट की बैटरी है 

Tata Punch ev
Tata Punch EV

जी हां दोस्तों 25 किलो वाट की बैटरी भी कम नहीं होती दोस्तों इस बैटरी से आपको 80 बीएचपी का पावर मिल सकता है दोस्तों पावर की बात करें तो यह काफी है और अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी क्लेम करती है 315 किलोमीटर एक फुल चार्ज पर दोस्तों 315 किलोमीटर एक बहुत बड़ा रास्ता होता है जो की एक मिडिल क्लास के लिए मेरे हिसाब से बहुत सही डिसीजन हो सकता है 

साथ में ही यदि आपकी लंबी दूरी की आना-जाना है तो आप इसका बड़ा बैट्री पैक वाला वेरिएंट भी ले सकते हैं जो की 35 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है दोस्तों यह तो 35 किलो वाट बैटरी बहुत हो जाती हैसबसे पहले तो इसमें आपको पावर बहुत अच्छी मिलती है इसमें 120 बीएचपी से ज्यादा पावर का इंजन मिलता हैजी हां दोस्तों 120 बीएचपी, यह उतना होता है जितना एक स्कॉर्पियो में पावर आता है 

Tata Punch ev
Tata Punch EV

उतनी पावर जेनरेट करता है और अगर इसके किलोमीटर की बात करें तो यह जो बड़ा पैक वाला है यह 421 किलोमीटर का रेंज कंपनी क्लेम करती है दोस्तों 421 किलोमीटर में यदि यह  सिर्फ 400 किलोमीटर चल जाए तो भी बहुत होता है दोस्तों यूं तो बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से आने वाला फ्यूचर ev की तरफ ही है तो यह आपके लिए एक सही डिसीजन हो सकता है लेकिन हर किसी का कार लेने का एक बजट होता है एक सपना होता है

और एक मतलब होता है तो आप किस मतलब के लिए अपना कर खरीदने जा रहे हैं यह चीज जरूर ध्यान में रखें दोस्तों वैसे टाटा की जो पांच है यह बहुत ही फ्यूचरिस्टिक कार लगती है क्योंकि यह बहुत बजट फ्रेंडली कार हैबजट फ्रेंडली के साथ इसकी लुक बहुत ही एनहांस हो चुकी है तो देखने में भी यह बहुत ही खूबसूरत लगती है दोस्तों एक चीज और बता दो टाटा पांच का अगर कोई सा वेरिएंट आप लेने जाते हैं तो इस पर 2 महीने तक की वेटिंग आपको मिल सकती है

तो इस चीज का आप ध्यान रखें आपको दो महीने पहले बुकिंग करवानी पड़ सकती हैदोस्तों आप कौन सी कार प्रेफर करना चाहेंगे कमेंट में हमें जरूर बताएं आप एक डीजल लवर है या पेट्रोल लवर हैं या फिर आपको भी Tata Punch Ev पसंद है यह चीज कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और अच्छे-अच्छे ब्लॉग पोस्ट लिखते रहें धन्यवाद मित्रों मिलते हैं किसी और ब्लॉग में

Leave a Comment